ब्रेकअप के बाद फेसबुक ड्रामा से बचने के टिप्‍स

जहां एक तरफ फेसबुक जैसे सोशल नेटवर्किंग ने रिश्तों को बनाने और आगे बढाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है वहीं दूसरी तरफ रिश्ता टूटने के बाद फेसबुक आपके लिए मुसीबत भी बन सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
ब्रेकअप के बाद फेसबुक ड्रामा से बचने के टिप्‍स

फेसबुक और अन्य सोशल नेटवर्किंग ने संबंध बनाने के तरीके बदल दिये हैं। एक तरफ जहां फेसबुक जैसे सोशल नेटवर्किंग ने रिश्तों को बनाने और आगे बढाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है वहीं दूसरी तरफ रिश्ता टूटने के बाद फेसबुक आपके लिए मुसीबत भी बन सकता है।


relationship in hindi


अगर आपका ब्रेकअप हो गया है तो कई ऐसे लोग आपसे सहानु‍भूति जतायेंगे जिनको आप जानते नहीं हैं। ब्रेकअप के बाद फेसबुक की प्रोफाइल पर जब आप अपने स्टेटस को सिंगल करते हैं तब आपके दोस्त आपको कई कमेंट करते हैं। कई लोग तो आपसे नजदीकी बढाने की भी सोचते हैं। अगर कोई महिला का ब्रेकअप होता है तो कई प्रकार के लोग उसके प्रोफाइल पर अपना नंबर लिखकर दोस्ती बढाने और बात करने की कोशिश करते हैं।


आपके दिल टूटने की खबर जब सोशल नेटवर्क के माध्यम से सार्वजनिक होती है, तब आपके वाल पर लगातार कई पोस्ट आने शुरू हो जाते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि ब्रेक अप के बाद फेसबुक ड्रामे से कैसे बचें :


लोगों को ब्लॉक करके –

आपके ब्रेकअप के बाद अगर आपको लगे कि आपका कोई दोस्त आपसे लगातार सहानुभूति दिखा रहा है। आपके वाल पर लगातार कमेंट कर रहा है तब उन दोस्तों की एक लिस्ट बनाकर उनको या तो अनफ्रेंड कर दीजिए या फिर उनको ब्लॉक कर दीजिए। फेसबुक पर ब्लॉक करने के बाद आपके वाल पर ऐसे लोग अपने पोस्ट नहीं कर सकते जिनके कमेंट आप नही चाहते हैं। और ऐसे लोगों को भी ब्लॉक कीजिए जिससे आपको लगे कि वह इस मुद्दे को लेकर आपका मजाक बना रहे हैं। ऐसे लोग आपके रिलेशनशिप की खबर को औरों से शेयर करके मजाक उडाते हैं।


प्राइवेसी सेटिंग बदल कर -

ब्रेकअप के बाद फेसबुक ड्रामे से बचने के लिए फेसबुक की प्राइवेसी सेटिंग को बदल दीजिए। अपने वाल के चेंजेज को सार्वजनिक न करके खुद के लिए कर दीजिए। फेसबुक की सेटिंग ऐसी कर दीजिए जिससे कि कोई भी आपके पोस्ट पर कोई मैसेज न कर पाये। प्राइवेसी सेटिंग बदल कर आप फेसबुक ड्रामे से बच सकते हैं। कुछ समय के लिए अपना प्रोफाइल डिएक्टिवेट कर दें।


फेसबुक पर चैट करने से बचें -

फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करने के बाद लोगों से चैट करने से बचें। क्योंकि जब आप ऑनलाइन होंगे तब लोग आपसे कई ऐसे सवाल पूछेंगे जिनसे आपका दिल दुखेगा। ऐसे लोगों और उन सवालों से बचने के लिए चैट करने से बचें। कोशिश यह कीजिए कि जब आप फेसबुक पर लॉग इन करें तो आपका चैट आफलाइन शो करे।


रिश्तों को सार्वजनिक न करें -

जब किसी के रिश्ते में कोई नया आदमी जुड़ता है या प्यार होता है तब आदमी सबसे पहला काम यह करता है कि फेसबुक पर अपने सिंगल स्टेटस को बदलकर इंगेज्ड कर देता है। इससे उसके रिश्ते सार्वजनिक हो जाते हैं। बाद में जब ब्रेक अप होता है तब भी स्टेटस ही बदला जाता है जिससे लोग आपके बारे में जानते हैं और आपका मजाक उडाते हैं। ब्रेक अप या रिलेशन्स की अन्य बातें फेसबुक पर लोगों से शेयर करने से बचें। जब आप अपने रिश्तों को सार्वजनिक नहीं करेंगे तब आपके बारे में किसी को कोई जानकारी नही होगी और ब्रेक अप के बाद किसी भी प्रकार का कोई ड्रामा नही होगा।

ब्रेकअप के बाद आदमी तनावग्रस्त हो जाता है और इस तनाव से बचने के लिए वह सोशल नेटवर्किंग का सहारा लेता है। लेकिन ब्रेकअप की खबर सार्वजनिक होने से लोग या तो सहानुभूति जताते हैं या फिर मजाक उडाते हैं।

इस लेख से संबंधित किसी प्रकार के सवाल या सुझाव के लिए आप यहां पोस्‍ट/कमेंट कर सकते है।

Image Source : Getty

Read More Articles On Relationship in Hindi

Read Next

गर्मियों में रिश्तों को यूं मधुर बनायें

Disclaimer