टाइप 1 डायबिटीज़ के रोगी वज़न कैसे घटाएं

मधुमेह से पीड़ित रोगियों को अकसर वजन बढ़ने से तनाव होने लगता है जो कि उनके लिए हानिकारक है। टाइप 1 डायबिटीज से पीड़ित व्यक्ति के लिए वजन कम करना किसी चुनौती से कम नहीं। लेकिन यह नामुमकिन भी नहीं। आइए जानें टाइप 1 डायबिटीज के रोगी वजन कैसे घटाएं।
  • SHARE
  • FOLLOW
टाइप 1 डायबिटीज़ के रोगी वज़न कैसे घटाएं


type one dibeties ke rogi vajan kaise ghataye

डायबिटीज टाइप 1 के रोगियों के लिए मोटापा बेहद खतरनाक है। ऐसे में उनको जान का जोखिम भी बराबर बना रहता है। इसके साथ ही उनको कई गंभीर बीमारियां होने की आशंका भी बराबर बनी रहती है। टाइप 1 डायबिटीज के मरीजों को अपने वजन को नियंत्रित करने के लिए खास ध्यान देना चाहिए। मधुमेह से पीड़ित रोगियों को अकसर वजन बढ़ने से तनाव होने लगता है जो कि उनके लिए हानिकारक है। टाइप 1 डायबिटीज से पीड़ित व्यक्ति के लिए वजन कम करना किसी चुनौती से कम नहीं। लेकिन यह नामुमकिन भी नहीं। आइए जानें टाइप 1 डायबिटीज के रोगी वजन कैसे घटाएं।

 

  • मधुमेह रोगियों को वजन कम करने के लिए सबसे अपनी खानपान पर ध्यान देने की सलाह दी जाती है। जिससे कैलोरी की मात्रा कम की जा सकें और शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सके।
  • डायबिटीज रोगियों को ऐसे भोजन का सेवन करना चाहिए जिससे उन्हें प्रोटीन, कैल्शियम और अन्य पोषक तत्व तो मिलते रहें लेकिन शुगर लेवल नियंत्रित रहें।
  • टाइप 1 डायबिटीज से पीड़ित मरीजों को कभी वजन अचानक बढ़ने लगता है तो कभी घटने लगता है लेकिन बढ़ता वजन मरीजों के लिए अधिक खतरनाक होता है, ऐसे में प्रतिदिन दिनचर्या में व्यायाम को शामिल करना चाहिए। जिससे आपका वजन नियंत्रित रह सकें।
  • आपका वजन कितना कम हो रहा है, आपका शुगर लेवल कितना है,  इस बात का ध्यान रखने के लिए महीने में दो बार वजन मापना चाहिए और शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए आपको नियमित रूप से रक्त जांच करानी चाहिए।
  • आप एक दिन में बहुत सारी कैलोरी कम ना करें, इससे आपको फायदे के बजाय नुकसान हो सकता है। ऐसे में आप प्रतिदिन थोड़ी-थोड़ी कैलोरी कम करें। इससे आपको बहुत अधिक महसूस भी नहीं होगा और आप आसानी से अपना वजन भी कम कर पाएंगे।
  • वजन नियंत्रित करने के लिए एक बार में बहुत सारा ना खाएं, ना ही बहुत ज्यादा देर तक खाली पेट रहें। बल्कि सही समय पर दवाईयां लें और थोड़ा-थोड़ा हर दो घंटे के अंतराल में खाएं।
  • आप खाने में पनीर,  दही,  टोंड दूध लें लेकिन इसमें चीनी का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें। इसके साथ ही जूस के बजाय फलों को खाएं। सूप लें और अधिक से अधिक पानी पीएं।
  • आप पराठें के बजाय चपाती खाएं लेकिन बिना घी की। सब्जियों में हरी सब्जियों की मात्रा अधिक बढ़ाएं।
  • आप सलाद में ऐसी चीजों को रखें जिनमें शुगर नदारद हो और प्रोटीन, विटामिन अधिक।
  • खाना रात में जल्दी खाएं और खाने के बाद टहलना ना भूलें।
  • दिन में 15-15 मिनट के लिए दो-तीन बार जरूर टहलें और हल्के-फुल्के व्यायाम भी करते रहें।
  • आप किसी अनुभवी डायटीशियन से अपना शुगर फ्री और लो कैलोरीयुक्त डायट प्लान भी बनवा सकते हैं, इससे आपको बहुत फायदा होगा।
  • आप अपने डॉक्टर के संपर्क में लगातार रहें, यदि तमाम कोशिशों के बाद भी आपका वजन नियंत्रण में नहीं आ रहा है तो डॉक्टर से जांच करते रहें।
  • यदि आप अपने डॉक्टर और डायटिशियन के दिशा-निर्देशानुसार चलेंगे तो निश्चित तौर पर आप टाइप 1 डायबिटीज को तो कंट्रोल कर ही लेंगे,साथ ही आपको अपना वजन कम करने में भी आसानी होगी।

Read Next

टाइप 1 मधुमेह को नियंत्रित करने के तरीके

Disclaimer