खुजली की परेशानी दूर कर सकता है कपूर, इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल

Camphor Uses for Skin : स्किन पर खुजली की परेशानी को दूर करने के लिए कपूर फायदेमंद हो सकती है। आइए जानते हैं इस्तेमाल करना का तरीका-  
  • SHARE
  • FOLLOW
खुजली की परेशानी दूर कर सकता है कपूर, इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल


Camphor Use: कपूर का नाम सुनते ही हम सभी के दिमाग में पूजा-पाठ की आता है. लेकिन कपूर न सिर्फ पूजा-पाठ के लिए बल्कि यह स्वास्थ्य के लिहाज से भी कई तरह से उपयोगी हो सकता है। इसकी तेज और तीव्र गंध आपके मस्तिष्क को शांत कर सकता है। इससे स्ट्रेस रिलीज होता है। साथ ही यह शारीरीक रूप से कई तरह से फायदेमंद होती है। खासतौर पर स्किन की परेशानियों के लिए कपूर का इस्तेमाल मुख्य रूप से किया जा सकता है। यह स्किन पर होने वाली खुजली को शांत कर सकता है। खुजली होने पर आप कपूर का कई तरह से यूज कर सकते हैं। आज हम इस लेख में खुजली में कपूर का उपयोग के बारे में जानेंगे। 

खुजली के लिए कपूर के फायदे?

कपूर में एसेंशियल ऑयल मौजूद होते हैं, जो स्किन की खुजली और जलन को शांत कर सकता है। इसमें मौजूद एसेंशियल ऑयल को हमारी स्किन काफी आसानी से सोख लेती है, जो स्किन को ठंडक प्रदान कर सकती है। इससे आप खुजली को शांत कर सकते हैं। साथ ही यह स्किन संबंधी कई परेशानियों को भी दूर कर सकता है। 

खुजली में कपूर का उपयोग

स्किन या फिर बालों में खुजली होने पर कपूर का प्रयोग कई तरह से की जा सकती है। आइए जानते हैं इसके बारे में-

1. कैस्टर ऑयल और कपूर 

स्किन पर खुजली की परेशानी होने पर कैस्टर ऑयल के साथ कपूर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए दो चम्मच अरंडी का तेल लें। इसमें एक से दो कपूर का क्यूब डालकर इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद इस मिश्रण को प्रभावित हिस्से पर लगाएं। करीब 15 मिनट बाद इसे साफ कर लें। आप चाहे तो सोते समय भी इसका यूज कर सकते हैं। इससे खुजली की परेशानी शांत होगी. 

2. बादाम तेल और कपूर 

खुजली की समस्या होने पर कपूर और बादाम का तेल यूज करें। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 कटोरी में दो चम्मच बादाम का तेल और दो से तीन क्यूब कपूर का डालें। दोनों को अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद इसे प्रभावित स्थान पर लगाएं। इससे खुजली की समस्या शांत होगी। इसका इस्तेमाल नहाने से करीब आधे घंटे पहले करें। 

3. नारियल तेल और कपूर 

नारियल तेल और कपूर का इस्तेमाल बालों से लेकर स्किन की खुजली को शांत कर सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी लें। इसमें चार से पांच कपूर के क्यूब डालें। अब इसमें 2 बड़ा चम्मच नारियल का तेल मिक्स करें। इसके बाद इस मिश्रण को खुजली से प्रभावित हिस्से पर लगाएं। इससे खुजली शांत होगी। 

खुजली की परेशानी को कम करने के लिए कपूर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको काफी बेहतर रिजल्ट मिल सकता है। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपको कपूर से एलर्जी की शिकायत है तो एक्सपर्ट की सलाह पर ही इसका इस्तेमाल करें।

 

Read Next

बेकिंग सोडा से जांघों का कालापन कैसे दूर करें, जानें इस्तेमाल का तरीका

Disclaimer