खूबसूरत लहराते बाल किसी भी नारी की सुंदरता में चार-चांद लगा सकते हैं। लेकिन मौसम में बदलाव का असर न सिर्फ आपकी त्वचा पर पड़ता है बल्कि आपके बालों पर भी पड़ता है। ऐसे में बाल चिपचिपे और ऑयली हो जाते हैं। सिर की त्वचा के ज्यादा चिपचिपी होने पर सिर की त्वचा की ग्रथियां उसमें ज्यादा तेल का निर्माण करती हैं। इसके अलावा चिपचिपे बाल होने के कई अन्य कारण जैसे शरीर में हार्मोन संबंधी बदलाव, तनाव आदि भी इसका कारण हो सकता है।
चिपचिपे बालों की समस्या
सिर की त्वचा में चिपचिपेपन से आपके बाल चिपके हुए और बेजान से नजर आते हैं। यह आपके सिर की त्वचा में मौजूद तेल ग्रंथियों या सेबासियस की अति सक्रियता के कारण हो सकता है। इस प्रकार की सिर की त्वचा पर डैन्ड्रफ होने की आशंका अधिक रहती है क्योंकि इस पर प्राकृतिक रूप से मलासेजिया नामक फफूंद (फंगस) उत्पन्न होती है जो डैन्ड्रफ का आम कारण है यह फफूंद(फंगस) ऑयली स्कैल्प पर ही ज्यादा फैलती है। सिर की त्वचा में तेल का अधिक बनना भी दूसरी गंभीर बीमारियों, जैसे एक्जिमा या डर्माटाईटिस को न्यौता देता है। ऑयली स्कैल्प के लिए खासतौर से बने शैम्पू से बालों को धोना फायदेमंद हो सकता है लेकिन किसी कठोर कार्यवाही जैसे कि अधिक कंघी करने आदि से बचें क्योंकि इससे तेल ग्रंथियां उत्तेजित होती हैं। आप कुछ उपायों द्वारा बालों में चिपचिपेपन को कम कर सकते हैं।
सही शैंपू का चुनाव
सबसे पहले तो अगर आकपे बाल ऑयली हैं, तो उन्हें हर एक दिन छोड़ कर धोएं। इसके अलावा ऐसे शैंपू का चुनावा करें जिसमें मॉस्चोराइजर न हो, वरना बाल जल्दी-जल्दी ऑयली होंगे। और अगर आप के बाल ज्यादा चिपचिपे है तो बाल हमेशा ठंडे पानी से धोने चाहिए। सिर की त्वचा में कंडिशनर का प्रयोग न करें।
प्रोटीन से भरपूर डाइट लें
बालों को स्वस्थ और मजबूत बनाने के लिए प्रोटीन से भरपूर डाइट लें। प्रोटीन की कमी से बालों की रंगत फीकी पड़ने लगती है। वे बेजान और चमक रहित हो जाते है। इसलिए अपने आहार में मछली, अंडा, सोयाबीन, दालें और हरी सब्जियां पर्याप्त मात्रा में शामिल करें।
बालों को न छुएं
अपने बालों से खेलना हर लड़की की आम आदत होती है। शायद आप भी यही करती होंगी लेकिन इससे अपके हाथों में मौजूद तेल, बालों में लग जाता है, जिससे वह ग्रीसी हो जाता है। इसलिये अपने बालों को बार-बार छूना बंद कर दें। साथ ही बालों की कंघी को भी साफ रखें।
बाहर निकलने पर बालों को ढके
सूरज और प्रदूषण से बाल बहुत जल्दी खराब होते हैं। धूल-मिट्टी से बाल गंदे और ऑयली हो जाते हैं। इसलिये बालों को सूरज से बचाने के लिये स्कार्फ या टोपी का इस्तेमाल करें।
बालों को कसकर न बांधें
कुछ महिलाओं की आदत होती है कि बाल धोने के बाद, उनके सूखने से पहले ही उन्हें कसकर बांध लेती हैं। ऐसा करने से हल्के गीले बालों में पसीना भी आ जाता है और वे चिपचिपे से लगने लगते हैं। ऐसे में बालों से बदबू भी आने लगती है।
इसके अलावा अगर आपको चिपचिपे बालों की समस्या से बचना हैं तो हमेशा बालों को साफ-सुथरा रखें। खूब सारा पानी पिएं और अपने आहार में हरी सब्जियां लेना न भूलें।
Image Source : Getty
Read More Articles on Hair Care in Hindi