Doctor Verified

Eye Flu: आई फ्लू (कंजंक्टिवाइटिस) कैसे फैलता है? डॉक्टर से जानें

How Eye Flu Spreads: आई फ्लू एक तरह का आई इन्‍फेक्‍शन है। इससे आंख में दर्द और सूजन जैसी समस्‍याएं हो सकती हैं। जानें यह संक्रमण कैसे फैलता है।  
  • SHARE
  • FOLLOW
Eye Flu: आई फ्लू (कंजंक्टिवाइटिस) कैसे फैलता है? डॉक्टर से जानें

Eye Flu Kaise Failta Hai: मौसम में बदलाव के कारण बीमार‍ियां लगातार बढ़ रही हैं। प‍िछले कुछ द‍िनों से आई फ्लू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अगर आपको भी आंख में रेडनेस नजर आए, खुजली हो या आंख से पानी न‍िकले, तो समझ जाएं यह आई फ्लू के लक्षण हैं। आई फ्लू होने पर आंख का सफेद भाग पूरी तरह से गुलाबी या लाल हो जाता है। आई फ्लू होने पर कुछ लोगों को आंख में चुभन और दर्द का एहसास भी होता है। आई फलू फैलने वाला रोग है। यह एक व्‍यक्‍त‍ि से दूसरे व्‍यक्‍त‍ि में फैल सकता है। लेक‍िन आई फ्लू कैसे फैलता है? इस सवाल का जवाब आपको आगे जानने को म‍िलेगा। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।         

आई फ्लू कैसे फैलता है?- How Does Eye Flu Spreads

how eye flu spreads

आई फ्लू कई तरह से फैल सकता है-

1. एयरबोर्न ट्रांसमिशन- Airborne Transmission

एयरबोर्न ट्रांसम‍िशन के कारण आई फ्लू फैल सकता है। जब व्‍यक्‍त‍ि खांसता या छींकता है, तो उसे इन्‍फेक्‍शन हो जाता है। वायरस के ड्रॉपलेट्स हवा में मौजूद होते हैं। जब आप सांस लेते हैं या आंख को छूते हैं, तो आई फ्लू आंख में फैल जाता है। ज‍िन लोगों को रेस्‍प‍िरेटरी इन्‍फेक्‍शन की समस्‍या है उन लोगों से भी आपको दूर रहना चाह‍िए। ऐसे लोगों के पास रहने से एयरबोर्न ट्रांसम‍िशन की आशंका बढ़ जाती है।  

2. सीधा संपर्क बनाना- Direct Contact   

यह संक्रम‍ित व्‍यक्‍त‍ि के सीधे संपर्क में आने से फैलता है। अगर आप संक्रम‍ित व्‍यक्‍त‍ि से हाथ म‍िलाएं, उसके पास जाएं या संक्रम‍ित व्‍यक्‍त‍ि की आंखों को छू लें, तो आई फ्लू आपकी आंख में भी फैल सकता है।    

3. इंडायरेक्‍ट कॉन्‍टैक्‍ट- Indirect Contact

आई फ्लू के ल‍िए ज‍िम्‍मेदार वायरस और बैक्‍टीर‍िया क‍िसी वस्‍तु के माध्‍यम से फैल सकता है। उदाहरण के ल‍िए अगर आप संक्रम‍ित व्‍यक्‍त‍ि का चश्‍मा या गॉगल्‍स पहन लें, तो आई फ्लू हो सकता है। संक्रम‍ित व्‍यक्‍त‍ि का रुमाल या अन्‍य वस्‍तुओं को छूने के कारण भी इन्‍फेक्‍शन फैल सकता है।       

4. दूष‍ित पानी- Contaminated Water

आई फ्लू फैलने का एक जर‍िया पानी भी है। दूष‍ित पानी के कारण आई फ्लू एक आंख से दूसरी में फैलता है। तालाब या स्‍वि‍म‍िंग पूल में दूष‍ित पानी के संपर्क में आने से इन्‍फेक्‍शन फैलता है। पानी में मौजूद बैक्‍टीर‍िया और सूक्ष्‍म जीवों के कारण यह इन्‍फेक्‍शन फैलता है।   

5. मां से नवजात शि‍शु में फैलता है इन्‍फेक्‍शन- Mother-to-Newborn Infection

कुछ मामलों में नवजात श‍िशु को भी आई फ्लू की समस्‍या हो सकती है। यह इन्‍फेक्‍शन श‍िशु को उसकी मां से होता है। नवजात श‍िशु की आंख लाल होने पर तुरंत उसे डॉक्‍टर के पास लेकर जाएं। ऐसा न करने से स्‍थ‍ित‍ि गंभीर हो सकती है।  

इसे भी पढ़ें- Eye Flu: आई फ्लू क्या है? जानें इसके लक्षण, कारण, बचाव और इलाज  

आई फ्लू से बचने के ल‍िए क्‍या करें?- Eye Flu Prevention Tips 

आई फ्लू से बचने के ल‍िए कुछ आसान ट‍िप्‍स की मदद ले सकते हैं- 

  •  जब भी आपको या क‍िसी आस-पास वाले व्‍यक्‍त‍ि को छींक आए या खांसी आए, तो मुंह को ट‍िशू या कोहनी से ढक लेना चाह‍िए। इसके बाद ट‍िशू को ड‍िस्‍पोज कर दें और हाथों को साबुन और पानी की मदद से अच्‍छी तरह से साफ कर लें।  
  • अपना न‍िजी सामान दूसरों के साथ शेयर नहीं करना चाह‍िए। जैसे- तौल‍िया, कॉस्‍मेट‍िक्‍स और चश्‍मा आद‍ि। 
  • अपने आस-पास सफाई रखें और वस्‍तुओं को वाइप्‍स और क्‍लीज‍िंग स्‍प्रे की मदद से साफ करते रहें।  
  • घर में क‍िसी को आई फ्लू है, तो उस व्‍यक्‍त‍ि से दूर रहें। आंख में खुजली या संक्रमण के लक्षण महसूस होते ही डॉक्‍टर से सलाह लें। वह आपको आई ड्रॉप्‍स का इस्‍तेमाल करने की सलाह दे सकते हैं।   

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।  

Read Next

कहीं गर्दन, कंधे और पीठ में तेज दर्द का कारण आपकी ब्रा तो नहीं? डॉक्टर से जानें क्या है ब्रा स्ट्रैप सिंड्रोम

Disclaimer