Doctor Verified

शरीर में कैंसर कैसे फैलता है? डॉक्‍टर से जानें कैंसर से जुड़ी 5 जरूरी बातें

शरीर में कैंसर कैसे फैलता है और इसके क‍ितने स्‍टेज होते हैं?  जानते हैं आगे इस लेख से 
  • SHARE
  • FOLLOW
शरीर में कैंसर कैसे फैलता है? डॉक्‍टर से जानें कैंसर से जुड़ी 5 जरूरी बातें

कैंसर एक जानलेवा बीमारी है। इसके लक्षणों का पता ज‍ितना जल्‍दी लगे उतना जल्‍दी इलाज शुरू क‍िया जा सकता है। अगर आपको कैंसर की पुष्‍ट‍ि हुई है तो क‍िसी तरह के घरेलू इलाज पर पड़कर देरी करने के बजाय डॉक्‍टर से इलाज करवाएं। समय बढ़ने के साथ कैंसर के स्‍टेज बढ़ने लगते हैं और आख‍िरी स्‍टेज तक आने के साथ इलाज का असर भी कम हो जाता है और व्‍यक्‍त‍ि की जान खतरे में पड़ सकती है। इस लेख में हम जानेंगे क‍ि आख‍िर कैंसर शरीर में फैलता कैसे हैं और कैंसर से जुड़े अन्‍य सवालों के जवाब। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की। 

cancer in hindi

 image source: ucl.ac.uk

1. शरीर में कैंसर कैसे फैलता है? (How cancer can spread)

  • शरीर के एक ह‍िस्‍से में होने वाले कैंसर को प्राइमरी कैंसर कहते हैं, शरीर के दूसरे ह‍िस्‍से में जब कैंसर फैल जाता है तो उसे सेकेंडरी या ट्यूमर मैटास्टेटिक कहा जाता है। 
  • शरीर में कैंसर खून से भी फैल सकता है, इसे हीमेटोजिनस स्प्रैड कहते हैं। कैंसर के सैल्‍स प्राइमरी ट्यूमर से न‍िकलकर खून में आ जाती हैं और खून से शरीर के दूसरे ह‍िस्‍से में पहुंच जाती हैं। 
  • लिम्फेटिक सिस्टम के जर‍िए भी कैंसर फैल सकता है। लिम्फेटिक सिस्टम ट‍िशूज का एक ग्रुप है जो कोश‍िकाओं को स्‍टोर करके रखता है। 
  • डायरेक्ट एक्सटेंशन या इंवेजन के जर‍िए भी कैंसर अन्‍य अंगों में फैल सकता है। 

2. क्या कैंसर छूने से फैलता है? (Cancer is not contagious)

नहीं ऐसा नहीं है। क‍िसी एक व्‍यक्‍त‍ि से दूसरे व्‍यक्‍त‍ि को छूने से कैंसर नहीं फैलता। ऐसा केवल ऑर्गन या ट‍िशू ट्रांसप्‍लांट के केस में ही हो सकता है। कई बार कैंसर शरीर के एक से ज्‍यादा ह‍िस्‍से में मौजूद होता है। ज्‍यादातर ऐसे केस में एक ही टाइप का कैंसर शरीर के अलग-अलग भाग में मौजूद होता है पर सवाल उठता है क‍ि कैंसर (cancer in hindi) फैलता कैसे है? दरअसल कैंसर पहले क‍िसी एक अंग में ही होता है फ‍िर समय बढ़ने के साथ और इलाज के अभाव में वो शरीर के बाक‍ि अंगों में ग्रो करने लगता है। कैंसर के सैल्‍स शरीर के क‍िसी भी ह‍िस्‍से में ग्रो कर सकते हैं। ज्‍यादातर ये सैल्‍स हड्डी, लीवर या फेफड़ों में फैलते हैं।

इसे भी पढ़ें- डायब‍िटीज के साथ कैंसर हो जाए तो ऐसे रखें सेहत का ख्याल, एक्सपर्ट से जानें 5 टिप्स

3. शरीर में कैसे होती है कैंसर की शुरुआत? 

cancer treatment

image source: technologynetworks

कैंसर पैदा करने वाले पदार्थ को कार्स‍िनोजेन कहा जाता है। ये कार्स‍िनोजोन कुछ भी माना जा सकता है जैसे वायरस, तंबाकू, वातावरण आद‍ि। अनुवांशि‍क कारण के चलते भी कैंसर हो सकता है। ज‍िन लोगों में रोग प्रत‍िरोधक क्षमता कमजोर होती है उनमें कार्स‍िनोजोन के असर से कैंसर के सैल्‍स बनने लगते हैं। कोश‍िका में रसायन, तंबाकू, अनुवांश‍िक कारण, वायरस के तत्‍व म‍िल जाते हैं और कैंसर ग्रो करने लगता है।  

4. क्या कैंसर सर्जरी या बायोप्सी के कारण फैल सकता है? (Cancer in hindi)

इसकी संभावना होती है क‍ि सर्जरी से कैंसर दूसरे भागों में फैल जाए। इसके ल‍िए डॉक्‍टर कई कदम उठाते हैं जो इलाज में शाम‍िल होता है। कैंसर के इलाज की बात करें तो उसके स्‍टेज के मुताब‍िक इलाज तय क‍िया जाता है। ज‍ितने कम स्‍टेज पर कैंसर का पता चलेगा उतना जल्‍दी इलाज शुरू क‍िया जा सकता है। हर स्‍टेज के बढ़ने के साथ र‍िस्‍क बढ़ जाता है। स्‍टेज का पता लगने से डॉक्‍टर तय कर पाते हैं क‍ि सर्जरी करनी है या कीमोथेरेपी की जरूरत है। 

इसे भी पढ़ें- कैंसर में होने वाले कमर दर्द से छुटकारा कैसे पाएं? जानें 5 आसान उपाय 

5. कैंसर के क‍ितने स्‍टेज होते हैं? (Cancer stages in hindi)

कैसर के 4 मुख्‍य स्‍टेज माने जाते हैं- 

  • जब कैंसर क‍िसी एक जगह पर मौजूद रहता है तो उसे पहली स्‍टेज (first stage cancer) माना जाता है। 
  • जब कैंसर पहली स्‍टेज से बड़ा होता है पर फैलता नहीं है तो वो दूसरी स्‍टेज मानी जाती है।  
  • कैंसर की तीसरी स्‍टेज में कैंसर, उस खास अंग के अलावा आसपास के ह‍िस्‍से में फैल सकता है।
  • चौथ‍े स्‍टेज में कैंसर शरीर के अन्‍य भागों में फैल जाता है, इस स्‍टेज पर इलाज से बीमारी को रोकना बेहद मुश्‍क‍िल होता है। 

अगर आपको कैंसर के लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत डॉक्‍टर को द‍िखाएं, कैंसर को पूरी तरह से खत्‍म नहीं क‍िया जा सकता पर सही इलाज, डाइट, एक्‍सरसाइज और दवाओं की मदद से कैंसर को बढ़ने से रोका जा सकता है।  

main image source: timesofisrael.com

Read Next

कोलोरेक्टल कैंसर के लिए ये 6 कारण हो सकते हैं जिम्मेदार, समय रहते पहचानें लक्षण और बरतें सावधानी

Disclaimer