डायबिटिक्स कैसे निपटें चीनी की लालसा से

आपको डायबिटीज है, लेकिन आप चीनी खाने की अपनी लालसा को रोक नहीं पा रहे। अगर आपके लिए अचानक मीठा छोड़ना संभव नहीं, तो धीरे-धीरे उससे निजात पाने के तरीके आजमायें। याद र‍खें अंत में आपको उससे निजात पानी ही है।
  • SHARE
  • FOLLOW
डायबिटिक्स कैसे निपटें चीनी की लालसा से

डा‍यबिटीज के किसी मरीज के लिए चीनी की अपनी चाहत को काबू करना बेहद मुश्किल होता है। इनसुलिन के स्तर को सामान्य बनाये रखने के लिए डायबिटिक्स को चीनी पूरी तरह छोड़ देनी चाहिये। लेकिन, यह काम कितना मुश्‍किल है यह तो वही जानता है। हालांकि, चीनी की चाहत के सामने हथियार डालना पूरी तरह गलत है, लेकिन धीरे-धीरे इनसे पार पाना आसान तरीका है। आइए जानते हैं कैसे ऐसा किया जा सकता है-

अपने भोजन में खुद बढ़ायें मिठास

भूख की अपने लालच को काबू करने का एक तरीका यह भी है कि आप अपने भोजन में मिठा खुद बढ़ायें। खाने-पीने का सामान खरीदते समय आप सामान्य दही या बिना किसी फ्लेवर का ओटमील खरीदें और फिर खाते समय इसमें थोड़ी चीनी मिलायें। फ्लेवर भोजन में काफी शर्करा पहले से मिलायी जाती है, इसलिए इससे आपको अध‍िक नुकसान होने का खतरा होता है। इतना ही नहीं, जब आप स्वयं चीनी मिलाते हैं, तो बहुत संभव है कि आप इसमें कंपनी से कम चीनी ही मिलायेंगे।

रेसिपी में चीनी कम डालें

केक और कुकीज बाहर से खरीदने के बजाय घर पर ही बनायें। घर पर इन उत्पादों को बनाते समय उनमें चीनी की मात्रा कम कर दें। इससे आप उसे डायबिटिक फ्रेंडली बना सकते हैं। उदाहरण के लिए, अगर केक बनाते समय दो कप चीनी की जरूरत होती है, तो उसमें एक या डेढ कप चीनी ही डालें। इसके साथ ही अपने मीठे का स्वाद बढ़ाने के लिए उसमें दालचीनी भी मिला सकते हैं।

sugar carving in hindi

आधा ही खायें

अगर आपके लिए मीठा और डेजर्ट खाना बहुत मुश्‍किल है, तो आप मात्रा कम कर दें। आप सामान्य रूप से जितना मीठा खाते हैं, उसका आधा ही खायें। समय के साथ-साथ इस मात्रा को कम करते जाएं।


डेजर्ट में सिर्फ मीठा ही क्यों

शोध में यह साबित हुआ है कि मीठा खाने से आपके रक्त में शर्करा की मात्रा बढ़ जाती है, लेकिन यदि आप स्वस्थ आहार के साथ मीठा खायें, तो इसका आपकी सेहत पर उतना बुरा असर नहीं पड़ता। यदि आप शर्करा खाने की अपनी लालसा को काबू करना चाहते हैं, तो भोजन के बाद एक टॉफी खा लें, बजाय कि किसी भारी डेजर्ट के।

हर बाइट का स्वाद लें

कितनी बार आप बिना कुछ सोचे समझे पूरी पेस्ट्री गटक जाते हैं। अगर आप डायबिटीज का इलाज करवा रहे हैं, तो आप आहार ऐसे नहीं खा सकते। तो, इसलिए आपको हर बाइट का आनंद लेना चाहिये। धीरे-धीरे खायें और फ्लेवर का पूरा आनंद लें। ऐसा करके आप मीठे का पूरा आनंद उठा पायेंगे और ओवरईटिंग से भी बचेंगे।


शुगर फ्री गम

जब कभी आपको अहसास हो कि आप मीठा खाने की अपनी लालसा को काबू नहीं कर पा रहे हैं, तो शुगर फ्री च्युइंग गम का एक टुकड़ा मुंह में डाल लें। अपने मुंह चलाते रहिये और आपकी लालसा खुद ही शांत हो जाएगी। शोध यह भी प्रमाणित करते हैं च्युइंग गम चबाने से भोजन की लालसा भी कम होती है।

 

eat less sugar

क्या खायें है जरूरी

आपको कई बार मात्रा के साथ-साथ गुणवत्ता पर ध्यान देना पड़ता है। याद रखें डॉर्क चॉकलेट का एक टुकड़ा, पूरी मिल्क चॉकलेट से अध‍िक फायदेमंद होता है।

मीठे से ज्यादा कुदरती उपाय

कई लोग भोजन के बाद मीठा खाये बिना रह ही नहीं पाते। तो, अगर आपको भी ऐसी ही आदत है, तो फल जैसे चीनी के स्वस्थ विकल्प तलाशें। आइसक्रीम का स्कूप खाने से अच्छा है कि आप एक कटोरा फलों का खाएं। इसके साथ ही फलों में फाइबर होता है, जो शरीर में शर्करा के अवशोषण की प्रक्रिया को भी धीमा करता है। इसके साथ ही आप शहद को भी चीनी के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें विटामिन और मिनरल भरपूर मात्रा में होता है।


याद रखिये अपने आहार से धीरे-धीरे मीठा कम करना एक प्रक्रिया भर है, इस पर चलते हुए आपको चीनी से मुक्ति पानी है। आपको इसी पर टिके ही नहीं रहना है। अगर आपको डायबिटीज है, तो चीनी आपकी सबसे बड़ी दुश्मन है और इससे जितनी जल्द हो सके छुटकारा पाना बेहतर है।

 

Image Courtesy- Getty Images

 

Read More Articles on Diabetes in Hindi

Read Next

अनेक बीमारियों की जड़ है डायबिटिज

Disclaimer