त्योहार के इस सीजन में तुरंत चाहिए चेहरे पर निखार? त्वचा पर लगाएं ये होममेड उबटन

त्योहारों के सीजन में स्किन केयर करने और निखरी त्वचा पाने के लिए आप घर पर तैयार इस उबटन का इस्तेमाल कर सकते हैं।   
  • SHARE
  • FOLLOW
त्योहार के इस सीजन में तुरंत चाहिए चेहरे पर निखार? त्वचा पर लगाएं ये होममेड उबटन


त्योहारों का सीजन आते ही जीवन में खुशियों का भी आगमन शुरू हो गया है। ऐसे में घर की साफ-सफाई, घर के कामों के लिए भागदौड़ करने, मार्केट में शॉपिंग करने में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि अपनी त्वचा की देखभाल के लिए बिल्कुल समय नहीं निकाल पाते हैं। इस आर्टिकल के जरिए आज हम आपको एक ऐसे होममेड उबटन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से न सिर्फ आपके चेहरे का निखार बढ़ेगा, बल्कि स्किन से जुड़ी कई समस्याएं भी दूर होंगी। इंस्टाग्राम पर श्रद्धा मोहन पाटिल ने अपने अकाउंट पर इस होममेड उबटन की रेसिपी भी शेयर की है, आइए जानते हैं इसे बनाने की तरीका और त्वचा के लिए इसके फायदों के बारे में। 

उबटन बनाने की रेसिपी 

सामग्री

  • चंदन पाउडर - 1 चम्मच
  • गुलाब पाउडर - 1 चम्मच
  • नीम पाउडर - 1 चम्मच
  • मुल्तानी मिट्टी - 1 चम्मच
  • चुकंदर पाउडर - 1 चम्मच
  • दूध - आवश्यकतानुसार
  • गुलाब जल - 2 चम्मच 
Ubtan For Glowing Skin

उबटन इस्तेमाल करने का तरीका

ऊपर बताई सभी सामग्री को एक बाउल में मिक्स करके उबटन तैयार कर लें और फिर अपने चेहरे और शरीर पर 15 मिनट के लिए लगाकर धो लें।  

उबटन लगाने के फायदे - Skin Benefits of Ubtan in Hindi

    • त्वचा और शरीर के पिंपल्स को कम करने में फायदेमंद
    • त्वचा से टैन कम करने में असरदार
    • शरीर और त्वचा के काले धब्बों और झुर्रियों को कम करने में मददगार
 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Shraddha Mohan Patil (@beauty.and.diy06)

त्वचा के लिए उबटन में मौजूद सामग्री के फायदे -  

  • गुलाब एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है और स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद कर सकता है। इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा का रंग प्राकृतिक रूप से चमकता है। 
  • चंदन पाउडर (Sandalwood Powder)अपने शीतलन और सुखदायक गुणों के लिए जाना जाता है, जो त्वचा में होने वाली जलन और सूजन को कम करने में मदद कर सकता है। 
  • मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti)ऑयली स्किन को कंट्रोल करने और त्वचा की गहराई तक सफाई करने में मदद करता है। 
    • नीम (Neem) में जीवाणुरोधी गुण मौजूद होते हैं जो पिंपल्स से निपटने और त्वचा को साफ करने में मदद कर सकते हैं। यह चेहरे के दाग-धब्बों को कम करने में भी मदद करता है।
    • चुकंदर (Beetroot Powder)विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो स्वस्थ त्वचा को बढ़ावा देता है, जिससे आपकी स्किन नेचुरली चमकती है। 
    • गुलाब जल (Rose Water) त्वचा पर सुखदायक और टोनिंग प्रभाव डालता है। यह स्किन के पीएच को संतुलित करने और ताजगी का एहसास प्रदान करने में मदद कर सकता है।
    • दूध (Milk) में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा को एक्सफोलिएट और मॉइस्चराइज करने में मदद कर सकता है, जिससे चेहरा मुलायम हो जाता है। 

एक साथ इन चीजों को मिलाकर त्वचा पर लगाने से आपकी स्किन साफ होती है, चेहरे को एक्सफोलिएट करने में मदद मिलती है, जिससे चेहरे की चमक बढ़ती है।  लेकिन इस उबटन का इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें, ताकि किसी भी समाग्री से होने वाली एलर्जी या साइड इफेक्ट से आपकी स्किन सुरक्षित रह सके। 

Image Credit: Freepik

Read Next

त्वचा की कई समस्याएं दूर करता लाल मसूर दाल से बना प्राकृतिक स्क्रब, जानें इसे बनाने और लगाने का तरीका

Disclaimer