घर बैठे ऐसे करें हर्बल फेशियल, चमक उठेगी त्वचा

पूजा की अगले महीने शादी होने वाली थी. जिसके लिए वो जोरों-शोरों से तैयारियों में लगी हुई थी.
  • SHARE
  • FOLLOW
घर बैठे ऐसे करें हर्बल फेशियल, चमक उठेगी त्वचा


पूजा की अगले महीने शादी होने वाली थी. जिसके लिए वो जोरों-शोरों से तैयारियों में लगी हुई थी. अपने चेहरे को दमकाने के लिए पूजा एक महीने पहले से ही पार्लर में फेशियल करवा रही थी, लेकिन शादी के एक हफ्ते पहले पूजा के चेहरे पर एलर्जी होने लगी. उसके चेहरे पर दाने निकल आए. फेशियल करवाना उसके लिए भारी पड़ गया था.दरअसल, फेशियल में जिन केमिकलयुक्त प्रॉडक्ट का इस्तेमाल किया गया था, पूजा के चेहरे पर उसका असर पड़ा था.

कभी-कभी जिंदगी में ऐसा भी होता है कि जब हम सबसे खूबसूरत दिखना चाहते हैं, तभी किसी गलती की वजह से हमारी उम्मीदों पर पानी फिर जाता है. असल, में चेहरे पर कुछ भी इस्तेमाल करने से पहले अपनी स्किन टाइप और प्रॉडक्ट के बारे में जान लेना बेहद जरूरी होता है. आजकल हर किसी प्रॉडक्ट में केमिकल है, जिससे बचने के लिए प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए. आज हम आपको बता रहे हैं हर्बल फेशियल करने का आसान तरीका.

चेहरे को ठंडे पानी से धो लें

हर्बल फेशियल करने के लिए सबसे जरूरी है कि आप चेहरे की अच्छी तरह सफाई करें. ठंडे पानी से चेहरे को साफ करें.

फेस क्लीजिंग

टेबलस्पून चावल के आटे में दही मिलाकर पेस्ट बनाएं एवं चेहरे एवं गर्दन पर अच्छी तरह मलें. फिर चेहरा धोकर साफ तौलिए से थपथपाकर पोछ लें.

फेस मसाज

मसाज करने के लिए कुछ बूंद बादाम का तेल मलाई में डालें. इसे चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं और धीरे-धीरे मसाज करें. मालिश हमेशा हल्के हाथ से नीचे से ऊपर की ओर तथा गोल-गोल घुमाते हुए करें. इस क्रिया से रक्तसंचार बढ़ेगा.

हर्बल स्टीम

एक बर्तन में पानी उबालकर थोड़ी नीम की पत्तियां डाल दें. अब तौलिए को सिर पर रखकर तौलिए से तपेली ढंकते हुए 5-7 मिनट भाप लें. फिर ब्लैकहेड रिमूवर की सहायता से ब्लैकहेड निकालें. अब तौलिए से चेहरा पोंछकर फेसपैक लगाएं.

घर में बनाएं फेसपैक

  • अगर आपकी स्कीन रूखी यानि ड्राई है तो आप 2 टेबलस्पून मसूर दाल के आटे में थोड़ा-सा जैतून का तेल एवं ग्लिसरीन मिलाकर लगाएं.
  • नार्मल स्कीन के लिए 1 चम्मच ऑरेंज पील पाउडर में गुलाब जल मिलाकर लगाएं.
  • तैलीय यानि ऑयली स्कीन के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में आधा चम्मच गुलाब जल और शहद मिलाकर लगाएं.  

 ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Beauty In Hindi

 

Read Next

चेहरे पर Instant ग्लो लाता है मूली का ऐसा फेस मास्क

Disclaimer