मुंह के छालों और दर्द से तुरंत राहत दिलाएंगे ये 10 घरेलू उपचार, आजमाएं

मुंह के तकलीफदायक छालों में राहत पाने के लिए आप अपनी रसोई में रखी इन चीजों को इस्‍तेमाल में ला सकते हैं। जिससे आपके मुंह में आने वाले छालों के दर्द को कम कर, इस समस्‍या को दूर किया जा सकता हैैै।    
  • SHARE
  • FOLLOW
मुंह के छालों और दर्द से तुरंत राहत दिलाएंगे ये 10 घरेलू उपचार, आजमाएं


अधिकतर लोगों के मुंह में छाले पेट ठीक ढंग से साफ न होने और अन्‍य कई कारणों की वजह से होते हैं। यदि मुंह में छाले आ जाएं, तो आपका खाना-पीना व बोलना-बतियाना भी कई बार मुश्किल हो जाता है। कई बार तो मुंह के छाले इस कदर परेशान करते हैं कि मिर्च-मसाले वाला खाना तो दूर पानी तक पीने में दिक्‍कत होने लगती है। मुंह के छाले कई बार लम्‍बे समय तक ठीक नहीं होते और वह इतने तकलीफदेय होते हैं कि आपको इस दर्द के कारण भूखा ही सोना पड़ जाता है। छालों के लिए बाजार में कई दवा भी मौजूद हैं लेकिन कभी उनका असर पड़ता है, तो कभी नहीं। यदि कभी आप भी मुंह के छालों से परेशान हो और दवा काम न करे, तो अपनी रसोई में मौजूद इन चीजों को इस्‍तेमाल में लाएं। यह घरेलू नुस्‍खे आपके छालों की समस्‍या में राहत पहुंचाने में मददगार हैं।       

मुंह के छालों के लिए घरेलू नुस्‍खे

1. एक तोला हल्दी को एक लीटर पानी में उबालें। पानी ठंडा होने पर दिन में दो बार गरारे करें। दो दिन में छाले ठीक हो जाएंगे। उबालना नहीं चाहते, तो हल्दी को पानी में डालकर कुछ देर रखें, फिर इस पानी को छानकर कुल्ला करने से मुंह के छाले खत्म हो जाते हैं।

2. जामुन के कोमल पत्तों को पीसकर, पानी में मिलाकर कुल्ला करने से छाले दूर हो जाते हैं।

3. ग्लिसरीन में भुनी हुई फिटकरी मिलाकर रुई की सहायता से छालों पर लगाएं और लार टपकने दें, इससे छाले चले जाएंगे।

4. शुद्ध घी का इंतजाम करें और रात को सोते समय छालों पर लगा लें। आमतौर पर रातभर में छाले ठीक हो जाएंगे।

5. पीपल की छाल और पत्तों को पीसकर छालों पर लगाने से छाले नष्ट हो जाएंगे।

इसे भी पढें: मुंह के छालों को चुटकियों में दूर कर राहत दिलाते हैं ये आसान घरेलू उपाय

6. अमरूद की दो-तीन पत्तियों को कत्था मिलाकर खूब चबाने से भयंकर से भयंकर छाले ठीक हो जाते हैं।

7. चमेली के पत्तों को चबाकर थूकने से भी इसमें आराम मिलता है।

8. सुबह उठने के साथ और रात को सोने के समय छाछ का कुल्ला करें, आराम मिलेगा।

9. कत्थे को गाढ़ा घोलकर छालों पर लगाने से आराम मिलता हैं।

10. 50 ग्राम घी आग पर गर्म करें और उसमें 6 ग्राम कपूर डालकर आग पर उतार लें। उस घी को मुंह में लगाने से छाले बहुत जल्दी ठीक हो जाते हैं।

 

Read More Articles On Home Remedies In Hindi

Read Next

सर्दी-खांसी, घाव को भरने में मदद करता है शहद, जानें इससे जुड़ें 5 अन्य फायदे

Disclaimer