जलने पर तुरंत राहत पाने के लिए आजमाएं ये 5 घरेलू उपाय

Home Remedies for Burns: यदि किसी गर्म वस्तु से त्वचा जल जाए, तो राहत पाने के लिए आप इन घरेलू नुस्खों को आजमा सकते हैं।

Priya Mishra
Written by: Priya MishraUpdated at: May 21, 2023 13:00 IST
जलने पर तुरंत राहत पाने के लिए आजमाएं ये 5 घरेलू उपाय

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Home Remedies for Burns In Hindi: घर में काम करते समय अक्सर जल्दबाजी में लोग जल जाते हैं। कभी किचन में गर्म दूध या कॉफी त्वचा पर गिर जाती है, तो कभी गर्म प्रेस त्वचा से छू जाती है। त्वचा पर कोई गर्म पदार्थ गिरने से व्यक्ति को असहनीय दर्द और जलन का अनुभव होता है। कई बार जल जाने पर त्वचा पर फफोले हो जाते हैं, जिससे तकलीफ कई गुना बढ़ जाती है। स्किन जलने पर व्यक्ति को समझ नहीं आता है कि राहत पाने के लिए क्या करे? ऐसे में आप कुछ घरेलू उपायों की मदद से जली हुई त्वचा का उपचार कर सकते हैं। आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ घरेलू नुस्खे बता रहे हैं, जिनके प्रयोग से आपको जलन से राहत मिलेगी और त्वचा पर फफोले भी नहीं होंगे।

जलने पर तुरंत राहत पाने के लिए घरेलू उपाय - Home Remedies for Burns In Hindi

तुलसी

तुलसी औषधीय गुणों से भरपूर होती है। तुलसी के पत्तों का प्रयोग कई तरह की समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। जली हुई जगह पर तुरंत राहत पाने के लिए तुलसी के पत्तों का रस लगाएं। इसको लगाने से जलन कम होगी और संक्रमण को रोकने में भी मदद मिलेगी।

एलोवेरा 

त्वचा की जलन को दूर करने में एलोवेरा काफी लाभकारी है। इसमें एंटी-इन्फ्लेमेटरी और सूदिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। यह घाव को तेजी से भरने में मदद करता है और त्वचा को ठंडक पहुंचाता है। त्वचा जल जाने पर आप प्रभावित स्थान पर तुरंत एलोवेरा जेल लगा लें। इससे आपको काफी राहत मिलेगी। 

Jalne-Ke-Gharelu-Upay

आलू 

अगर त्वचा जल गई है और बहुत जलन हो रही है, तो आप आलू का इस्तेमाल कर सकते है। आलू में एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो जलन को कम करने में मदद करते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए आप आलू को पीसकर उसका पेस्ट प्रभावित स्थान पर लगाएं। ऐसा करने से जलन कम हो जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: First aid for burns: खाना बनाते हुए या दूध उबालते हुए जलने पर करें ये 1 काम, दर्द और जलन होगी दूर

शहद

त्वचा की जलन शांत करने में शहद काफी प्रभावी होता है। शहद में एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो त्वचा को हील करने में मदद करते हैं। यदि आपकी स्किन जल जाए, तो प्रभावित हिस्से पर शहद लगा लें। ऐसा करने से तुरंत जलन कम हो जाएगी और त्वचा पर छाले भी नहीं होंगे।

नारियल का तेल

जल जाने पर नारियल का तेल भी एक कारगर घरेलू उपचार है। जले हुए स्थान पर नारियल का तेल लगाने से जलन और दर्द से राहत मिलेगी। साथ ही, त्वचा पर दाग भी नहीं पड़ता है। 

इसे भी पढ़ें: खाना बनाते समय अगर हाथ जल जाए तो जल्दबाजी में कभी न करें ये 5 गलतियां, जानें क्यों?

स्किन जल जाने पर तुरंत राहत पाने के लिए आप इन घरेलू नुस्खों को आजमा सकते हैं। हालांकि, अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा जल गई है या बहुत ज्यादा जलन महसूस हो रही है, तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।

Disclaimer