
First aid for burns: खाना बनाते समय या फिर कुछ उबालते हुए जलना बहुत आम है और ऐसा अधिकतर लोगों के साथ होता भी है। ऐसा होने पर बहुत दर्द भी होता है और तो और आपको स्किन इंफेक्शन भी हो सकता है। जब भी आप जलते हैं या आपको तेज दर्द महसूस होता है तो यह संकेत है कि आपकी त्वचा को घाव भरने और घाव भरने की प्रक्रिया की जरूरत है। अगर किसी दुर्घटनावश किचन या रसोईघर में आपके साथ ऐसा होता है को आपको अपनी त्वचा को सुरक्षित रखने के लिए कुछ चीजें करने की जरूरत है क्योंकि अगर समय रहते इसका उपचार न किया जाए तो जले हुए हिस्से पर आपको फफोले या तेज जलन भी हो सकती है। हम आपको ऐसा आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप जलने पर खुद को ठीक रख सकते हैं और दर्द व जलन से बच सकते हैं।
किचन में खाना पकाते समय जलने पर क्या करें?
जलने वाले हिस्से पर ठंडा पानी लगाए
कभी भी किसी भी स्थिति में जलने पर आपको सबसे पहले प्रभावित हिस्से को ठंडे पानी में डालना चाहिए। यह जलन को रोकने में मदद करेगा। हमारा पहला काम होना चाहिए कि हम जले हुए हिस्से को ठंडा रखें और किसी ऐसी चीज का प्रयोग न करें, जो उस हिस्से को और ज्यादा प्रभावित करे। जलने से हुए नुकसान को ठीक करने का उपाय है उस जगह को ठंडा रखना। आप प्रभावित हिस्से को ठंडे पानी में रखने के बजाए उस पर आइस पैक भी रख सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः वजन घटाने से लेकर मुंह की कई बीमारियों को दूर करता है गुड़ के साथ गर्म पानी पीना, दूर होती हैं ये 6 समस्याएं
जलने पर नहीं बांधे कोई कपड़ा
अगर आपका हाथ या पैर जल गया है तो आप अपने पहनें हुए कपड़े को तुरंत उतार दे और उस जगह पर कोई कपड़ा न लगने दें। ऐसा करने से जलन की तीव्रता को कम किया जा सकता है और फिर देखें कि आपको क्या करना है।
जलने की गंभीरता को पहचानें
कपड़ा हटा देने के बाद जलने की गंभीरता को पहचानें। देखें कि जिस जगह पर आपको जला है आपको उसके लिए किसी डॉक्टर की जरूरत है या फिर आप घर पर उसे ठीक कर सकते हैं। अगर जलने से प्रभावित हिस्सा लाल हो गया और वहां खुजली हो रही है लेकिन छाला नहीं पड़ा है तो आपको ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। आप दवाई की दुकान से कोई क्रीम लाकर लगा सकते हैं। हालांकि अगर जलने से खाल निकलना शुरू हो गई है या अंदर का मांस दिखाई दे रहे हैं तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।
इसे भी पढ़ेंः शरीर पर पड़े ये धब्बे कहीं बिगाड़ न दे आपकी सेहत, इन 3 घरेलू नुस्खों से करें इन्हें दूर
घाव की पहचान के बाद क्या करें
जलने से प्रभावित हिस्सा लाल हो गया है और वहां खुजली हो रही है लेकिन छाला नहीं पड़ा है तो आप दर्द से निजात पाने के लिए ओटीसी दवाई ले सकते हैं और वहां आइस पैक लगा सकते हैं। गंभीर रूप से जलने पर आपको डॉक्टर की सलाह की जरूरत होगी। जलने की गंभीरता तब ज्यादा हो सकती है जब आपके हाथ से गर्म पानी या गर्म तेल गिर जाए। आप प्राकृतिक एलोवेरा जेल का भी प्रयोग कर सकते हैं क्योंकि यह जलने के उपचार में बहुत फायदेमंद होता है।
गंभीर रूप से जलने के लिए घाव को साफ करना बहुत जरूरी है। इसलिए आपको बिना देरी के डॉक्टर के पास जाना चाहिए, जो आपके लिए बेहतर रहेगा।
Read More Articles on Home Remedies in Hindi