महिलाओं को ज्‍यादा पसंद आते हैं इन 3 क्‍वालिटी वाले पुरुष

अगर आप किसी महिला को अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हैं तो हम आपको 3 ऐसे नियम बता रहे हैं जो आपके लिए बहुत ही कारगर साबित होने वाली है।
  • SHARE
  • FOLLOW
महिलाओं को ज्‍यादा पसंद आते हैं इन 3 क्‍वालिटी वाले पुरुष

एक बात आपको हमेशा याद रखनी पड़ेगी कि किसी महिला को या अपने पार्टनर के प्रति आकर्षण बनाए रखने के लिए अपनी व्यक्तिगत खासियत को प्रदर्शित करना पड़ता है, जिसके प्रति वह स्वाभाविक रूप से आकर्षित होती हैं। यदि आप आत्मविश्वास से भरे रहते हैं, थोड़े मजाकिया हैं या फिर आकर्षक और करिश्माई हैं तो निश्चित रूप से आपका यह व्यक्तित्व हर महिला को अपनी ओर आकर्षित करेगा। लेकिन यदि आप सुस्त, उबाऊ, बहुत ज्यादा शर्मिले या फिर सामाजिक सरोकार नहीं रखते हैं तो फिर आप ये समझ लीजिए कि कोई भी महिला आपको दोबारा नहीं देखेगी।

तो अगर आप किसी महिला को अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हैं तो हम आपको 3 ऐसे नियम बता रहे हैं जो आपके लिए बहुत ही कारगर साबित होने वाली है। 

 

मर्दानगी 

अगर कोई महिला किसी ऐसे लड़के से बात करती है जो मर्दाना तरीके से व्यवहार करता है तो यह समझ लीजिए कि वह आपके भले किसी काम न आए मगर वह उस व्यक्ति के प्रति आकर्षित जरूर हो सकती है। लेकिन वही अगर शर्मिला और कुंठित मानसिकता का है और आत्मविश्वास की कमी है तो निश्चित रूप से वह व्यक्ति बोरिंग होगा। हालांकि यहां आपको ये बात साफ कर दूं कि मर्दाना का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आपने अच्छी खासी बॉडी बना ली हो और आप मर्द बन गए। मर्दाना उसे कहा जा सकता है जो अपने मन में महत्वाकांक्षा रखते हैं, जिनके जीवन में कुछ लक्ष्य होता है और उसके प्रति जुनून होना, ये सब मर्दाना व्यवहार कहलाता है। जो लोग अपनी सेहत का ध्यान रखते हैं जो संयमित और शिष्टाचारी होते हैं उनके प्रति महिलाएं ज्यादा आकर्षित होती हैं।  

ताकत 

इस आम भाषा में बूता कह सकते हैं, ये बात बिल्कुल सही है कि महिलाएं उसी पुरुष के प्रति आकर्षित होती हैं जिनमें बल होता है, यहां शरीर और मनोबल दोनों की बात हो रही हैं। कमजोर इंसान को महिलाएं कभी पसंद नहीं करती हैं। इसका मतलब साफ है कि एक मजबूत आदमी ही किसी महिला की सुरक्षा या सुरक्षा की भावना जगा सकता है। अब ये धारणा पुरानी हो चुकी है कि किसी महिला को अपने अस्तित्व के लिए एक जीवनसाथी की परिकल्पना की जाती है जिससे कि वह एक सुरक्षित वातावरण में सामाजिक जीवन जी सके। 

ऐसे को करती हैं नापसंद 

महिलाएं ऐसे साथी की तलाश नहीं करती हैं जो किसी अन्य व्यक्ति को सिर्फ उसकी रक्षा करने और मजबूत होने के लिए मार सकते हैं। वह वास्तव में, एक आदमी में आंतरिक शक्ति और भावनात्मक ताकत की तलाश करती है। तो अगर आपके पास भावनात्मक और मानसिक रूप से दोनों को दिखाने के लिए ताकत और साहस है कि आप उसकी देखभाल कर सकते हैं (हालांकि वह खुद का ख्याल रख सकती है), अवचेतन रूप से, तो निश्चित रूप से, आप निश्चित रूप से वह आपकी तरफ आकर्षित होगी। 

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Grooming In Hindi

Read Next

डार्क सर्कल, डेड स्किन और झाईयों से छुटकारा दिलाते हैं पुदीने के पत्ते, ऐसे करें प्रयोग

Disclaimer