ये हैं हृदय कैंसर के शुरूआती लक्षण

हृदय कैंसर की समस्‍या काफी गम्‍भीर है। यदि इस रोग के शुरूआती लक्षणों को समय से पहचान लिया जाए तो इससे बचा जा सकता है। लेख को पढ़ें और इसके लक्षणों को जानें।
  • SHARE
  • FOLLOW
ये हैं हृदय कैंसर के शुरूआती लक्षण

हार्ट कैंसर (एक प्रकार का प्राथमिक हृदय ट्यूमर) दिल में होने वाला कैंसर है। दिल में शुरू होने वाले कैंसरयुक्‍त ट्यूमर अक्सर "सारकोमस' होते हैं। सारकोमस, कैंसर का एक प्रकार है जो शरीर के कोमल ऊतकों को प्रभावित करता है।हृदय कैंसर की समस्‍या काफी गम्‍भीर मानी जाती है। अधिकतर मामलों में देखा जाता है कि इस बीमारी से पीडि़त रोगी इलाज में कोताही बरतते हैं। अक्‍सर मरीज उन हालात में डॉक्‍टर के पास पहुंचते हैं, जब यह बीमारी काफी गम्‍भीर रूप धारण कर चुकी होती है। इसके कारण इस बीमारी के मरीज बड़ी संख्‍या में मौत का ग्रास बनते हैं। अगर मरीज सही समय पर इलाज करवाएं तो बीमारी के दुष्‍प्रभावों को कम किया जा सकता है।
Heart Cancer in Hindi

क्या होता है हृदय कैंसर

हार्ट कैंसर के लक्षण बहुत दुर्लभ हैं। हृदय कैंसर के संकेतों से जिस ट्यूमर के होने का अंदाजा होता है वह प्राथमिक या माध्यमिक हो सकता है। शुरुआत में ट्यूमर सीमित रह सकता है और आसपास के अंगों को प्रभावित नहीं करता। लेकिन बाद में यह कैंसर, शरीर के अन्य अंगों में भी फैलने लगता है। दुर्भाग्यवश, माध्यमिक प्रकार के ट्यूमर दिल के कैंसर के मामलों में प्राथमिक प्रकार की तुलना में ज्यादा आम होते हैं।हृदय कैंसर की शुरुआती लक्षणों में हृदय में दर्द का अहसास होता है। लेकिन, हर बार ऐसा नहीं होता। आमतौर पर इसके लक्षण साफ नजर नहीं आते। हर व्यक्ति में यह बीमारी अलग तरह से परिलक्षित हो सकती है।

Heart Cancer in Hindi
हृदय कैंसर के कुछ आम लक्षण

इसमें दिल को पर्याप्‍त मात्रा में रक्‍त नहीं मिल पाता जिससे वहां से ऑक्‍सीजन युक्‍त रक्‍त का प्रवाह रुक जाता है। यह सीने में दर्द का एक तकनीकी नाम होता है जो सीने में दबाव की स्थिति पैदा करता है। जब दिल की मांसपेशियों के एक विशेष क्षेत्र को पर्याप्त ऑक्सीजन युक्त रक्त नहीं मिलता है तब यह स्थिति पैदा होता है। इस अवस्था में पूरे शरीर को रक्त की आपूर्ति करने और बाकी कार्यप्रणाली को ठीक प्रकार से सुचारू करने में विफल हो जाता है। वाल्व हृदय से रक्त का उचित प्रवाह बनाए रखने में मदद करते हैं। अगर इसकी कार्यप्रणाली में खराबी हो जाए तो यह भी दिल के कैंसर के लक्षणों में से एक हो सकता हैं। इसमें दिल में अनियमित रक्त प्रवाह, सामान्य दिल की धड़कन से अधिक ध्वनि पैदा करता है।


इस प्रकार का कोई भी लक्षण या संकेत मिलने पर तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें। व ऐसी किसी भी स्थिति के लिए सजग और सचेत रहें।


Image Source- Getty Images

Read More Article on Heart Health in Hindi

Read Next

दिल को हेल्‍दी रखना है तो पियें ब्‍लैक टी

Disclaimer