Health-Tech & Well-Being Conclave & Awards 2023 - कल यानी 5 मार्च को देश के हेल्थकेयर हीरोज होंगे सम्मानित

समारोह कल यानी 5 मार्च 2023 को शाम तीन बजे से दिल्ली के ललित होटल में आयोजित किया जाएगा।

Anju Rawat
Written by: Anju RawatUpdated at: Mar 04, 2023 22:23 IST
 Health-Tech & Well-Being Conclave & Awards 2023 - कल यानी 5 मार्च को देश के हेल्थकेयर हीरोज होंगे सम्मानित

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

Jagran New Media के सहयोग से एक बार फिर Onlymyhealth लेकर आया है हेल्थकेयर हीरोज अवार्ड। इस बार की थीम है - Healthcare Heroes: Health-Tech & Well-Being Conclave & Awards 2023। यह समारोह कल यानी 5 मार्च 2023 को शाम तीन बजे से दिल्ली के ललित होटल में आयोजित किया जाएगा। समारोह में वैश्विक मानवतावादी, आध्यात्मिक गुरु और शांति दूत Sri Sri Ravi Shankar गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में जुड़ रहे हैं।  इस अवार्ड शो का प्रस्तुतकर्ता है Dabur Vedic Tea है और सह-प्रस्तुतकर्ता Insta sheild, जबकि को-पावर्ड बाय Piramal Finance है।

स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने और लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना ही Onlymyhealth हेल्थकेयर हीरोज अवार्ड का मुख्य मकसद है। इसके माध्यम से उन हेल्थकेयर हीरोज को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अपने प्रोडक्ट और अपनी टेक्नोलॉजी की बदौलत भारतीय हेल्थकेयर सिस्टम को एक नई दिशा दी है तथा लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहे हैं। इसमें विजेताओं की पहचान के लिए जुरी का एक पैनल बनाया गया है, जो अलग-अलग क्षेत्र में विशेषज्ञ हैं।

समारोह में हेल्थ सेक्टर में शानदार काम करने वाली विभिन्न शख्सियतों को जिन कैटेगरी में सम्मानित किया जाएगा, वो इस प्रकार है - मेंटल हेल्थ, होलिस्टिक वेलनेस, आउटस्टैंडिंग अचिवमेंट इन होलिस्टिक वेलनेस, नर्चर विद न्यूट्रिशन, फिट इंडिया आइकॉन, आउटस्टैंडिंग अचिवमेंट इन फिट इंडिया आइकॉन,  इनोवेशन इन हेल्थ-टेक, आउट ऑफ बॉक्स फिटनेस सॉल्यूशन, फिट मॉम, सेक्सुअल वेलनेस और बॉडी पॉजिटिविटी।

इसके अलावा, समारोह में हेल्थ सेक्टर से जुड़े कई विषयों पर चर्चा की जाएगी। Healthcare Heroes: Health-Tech & Well-Being Conclave & Awards 2023 के बारे में ज्यादा जानकारी और डेलीगेट के रूप में खुद को रजिस्टर करने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करें - https://www.onlymyhealth.com/events/healthcare-heroes-awards

Disclaimer