HealthCare Heroes Awards 2022: कल होगा 'रियल हीरोज़' के सम्मान का उत्सव, आप भी बनें इस लाइव ईवेंट का हिस्सा

समाज के उन रियल हीरोज़ का सम्मान करने के लिए आगे आएं, जिन्होंने निःस्वार्थ भाव से कोरोना महामारी के समय लोगों की मदद की और मानवता का फर्ज निभाया।
  • SHARE
  • FOLLOW
HealthCare Heroes Awards 2022: कल होगा 'रियल हीरोज़' के सम्मान का उत्सव, आप भी बनें इस लाइव ईवेंट का हिस्सा


कोरोना महामारी वर्तमान समय में हम सभी के लिए एक बड़ी चुनौती है। इससे पूरी मानवता लगातार जूझ रही है। लेकिन इस महामारी के बीच कई ऐसे वॉरियर्स भी आए हैं जिन्होंने इस मुश्किल समय से निपटने के लिए हम सभी का हौसला बढ़ाया है। इन कोरोना वॉरियर्स में फ्रंटलाइन वर्कर्स जैसे डॉक्टर्स, सफाईकर्मी व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के अतिरिक्त कई ऐसे आम नागरिक भी हैं जिन्होंने इस मुश्किल दौर में मानवता का नया उदाहरण प्रस्तुत किया है। Onlymyhealth इन रियल लाइफ हीरोज यानी हेल्थकेयर हीरोज को सम्मानित करने के लिए लेकर आया है Health Care Heroes Awards 2022.

Health Care Heroes Awards के पहले संस्करण की तरह इस बार भी देश के विभिन्न हिस्सों में कोविड महामारी के दौरान उल्लेखनीय काम करने वाले रियल लाइफ हीरोज को सम्मानित किया जाएगा। हमारे हेल्थकेयर हीरोज को पुरस्कृत करने की इस यात्रा में देश के कई मशहूर हस्तियों ने भी अपनी सहयोग दिया है। साथ ही देश के नागरिकों व विशिष्ट ज्यूरी मेम्बर्स के द्वारा इन हस्तियों का चयन किया जाएगा। 

healthcare award event

Onlymyhealth की टीम Health Care Heroes Award के दूसरे संस्करण में भी अपने स्वास्थ्यकर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस संस्करण में 9 नॉमिनेशन कैटेगरीज में हेल्थकेयर हीरोज को पुरस्कृत किया जा रहा है। ये कैटेगरी इस प्रकार हैं- मेंटल हेल्थ वॉरियर्स, पोषण वॉरियर्स, ऑक्सीजन वॉरियर्स, डिजिटल हेल्थ केयर, लाइफ सेवर्स, अवेयरनेस वॉरियर्स, डिस्ट्रेस रिलीफ हीरोज, मदर्स और इन्फेंट केयर, रील टू रियल सुपरहीरो। बता दें कि इस यात्रा में Cofsils ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस शो के प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर के रूप में जुड़ कर Cofsils ने बेहद खास सहयोग प्रदान किया है। 

यह सम्मान त्याग व समपर्ण का शानदार उदाहरण प्रस्तुत करने वाले हीरोज को सम्मानित करता है। जिसमें उन महान व्यक्तियों के साथ साथ ऐसे संगठन भी शामिल हैं जिन्होंने इस मुश्किल भरे दौर में सेवा का अद्भुत कार्य किया है। तो आप भी इस अवार्ड शो से जुड़कर उन महान विभूतियों के सम्मान समारोह का हिस्सा बनें। बता दें कि इस खास शो का आयोजन कल यानि 4 फरवरी को शाम 6 बजे ऑनलाइन तरीके से होगा। आइए उन नायकों को करें सलाम जिन्होंने इस मुश्किल भरे दौर में देश के लिए अद्भुत त्याग किया है। इस अवार्ड शो से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-

https://www.onlymyhealth.com/events/healthcare-heroes-awards

Read Next

Healthcare Heroes Awards 2022: मंगला ताई के 'पालवी' ने ली HIV पॉजिटिव बच्चों की कोविड से सुरक्षा की जिम्मेदारी

Disclaimer