HealthCare Heroes Awards के दूसरे संस्करण का हुआ सफल आयोजन, इन कोविड हीरोज को किया गया सम्मानित

हेल्थ केयर हीरोज अवॉर्ड्स का सफल आयोजन हुआ और 9 कैटेगरीज में इन 12 लोगों को मिला इस साल का HealthCare Heroes Awards 2022.
  • SHARE
  • FOLLOW
HealthCare Heroes Awards के दूसरे संस्करण का हुआ सफल आयोजन, इन कोविड हीरोज को किया गया सम्मानित


हमारे जीवन पर कोरोना महामारी का प्रभाव बहुत ही व्यापक रहा है। क्या हो बच्चा, क्या जवान, बुजुर्ग, अमीर-गरीब कोई भी इसकी विभीषिका से अछूता नहीं रहा है हालांकि, इस कठिन समय में कुछ ऐसे व्यक्ति व संगठन सामने आए हैं, जिन्होंने अपनी निः स्वार्थ सेवा, परोपकारी भावना और प्रतिबद्धता से कई जिंदगियां बचाई और भारत को और मजबूत किया। बीते शुक्रवार को Jagran New Media की हेल्थ विंग Onlymyhealth ने देश के ऐसे ही कोरोना नायकों को अपने HealthCare Heroes Awards 2022 के दूसरे संस्करण में सम्मानित किया। इस अवार्ड शो को वर्चुअल तरीके से सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था, जिसमें प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर के रूप में जुड़ कर Cofsils ने बेहद खास सहयोग प्रदान किया।

इस मौके पर Jagran New Media के CEO भरत गुप्ता ने कहा, “कोरोना नायक जिन्होंने महामारी काल में अपनी सेवा और योगदान से भारत को और मजबूत किया है, उन्हें HealthCare Heroes Awards से सम्मानित करना हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है। पिछले दो साल दर्द, आघात, हानि और अनिश्चितता से भरे रहे हैं। एक अदृश्य वायरस ने दुनिया को झुकने पर मजबूर कर दिया है। हालांकि, इस विकट परिस्थिति में कोरोना नायक उम्मीद की किरण बनकर सामने आए हैं। देश के एक नागरिक के रूप में, कोरोना नायकों के इस शानदार समूह को देखकर मेरा दिल गर्व से भर जाता है। ये निडर चैंपियन जिसमें पुरुष, महिलाएं और यहां तक कि बच्चे भी शामिल हैं, हम सभी के मजबूत, उज्ज्वल और स्वस्थ भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। मैं इस अवसर पर देश भर से इन रत्नों को मंच पर लाने के लिए Onlymyhealth टीम की कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं। मैं उन प्रतिष्ठित जूरी सदस्यों का भी हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने इस पहल में हमारा समर्थन और मार्गदर्शन किया है।"

बता दें कि अवार्ड प्राप्त करने वालों में जरूरतमंद लोगों तक खाना और मरीजों तक ऑक्सीजन पहुंचाने वालों से लेकर मानसिक रूप से बीमार लोगों की सहायता करने वाले  और जन जागरूकता फैलाने वाले हीरोज शामिल हैं। 

ये हैं HealthCare Heroes Awards 2022 के विजेता  

1. मेंटल हेल्थ वॉरियर्स

अकेलेपन और डिप्रेशन से पीड़ित लोगों को उनका मानसिक तनाव कम करने में मदद की। यह अवार्ड ‘फीलिंग्स फॉरवर्ड' बाई कुशाल रॉय को गया।

mental health 

2. पोषण वॉरियर्स

कोरोनाग्रस्त क्षेत्र में कोविड पीड़ित और जरूरतमंद लोगों को सुपोषित और स्वास्थ्यवर्धक भोजन उपलब्ध कराने में पोषण वॉरियर्स ने अपना योगदान दिया। यह अवार्ड पुणे में ऑटो रिक्शा चलाने वाले अक्षय कोठावले को गया। 

poshan warriors

3. ऑक्सीजन वॉरियर्स

कोरोना पीड़ितों के लिए निशुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध कराने वाले नायकों को ‘ऑक्सीजन वॉरियर’ की कैटेगरी में रखा गया है। यह अवार्ड  ‘ऑक्सीजन मैन' शाहनवाज शेख को गया। 

oxygen warrior

4. डिजिटल हेल्थ केयर

टेक्नोलॉजी के जरिए महामारी में पीड़ितों को राहत देने का कार्य डिजिटल हेल्थ केयर वॉरियर के द्वारा किया गया। यह अवार्ड वॉलियंटियर डॉट कोविहेल्प को गया।

COVi Help 

5. लाइफ सेवर्स

अपनी पहुंच के बाहर जाकर मानव हित के लिए खुद की चिंता न करते हुए दूसरों को मदद करने वाले व्यक्तियों/संस्थाओं को लाइफ सेवर्स कैटेगरी में शामिल किया गया है। यह अवार्ड मैट्रन जेमिनीबेन जोशी को गया। 

matron jeminiben

6. अवेयरनेस वॉरियर्स

कोरोना काल में लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाने वाले नायक इस कैटेगरी में शामिल हैं। यह अवार्ड केरल की अश्वथी मुरली को गया।  

awareness warrior

7. डिस्ट्रेस रिलीफ हीरोज

कोरोना प्रभावित समुदाय के वर्कर्स को मदद करने वाले व्यक्ति/संस्था डिस्ट्रेस रिलीफ हीरोज के नाम से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड बिहार के मुकेश हिसरिया को गया। 

mukesh ji

8. मदर्स और इन्फेंट केयर

कोरोना के समय में गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की देखरेख का जिम्मा उठाने वाले व्यक्ति/संस्था इस कैटेगरी में शामिल हैं। यह अवार्ड  पलावी और प्रियाली सुर को गया। 

priyali palawi

9. रील टू रियल सुपरहीरो

HealthCare Heroes Awards शो में एक कैटेगरी रील टू रियल सुपरहीरो की थी।  यह अवार्ड मनोरंजन जगत के उन कलाकारों को दिया गया, जिन्होंने अपने तरीके से महामारी से प्रभावित लोगों की मदद की। इसमें शामिल हैं - अभिनेता गुरमीत चौधरी, सुनील शेट्टी,  अभिनेत्री भूमि पेडनेकर और डांसर राघव जुयाल।

real to real heroes

ओनलीमायहेल्थ और जागरण न्यू मीडिया अपने पाठकों और पूरे देश की तरफ से इन सभी विजेताओं को बधाई देता है। विपरीत समय और परिस्थिति में जो लोग समाज की सेवा करते हैं, उनके कारण ही ये मानवता बची हुई है। हम उम्मीद करते हैं कि आपके इस काम और सम्मान को देखकर दूसरे लोग भी प्रेरित होंगे और सामाजिक कार्य के लिए आगे आएंगे।

Read Next

HealthCare Heroes Awards 2022: कब खत्म होगी कोरोना महामारी? देशभर के हेल्थ एक्सपर्ट्स ने रखी अपनी राय

Disclaimer