बारिश की वजह से नहीं कर पा रहे पार्क में वॉक, शुरू कर दें इंडोर वॉक, मिलेंगे पूरे फायदे

Health Benefits of Indoor Walk: सेहतमंद रहने के लिए आप आउटडोर की जगह इंडोरवॉक भी कर सकते हैं। आगे जानते हैं कि इंडोर वॉक करने के क्या फायदे होते हैं?    
  • SHARE
  • FOLLOW
बारिश की वजह से नहीं कर पा रहे पार्क में वॉक, शुरू कर दें इंडोर वॉक, मिलेंगे पूरे फायदे


आज की तेज जिंदगी में फिट और स्वस्थ रहना एक चुनौती हो सकता है। लेकिन, स्वास्थ्य के प्रति सजग व्यक्ति रोजाना सुबह और शाम के कई किलोमीटर सैर पर निकल जाते हैं। पार्क आदि जगहों में सैर करने से व्यक्ति को पर्याप्त ऑक्सीजन मिलती है, जिससे वह खुद को फिट और तंदुरूस्त महसूस करता है। लेकिन, कई बार प्रदूषण, धुंध, स्मॉग्स या तेज धूप की वजह से व्यक्ति वॉक पर जाने के बाद भी खुद को फ्रेश या एक्टिव फील नहीं कर पता है। ऐसे में आप इंडोर वॉक (indoor walking benefits) कर सकते हैं। इंडोर वॉक के भी कई फायदे होेते है। इस लेख में हम आपको बताएगें कि इंडोर वॉक के क्या फायदे हो सकते हैं। 

इंडोर वॉक करने से क्या फायदे - Health Benefits Of Indoor Walking in Hindi

हार्ट हेल्ध के लिए फायदेमंद - Indoor Walk Benefits For Heart Health

इनडोर वॉकिंग का नियमित अभ्यास करने से हृदय की सेहत में सुधार होता है। यह आपके ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है और दिल की धड़कन को नियमित रखता है। इससे हृदय रोगों का खतरा कम (Reduce Heart Problem Complication) हो जाता है और आपका दिल मजबूत और स्वस्थ रहता है।

health benefits of indoor walking

वजन घटाने में सहायक - Indoor Walk For Control Obesity 

इनडोर वॉकिंग कैलोरी बर्न करने का एक प्रभावी तरीका है। नियमित रूप से इनडोर वॉकिंग करने से आपका मेटाबोलिज्म बढ़ता है, जिससे अतिरिक्त चर्बी (Control Extra Fat) कम होती है और वजन नियंत्रित रहता है। अगर आप वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं, तो इनडोर वॉकिंग आपके लिए एक आसान और प्रभावी तरीका हो सकता है।

मानसिक तनाव कम करने में मददगार - Indoor Walk For Control Stress  

व्यस्त दिनचर्या और मानसिक तनाव को दूर करने के लिए इनडोर वॉकिंग एक शानदार उपाय है। वॉकिंग के दौरान शरीर में एंडोर्फिन नामक हार्मोन रिलीज  होता है, जो मूड को बेहतर बनाने और तनाव को कम करने में मदद करता है। 

हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत बनाए - Indoor Walk Benefit For Bone Health

इनडोर वॉकिंग करने से हड्डियों और मांसपेशियों की मजबूती में सुधार होता है। यह आपको ऑस्टियोपोरोसिस जैसी हड्डियों की बीमारियों से बचाने में मदद करता है और मांसपेशियों को टोन करता है। नियमित वॉकिंग करने से आपके शरीर का पोस्चर भी बेहतर होता है।

पाचन क्रिया में सुधार - Indoor Walk For Improve Digestive Issue

इनडोर वॉकिंग पाचन तंत्र के लिए बेहद फायदेमंद है। यह आपके मेटाबोलिज्म को तेज करता है, जिससे भोजन का पाचन बेहतर होता है। भोजन के बाद हल्की वॉकिंग करने से पेट की समस्याएं जैसे गैस, कब्ज आदि से राहत मिलती है और पाचन प्रक्रिया सुचारू रूप से चलती है।

इसे भी पढ़ें: रोज मॉर्निंग वॉक करने से सेहत को मिलते हैं ये 6 बेमिसाल फायदे

Health Benefits Of Indoor Walking: इनडोर वॉकिंग से बुजुर्गों को फायदा होता है। उनको बाहर टहलते समय गिरने का जोखिम कम होता है। साथ ही, कई बार तेज धूप, प्रदूषण में वॉक करना आपके लिए हानिकारक भी हो सकते हैं। ऐसे में आप इंडोर वॉकिंग कर सकते हैं। इस तरह की इंडोर वॉकिंग आप ऑफिस, घर या मॉल आदि बाजार में भी कर सकते हैं। 

Read Next

एक्सरसाइज करने के कितनी देर बाद कुछ खाना चाहिए? जानें

Disclaimer