Doctor Verified

इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए इन चीजों के साथ करें आंवले का सेवन, जानें तरीका और फायदे

शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आंवला फायदेमंद होता है। यहां जानिए आंवले के साथ शहद और काली मिर्च खाने के फायदे।
  • SHARE
  • FOLLOW
इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए इन चीजों के साथ करें आंवले का सेवन, जानें तरीका और फायदे

बदलते मौसम में शरीर की इम्यूनिटी अच्छी होना बेहद जरूरी है। इस मौसम में कमजोर इम्यूनिटी होने पर लोग अक्सर कई तरह की बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। इम्यूनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर करने के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल के साथ बैलेंस डाइट बेहद जरूरी होती है। इम्यूनिटी के लिए आंवले जैसे पोषक तत्वों से भरपूर चीजों को खाना चाहिए जिनमें विटामिन C के साथ कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स शामिल हों, ये तत्व न सिर्फ आपके शरीर की इम्यूनिटी को बेहतर कर सकते हैं बल्कि स्किन और बालों की क्वालिटी सुधारने में भी सहायक हो सकते हैं। इस लेख में रामहंस चेरिटेबल हॉस्पिटल के आयुर्वेदिक डॉक्टर श्रेय शर्मा (Ayurvedic doctor Shrey Sharma from Ramhans Charitable Hospital) इम्यूनिटी के लिए आंवले के साथ शहद और काली मिर्च खाने के फायदे और तरीका बता रहे हैं

आंवले के साथ शहद और काली मिर्च खाने के 7 फायदे - Amla With Honey And Black Pepper Health Benefits 

1. आंवले में विटामिन C के साथ अच्छी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो इम्यून सिस्टम को बेहतर करने में सपोर्ट करते हैं। इसके सेवन से बदलते मौसम में होने वाली कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: Worst Foods For Immunity: इम्यूनिटी को कमजोर कर सकते हैं ये 5 फूड्स, भूलकर भी न करें सेवन

2. शहद और आंवले में पाए जाने वाला एंटीऑक्सीडेंट हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद होते हैं, वहीं काली मिर्च में पाया जाने वाला पोटैशियम और मैग्नीशियम शरीर मे ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है।

3. आंवले के साथ शहद और काली मिर्च के सेवन से वजन को कंट्रोल करना आसान हो सकता है। इसके साथ ही, काली मिर्च में पाया जाने वाला पिपेरिन शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाता है और इंफ्लेमेशन को कम करने में सहायक है।

honey

इसे भी पढ़ें: शरीर में मौजूद माइक्रोप्लास्टिक्स सेहत पर डाल सकते हैं बुरा असर, जानें प्लास्टिक के कणों से कैसे करें बचाव

4. आंवले के साथ शहद और काली मिर्च का सेवन पाचन को सुधारने के साथ गैस और एसिडिटी को कम करने में मदद कर सकता है। इसके सेवन से गट हेल्थ बेहतर होती है।

5. आंवले के साथ शहद और काली मिर्च के सेवन से थकान और कमजोरी का एहसास कम होता है। जिससे आप दिनभर एनर्जेटिक महसूस कर सकते हैं।

आंवला के साथ शहद और काली मिर्च बनाने का तरीका - How To Make Amla With Honey And Black Pepper

इस मिक्स को बनाने के लिए आपको आधा किलो आंवला, 3 चम्मच कुटी हुई काली मिर्च और 100ml शहद चाहिए होगा। सबसे पहले आंवले में कांटे या छुरी की मदद से छेद करें और फिर इन्हें पानी में डालकर 10 मिनट के लिए उबालें। इसके बाद जब आंवले ठंडे हो जाएं तो इन्हें एक जार में भरकर इसमें शहद और कुटी हुई काली मिर्च मिलाकर 2 दिन के लिए ढककर रखें और फिर इन्हें खाने के लिए इस्तेमाल करें। ध्यान रखें कि रोजाना 1 आंवला ही खाएं। यदि आप नियमित शहद, आंवला और काली मिर्च के मिश्रण का सेवन करते हैं, तो इससे आपके शरीर की इम्यूनिटी के साथ ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर हो सकता है और दिल की बीमारियों और हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।

ALL Images Credit- Freepik

Read Next

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अपनाएं ये 5 आयुर्वेदिक उपाय, त्वचा संबंधी कई समस्याएं भी होंगी दूर

Disclaimer