कर्ली हैं आपके बाल, तो इन 4 तरीकों से बदलें स्टाइल और लुक

कर्ली यानी घुंघराले बालों की देखभाल करना थोड़ा मुश्किल जरूर होता है मगर ये आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। कर्ली बालों की खूबसूरती बनाए रखने के लिए जरूरी है कि इनकी सही प्रकार से देखभाल भी की जाए।
  • SHARE
  • FOLLOW
कर्ली हैं आपके बाल, तो इन 4 तरीकों से बदलें स्टाइल और लुक

कर्ली यानी घुंघराले बालों की देखभाल करना थोड़ा मुश्किल जरूर होता है मगर ये आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। कर्ली बालों की खूबसूरती बनाए रखने के लिए जरूरी है कि इनकी सही प्रकार से देखभाल भी की जाए। पार्टी आदि में कर्ली बाल जहां आपके बालों का स्टाइल दूसरों से अलग दिखाते हैं, वहीं अगर आपका ड्रेसिंग सेंस अच्छा है, तो कर्ली बाल ग्लैमरस लुक देते हैं। कर्ली बालों को ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए कुछ बातों को ध्यान रखना जरूरी है।

ऐसे करें हेयर स्टाइल का चुनाव

वैसे तो कर्ली बालों के लिए कई तरह के हेयर स्‍टाइल चुने जा सकते हैं। लेकिन बालों का स्टाइल चुनते समय इस बात का जरूर ध्‍यान रखें कि आपके चेहरे के अनुसार कौन सा हेयर-स्‍टाइल ज्‍यादा ठीक रहेगा। घुंघराले बालों वाली कई लड़कियों को शॉर्ट लेयर्स स्टाइल अच्छा लगता है जबकि कुछ लड़कियां दूसरी स्टाइल्स में कंफर्टेबल होती हैं।

इसे भी पढ़ें:- मॉनसून में ज्यादा झड़ते और टूटते हैं बाल, ऐसे रखें इनका ख्याल

बालों को ड्रायर से न सुखाएं

बालों को प्राकृतिक रूप से ही सूखने दें क्‍योंकि हेयर ड्रायर से सुखाए हुए बालों से सिर की त्‍वचा कठोर हो जाती है और बाल जल जाते हैं।कर्ली बालों के लिए कंघी का चुनाव करते समय सावधानी बरतें। चौड़े दांत वाली कंघी का चुनाव करें क्योंकि यह आपके बालों के छल्ले में फंसेगी नहीं। पतले दांत वाली कंघी कर्ली हेयर पर आसानी से नहीं चलेगी। साथ ही इससे बालों को नुकसान भी पहुंचेगा।

फ्रंट बैंग्स स्टाइल

स्ट्रेट बालों के साथ-साथ कर्ली बालों पर भी माथे पर बाल बहुत सुन्दर दिखता है। लेकिन फ्रंट बैंग्स के लिए आपको स्ट्रेटनर का उपयोग करना पड़ेगा। फ्रंट बैंग्स आपके माथे को पूरी तरह से छुपा देते हैं और बाकी घुंघराले बाल एक बेहतरीन बॉब का लुक देते हैं। इस स्टाइल के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है। अपने बालों को थोड़ा शार्ट रखें, तो ये स्टाइल बहुत अच्छी दिखती है। इसके लिए सामने के बालों को कट कर के स्ट्रेटनर से थोड़ा सीधा कर लें।

इसे भी पढ़ें:- बालों को बनाना है स्ट्रेट और शाइनी, तो अपनाएं ये 5 आसान घरेलू उपाय

कर्ली और वेवी बॉब स्टाइल

इस तरह की स्टाइल के लिए बालों के साइड में या नीचे यानी बालों की टिप पर हल्की कैंची चलाने की ज़रूरत होती है, जिससे पूरा लुक एक समान लगे। अगर बाल अनइवन लगते हैं तो पूरे लुक को बिगाड़ देते हैं। इस नेचुरल ऑयल्स या लीव-इन कंडिशनर से बालों को मॉइश्चराइज करना न भूलें। इससे बाल फ्रीजी नहीं होते। इसके बाद मूस या हेयर स्प्रे के जरिए बालों को स्टाइल करना न भूलें।

हल्के हाथों से करें कंघी

घुंघराले बालों में कठोरता से कंघी या ब्रश नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से बाल ज्‍यादा टूटते हैं। इसके अलावा गीले घुंघराले बालों को नहीं बांधना चाहिए। ऐसे बालों को सूखने के बाद कसकर न बांधें। यह माना जाता है कि घुंघराले बालों को कसकर बांधने से वे सीधे हो जाते हैं, जबकि ऐसा नहीं है। ऐसा करने से घुंघराले बाल जडों से कमजोर होकर टूटने लगते हैं।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Grooming In Hindi

Read Next

केराटिन ट्रीटमेंट से आप भी बना सकते हैं अपने बालों को चमकदार और खूबसूरत

Disclaimer