सिर को गंजा कर देती हैं ये 5 छोटी-छोटी गलतियां

जानिए उन आदतों के बारे में जिनके चलते अनजाने में लोग बालों के साथ खिलवाड़ कर बैठते हैं। इन छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देकर बालों को डैमेज होने से बचाया जा सकता है...
  • SHARE
  • FOLLOW
सिर को गंजा कर देती हैं ये 5 छोटी-छोटी गलतियां

हर कोई अपने बालों को अच्छा और हेल्दी रखने के लिए उनकी खूब केयर करते हैं। केयर करते हुए भी कुछ न कुछ ऐसा कर देते हैं जिनसे बाल खराब होने लगते हैं। जानिए उन आदतों के बारे में जिनके चलते अनजाने में लोग बालों के साथ खिलवाड़ कर बैठते हैं। इन छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देकर बालों को डैमेज होने से बचाया जा सकता है...

सोने के पहले

सोने के पहले बालों की केयर जरूरी है। सोने के पहले बालों पर कंघी करें, जिससे वे उलझ कर टूटेंगे नहीं।

गुनगुने पानी से बाल धोना

कभी भी बालों को गुनगुने पानी से न धोयें वरना बाल जड़ से कमजोर हो जाएंगे। हेयर फॉलिकल के ओपन होते ही बाल गिरने शुरू हो जाते हैं।

इलेक्ट्रानिक सामान का प्रयोग

गीले बालों को सुखाने के लिए ब्लो ड्रायर का यूज करने से बाल कमजोर होते हैं। डेली हेयर जेल का इस्तेमाल न करें।

टॉवल का प्रयोग

बाल सुखाने के लिए बालों में कसकर टॉवल न लपेटें। टॉवल से बालों को तेजी से न पोंछें।

बालों को ढकें

घर से बाहर निकलते समय बालों को खुला छोड़ना उन्हें ड्राई बना देता है। सूरज की तेज किरणें बालों से नमी चुरा लेती हैं। स्मोकिंग से निकलने वाला धुआं बालों को ड्राई और बेजान बनाता है।

 

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Hair Care In Hindi

Read Next

बालों के लिए वरदान हैं ये योगासन, ग्रोथ के साथ बढ़ाते हैं चमक

Disclaimer