घने, मुलायम बाल खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं लेकिन केमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बालों को अधिक रूखा और बेजान बना देता है। ऐसे में होममेड हेयर मास्क बालों की ज़रूरतों को पूरा करने के साथ ही लंबे-घने बालों की ख्वाहिश भी पूरी करते हैं। जिस तरह आप अपने चेहरे की त्वचा को स्वस्थ और सुंदर बनाने के लिए फेस पैक का इस्तेमाल करती हैं, उसी तरह बालों की खूबसूरती के लिए कुछ नैचरल हेयर मास्क इस्तेमाल करें, जिन्हें आसानी से घर पर ही तैयार किया जा सकता है।
शीया बटर मास्क
बालों को माइल्ड शैंपू से धोकर और सूखने पर शीया बटर लगाएं। इसे स्कैल्प से बालों की टिप तक लगाएं। इसके बाद एक टॉवल को गर्म पानी में भिगोकर अच्छी तरह निचोड़कर सिर को आधे घंटे तक ढककर रखें और फिर धो दें। अगर आपके बाल ज्य़ादा ड्राई हों तो इसका हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें।
बीयर मास्क
बीयर बालों की अच्छी सेहत के लिए भी बखूबी इस्तेमाल की जा सकती है। यह बालों के लिए बेहतरीन शैंपू व कंडिशनर का काम करती है। इसमें फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, पोटैशियम और मालटोस पाया जाता है, जो बालों के लिए महत्वपूर्ण सामग्रियां मानी जाती हैं। मास्क बनाने के लिए 2 टेबलस्पून बीयर में एक टेबलस्पून कैस्टर ऑयल, एक टेबलस्पून एग योक और थोड़ा सा शहद मिलाएं। इस मास्क को बालों में 10 मिनट तक लगा रहने के बाद हलकी मसाज करते हुए इसे धो लें। इससे बाल मुलायम व चमकदार हो जाएंगे।
बनाना एंड हनी मास्क
केला, जहां बालों की कमज़ोर जड़ों को मज़बूत बनाने का काम करता है, वहीं इसमें मौज़ूद आयरन और विटमिन से बालों को पर्याप्त पोषण भी मिलता है। बनाना मास्क से टूटे व दोमुंहे बालों में नई जान आ जाती है। शहद एक प्राकृतिक कंडिशनर है, जो बालों को नर्म-मुलायम और स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है। इस मास्क को बनाने के लिए एक केले को अच्छी तरह ब्लेंड कर उसमें एक टीस्पून शहद मिलाएं। अब इसे सिर की त्वचा और बालों में अप्लाई करें। 15-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।
एवोकैडो मास्क
एवोकैडो में मौज़ूद प्राकृतिक तेल बेजान बालों के लिए डीप कंडिशनिंग का काम करता है। इस मास्क को बनाने के लिए एक एवोकैडो को छीलकर मसल लें। इसमें दो टेबलस्पून ऑलिव ऑयल मिलाएं। इन इंग्रीडिएंट्स के अलावा इसमें जोजोबा या आमंड ऑयल भी मिला सकते हैं। इसे बालों में $करीब 30 मिनट तक लगाएं। इसके बाद मसाज करते हुए धो दें। यह मास्क बालों को नमी, पोषण व मज़बूती प्रदान करता है।
ओटमील मास्क
अगर स्कैल्प अधिक ऑयली है तो ओटमील मास्क आपके लिए अच्छा रहेगा। यह बालों में से एक्स्ट्रा ऑयल को निकालकर उन्हें पोषण देता है। इस मास्क के लिए एक टेबलस्पून ओटमील में एक टेबलस्पून दूध और एक टेबलस्पून आमंड ऑयल मिलाएं। इस पेस्ट को स्कैल्प के साथ-साथ बालों में भी अप्लाई करें। लगभग 15-20 मिनट बाद धो दें। बेहतर परिणाम के लिए मास्क लगाने के बाद पानी में नींबू का रस मिलाकर लगाने से ड्रैंडफ से बचा जा सकता है।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Alternate Tharepy In Hindi