प्राकृतिक ओरल हेल्थ की बात करें, तो अमरूद की टहनी से दातुन करना एक पुरानी लेकिन प्रभावी पद्धति है। आज के समय में जहां टूथपेस्ट और माउथवॉश का ज्यादा इस्तेमाल होता है, वहीं आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा में अब भी दातुन करने की परंपरा को महत्व दिया जाता है। अमरूद की टहनी में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो दांतों और मसूड़ों की समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। यह न केवल दांतों को मजबूत बनाती है बल्कि मसूड़ों की सूजन को कम करने, मुंह के बैक्टीरिया को खत्म करने और सांस की दुर्गंध से राहत देने में भी मदद करती है। बाजार में मौजूद टूथपेस्ट में कई बार केमिकल और आर्टिफिशियल फ्लेवर होते हैं, जबकि दातुन पूरी तरह से प्राकृतिक होता है। अगर आप अपने ओरल केयर रूटीन में इसे शामिल करते हैं, तो यह आपके संपूर्ण ओरल स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है। अब आइए जानते हैं अमरूद की टहनी से दातुन करने के फायदे और इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के विकास नगर में स्थित प्रांजल आयुर्वेदिक क्लीनिक के डॉ मनीष सिंह से बात की।
अमरूद की टहनी से दातुन करने के फायदे- Guava Datun Benefits For Teeth
- अमरूद की टहनी में मौजूद प्राकृतिक तत्व मसूड़ों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। नियमित रूप से दातुन करने से मसूड़ों की सूजन कम होती है और मसूड़ों से ब्लीडिंग की समस्या दूर होती है।
- इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और मिनरल्स दांतों को मजबूत बनाने और दांत के दाग-धब्बों को हटाने में मदद करते हैं, जिससे दांत प्राकृतिक रूप से सफेद और चमकदार बनते हैं।
- अमरूद की टहनी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंह में बैक्टीरिया को खत्म करके कैविटी और ओरल इंफेक्शन को रोकने में मदद करते हैं।
- अगर आपको मुंह से बदबू आने की समस्या रहती है, तो अमरूद की टहनी से दातुन करना एक बेहतरीन उपाय है। यह मुंह में ताजगी बनाए रखता है और दुर्गंध पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करता है।
- अमरूद की टहनी में प्राकृतिक फ्लोराइड मौजूद होता है, जो दांतों की सड़न को रोकने और उन्हें स्वस्थ रखने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें- इन 5 लकड़ियों से करें दातुन, स्वस्थ और चमकदार रहेंगे दांत
अमरूद की टहनी से दातुन करने का सही तरीका- How to Use Guava Twig For Datun
1. सही टहनी को चुनें
ताजा और नरम अमरूद की टहनी चुनें।
ज्यादा सूखी या कठोर टहनी का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे मसूड़ों में चोट लग सकती है।
2. टहनी को तैयार करें
टहनी को 5-6 इंच लंबा काट लें।
एक सिरे को हल्का चबाकर ब्रश जैसी बनावट दें।
3. दातुन करने की प्रक्रिया
तैयार टहनी से हल्के हाथों से दांतों और मसूड़ों की सफाई करें।
बहुत जोर से रगड़ने से बचें, क्योंकि इससे मसूड़ों को नुकसान हो सकता है।
4. माउथ वॉश की तरह इस्तेमाल करें
दातुन करने के बाद टहनी को चबाकर रस निकाल सकते हैं।
यह प्रक्रिया मुंह को बैक्टीरिया की ग्रोथ से बचाती है।
5. दातुन के बाद कुल्ला करें
दातुन करने के बाद साफ पानी से कुल्ला करें ताकि मुंह में बचे हुए कण निकल जाएं।
बेहतर परिणाम के लिए इसे रोजाना सुबह इस्तेमाल करें।
अमरूद की टहनी से दातुन करना एक प्राकृतिक और प्रभावी तरीका है जो आपके दांतों और मसूड़ों को स्वस्थ रखने में मदद कर सकता है। यह न केवल दांतों को मजबूत बनाता है बल्कि माउथ बैक्टीरिया को खत्म कर सांस की दुर्गंध से भी राहत देता है।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
image credit: t3.ftcdn.net