चेहरे की त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए और इसका रंग निखारने के लिए बहुत से लोग चेहरे पर ब्लीचिंग करते हैं। बाजार में मिलने वाले ब्लीचिंग पैक्स में बहुत ज्यादा केमिकल होता है जिससे चेहरे की त्वचा भले चमक जाए मगर इससे त्वचा को बहुत ज्यादा नुकसान होता है। हमारी प्रकृति में ऐसे बहुत सी चीजें मौजूद हैं जो हमारी त्वचा को खूबसूरत बना सकती हैं। अगर आप अपने त्वचा की रंगत निखारना चाहते हैं तो इसके लिए केमिकलयुक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जगह घर पर ही बने हुए नेचुरल क्लींजर का इस्तेमाल करें। इससे आपकी त्वचा को नुकसान भी नहीं होगा और आपके पैसे भी बचेंगे।
संतरा
संतरे में साइट्रिक एसिड होता है इसलिए ये त्वचा को प्राकृतिक रूप से ब्लीच करता है। इसके अलावा संतरे में विटामिन सी होता है तो त्वचा के रोम छिद्रों में समाकर इसे पोषण देता है। इसके प्रयोग के लिए संतरे के छिलके को सुखाकर अच्छी तरह पीस लें। अब दो चम्मच इस सूखे पाउडर को लें और इसमें थोड़ा सा दूध और दो चम्मच खट्टे संतरे का रस मिला लें। अब इसे अपने गर्दन और चेहरे पर लगाएं और सूखने दें। 15-20 मिनट बाद चेहरे को धुल लें और फर्क देख लें।
इसे भी पढ़ें:- फेशियल के इन 3 आसान स्टेप से निखारें चेहरे की सुंदरता
आंवला
आंवले में कई एंटीऑक्सिडेंट्स और विटामिन्स होते हैं। ये विटामिन सी का एक प्रमुख स्रोत है और इसमें कई एंटीबैक्टीरियल गुण भी होते हैं। आंवले के सेवन से त्वचा और बाल स्वस्थ रहते हैं। ये त्वचा के फाइन लाइन्स को दूर करता है और उम्र के असर को भी कम करता है। इसके प्रयोग के लिए एक चम्मच आंवले के रस में एक चम्मच शहद मिलाएं। अब एक कॉटन बॉल की मदद से इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। इसे सूखने दें फिर चेहरा धो लें।
पपीता
पपीता त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है क्योंकि इसमें विटामिन ए, विटामिन सी और एंजाइम्स पाए जाते हैं। ये डेड स्किन सेल्स को साफ करता है और नए स्किन टिशूज के निर्माण में मदद करता है। इसीलिए पपीते का इस्तेमाल ढेर सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स में किया जाता है। इसके लिए पके हुए पपीते को छीलकर मैश कर लें। अब दो चम्मच मैश्ड पपीते में एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। लगभग आधा घंटा लगा रहने के बाद चेहरे को अच्छी तरह धुल लें। ये आपकी त्वचा को ब्लीच करता है और त्वचा की रंगत निखारता है।
इसे भी पढ़ें:- त्वचा की रंगत को निखारने में कारगर होता है 'दही'!
हल्दी
हल्दी त्वचा की ब्लीचिंग, त्वचा की रंगत निखारने के लिए और डेड स्किन सेल्स को निकालने के लिए पारंपरिक रूप से इस्तेमाल की जाती रही है। इसमे कई एंटीऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं। इसके प्रयोग के लिए एक चम्मच हल्दी में एक चम्मच शहद और एक चम्मच दही डालें। अब इन्हें अच्छी तरह मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसे पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। लगभग आधे घंटे बाद चेहरे को पानी से धुल लें। आपका चेहरा चमकने लगेगा।
दही
दही भी एक प्राकृतिक क्लींजर है। इसमें लेक्टिक एसिड पाया जाता है जो त्वचा की रंगत निखारता है और इसमें मौजूद अशुद्धियों को दूर करता है। इसके अलावा दही के प्रयोग से त्वचा पर मौजूद डेड स्किन सेल्स भी निकल जाते हैं और रोम छिद्र खुल जाते हैं। इसके लिए रात को सोने से पहले दो-तीन चम्मच दही में एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धुल लें। आप चाहें तो सिर्फ दही लगाकर ही चेहरे पर सूखने दें। इससे भी त्वचा की रंगत निखरती है।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Skin Care In Hindi