बेहोशी की समस्या लो बीपी, मानसिक रोग आदि के कारण हो सकती है। वैसे तो यह एक आम समस्या है जो किसी गंभीर समस्या की तरफ इशारा करती है लेकिन इसके चलते कभी-कभी गंभीर समस्या भी हो सकती है। ऐसे में जानना जरूरी है कि बेहोशी के पीछे क्या कारण हो सकते हैं। साथ ही इसके बचाव, लक्षण के बारे में भी समझना चाहिए। आज का इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि बेहोश होने के लक्षण, कारण और उपचार क्या हैं। पढ़ते हैं आगे...
बेहोशी के लक्षण ( Fainting Symptoms)
बता दें कि बेहोश होने से पहले कुछ लक्षण नजर आ सकते हैं। जानें इनके बारे में...
1 - बीपी लो हो जाना
2 - त्वचा का पीला पड़ना
3 - आंखों से धुंधला दिखाई देना
4 - जी मचलाना
5 - ज्यादा पसीना आना
6 - सिर में दर्द होना
7 - चक्कर आना
8 - नींद जैसा महसूस करना
9 - थकान महसूस करना
इसे भी पढ़ें- Cross-Eyes (Strabismus): भेंगापन के पीछे हो सकते हैं ये 10 कारण, जानें लक्षण, प्रकार और उपचार
बता दें कि अगर बेहोशी डायबिटीज के कारण आ रहे हैं तो व्यक्ति बेहोश होने के बाद काफी समय तक ऐसे अवस्था में रह सकता है। ऐसे में डॉक्टर से संपर्क करें इससे अलग अगर गर्भवती महिलाओं को बार बार चक्कर या बेहोशी आए या कब्ज की वजह से व्यक्ति बेहोश हो जाए तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
टॉप स्टोरीज़
बेहोश होने के कारण ( Fainting Causes)
1 - शारीरिक तनाव होने के कारण
2 - मानसिक तनाव हो जाने के कारण
3 - किसी का खून देख लेने पर अकसर कुछ लोगों को बेहोशी जैसी स्थिति का सामना करना पड़ता है।
4 - निर्जलीकरण के कारण
5 - सिर पर चोट लगने के कारण
6 - हार्ट फेल होने के कारण
7 - छाती की रक्त वाहिकाओं में रक्त प्रवाह सही से ना हो पाने के कारण।
8 - अपनी पोजीशन में या पोस्टर में अचानक से परिवर्तन करने के कारण।
9 - बीपी लो हो जाने के कारण
10 - हृदय की रक्त वाहिकाओं में रोग हो जाने के कारण
11 - चिंता हो जाने के कारण
12 - सीने में दर्द हो जाने के कारण
इसे भी पढ़ें- सिर भारी होने पर आप भी महसूस करते हैं ये 14 लक्षण? जानें सिर में भारीपन का कारण, लक्षण और बचाव के तरीके
बेहोशी का इलाज ( Fainting Treatment)
व्यक्ति को सबसे पहले बेहोशी का कारण समझने की जरूरत है। उसके बाद ही समस्या का इलाज किया जा सकता है। यदि यह समस्या हृदय की गतिविधि के दर बढ़ने के कारण होती है तो डॉक्टर सबसे पहले हृदय की गतिविधि की जांच करते हैं। इसके परीक्षण के माध्यम से दिल की दर बढ़ने की समस्या को दूर करते हैं। इसके अलावा डॉक्टर दिल की गति का पता लगाने के लिए हृदय दर की जांच भी करते हैं। अगर व्यक्ति अचानक से बेहोश हो गया है तो सबसे पहले तो उसके आसपास जगह बनाएं, जिससे कि व्यक्ति को हवा मिल सके। उसके बाद उस व्यक्ति को ठंडे स्थान पर ले जाएं और अगर व्यक्ति को हल्का सिर दर्द, मतली या ठंड लगे तो उसकी मुट्ठी बांधे या फिर पैरों को घूमाएं। ऐसा करने से भी बेहोशी की स्थिति दूर हो जाती है। इससे अलग समस्या काफी समय से हो रही हो को तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
नोट - ऊपर बताए गए बिंदुओं से पता चलता है कि बेहोशी की समस्या आम समस्या नहीं है। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति को बार बार बेहोशी की समस्या हो रही हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।