Does drinking milk increase risk of prostate cancer : समय के साथ बढ़ती उम्र में कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं। आज के दौर में अधिकतर पुरुषों को प्रोस्टेट की समस्या होने लगी है। ये समस्या धीरे-धीरे एक आम समस्या बनती जा रही है। लेकिन इस समस्या में लक्षणों को नजरअंदाज करने से कैंसर होने के खतरा बढ़ जाता है। माना जाता है हमारे खानपान की कुछ गलत आदतों की वजह प्रोस्टेट कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है। कुछ लोगों का कहना है कि दूध पीने से प्रोस्टेट ग्रंथि प्रभावित होती है और उसका कैंसर हो सकता है। सेहत और खानपान से जुड़ी ऐसी बातों की सच्चाई बताने के लिए हम 'धोखा या हकीकत' नाम से एक सीरीज चला रहे हैं। इसके तहत हम आपको ऐसी ही बातों की सच्चाई डॉक्टर या एक्सपर्ट के जरिए देने की कोशिश कर रहे हैं। ओनलीमायहेल्थ की स्पेशल Fact Check सीरीज 'धोखा या हकीकत' में आइए जानते हैं, क्या दूध पीने से कैंसर हो सकता है? डॉक्टर से जानते हैं इस दावे की सच्चाई और क्या सही में दूध पीने से प्रोस्टेट कैंसर हो सकता है?
क्या दूध पीने से प्रोस्टेट कैंसर हो जाता है?- Does Consuming Milk Increase Risk for Prostate Cancer in Hindi
प्रोस्टेट ग्रंथि पुरुषों में मूत्रामार्ग (यूरिनरी ट्रैक्ट) के ठीक नीचे स्थित होती है। ये ग्रंथि मूत्रमार्ग से पेशाब निकालने वाली नली के ऊपरी हिस्से को कवर करती है। प्रोस्टेट का प्राथमिक कार्य तरल पदार्थ का उत्पादन करना है, जो शुक्राणु (स्पर्म- वीर्य द्रव) को पोषण और आगे ले जाना का कार्य करता है। ऐसा माना जाता है कि ज्यादा दूध पीने वाले पुरुषों को प्रोस्टेट का कैंसर होने की संभावना अधिक होती है। इस परेशानी के शुरुआती लक्षणों को दवाओं के द्वारा ठीक किया जा सकता है। लेकिन परेशानी बढ़ती है तो इस रोग में ऑपरेशन करने तक की जरूरत पड़ सकती है।
इस विषय पर इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के यूरोलॉजी और एंड्रोलॉजी विभाग के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. एन. ब्रमण्यन बताते हैं कि इस विषय पर कुछ रिसर्च हुई हैं। लेकिन फिलहाल दूध पीने और प्रोस्टेट कैंसर के संबंध पर अभी बहस जारी है। कुछ रिसर्च सुझाव देते हैं कि डेयरी प्रोडक्ट मुख्य रूप से दूध अधिक पीने से प्रोस्टेट कैंसर होने का जोखिम बढ़ जाता है। लेकिन दूसरे अध्ययन इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं।
इसे भी पढ़ें : प्रोस्टेट कैंसर की शुरुआत में दिखते हैं ये 8 सामान्य लक्षण, पुरुष बरतें सावधानी
क्या कहती हैं स्टडी
आगे डॉ. एन. ब्रमण्यन कहते हैं कि दूध पीने और प्रोस्टेट कैंसर होने के खतरे का एक कारण ये हो सकता है कि दूध कैल्शियम का एक समृद्ध स्रोत है। साथ ही इसमें हाई कैल्शियम होता है और कुछ स्टडी ये कहती हैं कि ज्यादा दूध पीने से प्रोस्टेट कैंसर का जोखिम बढ़ जाता है। इसके अलावा कुछ रिसर्च से पता चला है कि दूध के सेवन से इंसुलिन की तरह ही जीएफ 1 (IGF-1) नाम के हार्मोन का स्तर में बढ़ोतरी हो सकती है, इस हार्मोन को प्रोस्टेट कैंसर के जोखिम से जोड़ा गया है।
इसे भी पढ़ें : प्रोस्टेट कैंसर की जांच के लिए कौन से टेस्ट किये जाते हैं? जानें इनके बारे में
प्रोस्टेट कैंसर होने के कारण
डॉक्टर ने बताया कि इस विषय के आलावा जीवनशैली और आनुवांंशिकी कारक भी प्रोस्टेट कैंसर के लिए जिम्मेदार होते हैं। फिलहाल दूध के साथ प्रोस्टेट कैंसर के बीच के संबंध को समझने के लिए अधिक रिसर्च की आवश्यकता है। लेकिन दूध में कई आवश्यक पोषक तत्व होते हैं जो सेहत के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। ऐसे में आप संतुलित मात्रा में दूध का सेवन कर सकते हैं।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version