फेसपैक में मिलाएं ये छोटी सी चीज मिलेगी बेदाग और ग्‍लोइंग स्किन

अब आपको ब्‍यूटी पार्लर में महंगा खर्च करने की जरूरत नहीं क्‍योंकि इन गोलियों की मदद से आप अपने चेहरे पर ला सकते हैं गजब का निखार...
  • SHARE
  • FOLLOW
फेसपैक में मिलाएं ये छोटी सी चीज मिलेगी बेदाग और ग्‍लोइंग स्किन


खूबसूरत दिखने की चाह हम सभी की होती है और इसी चाह को पूरा करने के लिए हम ब्‍यूटी पार्लर में जाकर खूब पैसा भी खर्च करते हैं। ऐसा करने से हमारे चेहरे पर निखार तो आता है लेकिन वह ज्‍यादा लंबे समय तक टिक नहीं पाता है। लेकिन अगर आप कम पैसे में अपने चेहरे पर जादुई निखार चाहते हैं तो हम आपको ऐसी ही कुछ गोलियों के बारे में बता रहे है। ये गोलियां आपको आसानी से किसी भी मेडिकल स्‍टोर पर आसानी से मिल जायेगी। जीं हां ये गोलियां आपके चेहरे के लिए जादू जैसा असर करेगी इसे आपको खाना नहीं बल्कि फेसपैक बनाकर अपने चेहरे पर लगाना है। कई बीमारियों में खाई जाने वाली एस्प्रिन, विटामिन ई और विटामिन सी की गोलियां हमारी सुंदरता को निखारने में बहुत फायदेमंद होती है। और 15 से 30 दिनों तक इस पैक को लगाने के भीतर ही परिणाम दिखने लगते हैं। आइए सुंदरता निखारने वाली ऐसी ही जादुई गोलियों के बारे में जानते हैं।  

 

एस्प्रिन कैप्सूल

एस्प्रिन में मौजूद सैलिसिलिक एसिड त्‍वचा को एक्‍सफोलिएट, मुंहासों और धब्‍बों को दूर करने में मदद करता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको 3 एस्प्रिन, 1 कप पानी और 1 चम्‍मच आर्गेंनिक शहद की जरूरत होती है। इसे बनाने के लिए आप एस्प्रिन की गोलियों को पानी में घोल लें। गोली के पानी में घुलने के बाद इसमें थोड़ा सा पानी और थोड़ा सा शहद मिला लें। आपको एस्प्रिन फेस मास्‍क तैयार है, अब इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगा लें। 20 मिनट के बाद इसे धो लें। इस फेस पैक को सप्‍ताह में एक बार से अधिक इस्‍तेमाल नहीं करना चाहिए। सावधानी 8 कैप्‍सूल से ज्‍यादा कैप्‍सूल का उपयोग नहीं करना चाहिए नहीं तो जलन पैदा हो सकती है।     

विटामिन ई कैप्‍सूल 

विटामिन ई का कैप्‍सूल एंटीऑक्‍सीडेंट से भरपूर होता है। विटामिन ई त्‍वचा में गहराई से प्रवेश कर त्‍वचा में निखार लाता है। यह पैक त्‍वचा को नमी प्रदान कर कोमल और चिकना बनाता है। इस फेस मास्‍क को बनाने के लिए विटामिन ई के 3 कैप्‍सूल, बादाम का तेल 5 बूंदों को जरूरत होती है। इसे बनाने के लिए विटामिन ई कैप्‍सूल को खोलकर जैल निकालकर इसमें बादाम का तेल मिलाना है। फेस मास्‍क बनने के बाद आपको हर रात सोने से पहले इससे अपने चेहरे की मसाज करनी है। फिर सुबह ठंडे पानी से इसे धो लें। 

विटामिन सी की गोली

विटामिन सी में मौजूद एल-एस्कॉर्बिक एसिड त्वचा के कोलेजन के स्तर को बढ़ावा देता है, जो त्वचा के पुनर्जनन को बढ़ावा देता है और लोच में सुधार को बढ़ावा देता है। इससे बनाने के लिए आपको 1 विटामिन सी कैप्सूल या गोली, आधा चम्‍मच गुलाब जल, एक चम्‍मच ग्लिसरीन और 5 बूंदे रोजहिप की जरूरत होती है। इन सभी को मिक्‍स करके पतला सा पेस्‍ट बना लें। हर रात सोने से पहले इसे मॉश्‍चराइजर की तरह अपने चेहरे पर लगाना है। यह विटामिन सी मास्‍क न केवल आपकी त्‍वचा से मुंहासों को दूर करता है बल्कि इसकी बनावट, टोन और झुर्रियों को भी दूर करता है। 

इसे भी पढ़ें: एजिंग से बचने के लिए स्किन पर इस्तेमाल करें ये 5 टोनर्स, आएगा डबल निखार

प्रोबायोटिक कैप्सूल

यह अच्‍छे बैक्‍टीरिया से भरपूर कैप्‍सूल, त्वचा की मुक्‍त कणों के खिलाफ रक्षा, काले धब्‍बों को कम करने, नमी को लॉक करने और त्‍वचा की सूजन को कम करने में मदद करता है। इसे बनाने के लिए हमें 2 या 3 प्रोबायोटिक कैप्‍सूल, 5 बूंदे लैवेंडर तेल और 5 बूंदे बादाम के तेल की जरूरत होती है। इन सभी तेल को एक साथ मिक्‍स कर लें फिर कैप्‍सूल को खोलकर इसके अंदर के मिश्रण को इसमें अच्‍छी तरह से मिक्‍स करके पैक बना लें। फिर अपने चेहरे और गर्दन पर इसका पतला कोट लगा लें। सूखने तक इसे अपनी त्‍वचा पर लगा लें और फिर ठंडे पानी से इसे साफ कर लें। साफ त्‍वचा पाने वाले इस घरेलू उपाय को हफ्ते में दो बार करें।

इसे भी पढ़ें: ग्लोइंग और खूबसूरत त्वचा के लिए ब्राउन शुगर से बनाएं ये 4 होममेड स्क्रब

समुद्री शैवाल कैप्सूल

समुद्री शैवाल में त्वचा में सुधार लाने के गुण, विटामिन और मिनरल मौजूद होते हैं जो त्‍वचा की मृत कोशिकाओं को एक्‍सफोलिएट करने में मदद करते हैं और स्वस्थ त्वचा को बढ़ावा देने और फाइन लाइन को कम करते हैं। इसे बनानेे के लिए 3 समुद्री शैवाल कैप्सूल, 10 बूदें खूबानी के तेल और 1 चम्‍मच शहद की जरूरत होती है। समुद्री शैवाल कैप्सूल को खोलने के बाद इसमें शहद और खूबानी का तेल मिला लें। फिर इस विटामिन फेस पैक के पतले पेस्‍ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगा लें। 30 मिनट के लिए ऐसे ही लगा रहने दें फिर इसे पानी से धो लें। त्‍वचा की सुंदरता को निखारने के लिए इस मास्‍क को सप्ताह में दो बार चेहरे पर लगाये।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Grooming In Hindi 

Read Next

एजिंग से बचने के लिए स्किन पर इस्तेमाल करें ये 5 टोनर्स, आएगा डबल निखार

Disclaimer