गर्भावस्‍था में शराब पीने से अपराधी प्रवृत्ति का हो सकता है बच्‍चा

गर्भावस्‍था के दौरान शराब का सेवन गर्भ में पल रहे बच्‍चे पर विपरीत असर डालता है। एल्‍कोहल के सेवन से बच्‍चे पर क्‍या असर पड़ता है, जानने के लिए इस लेख को पढ़ें।
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्भावस्‍था में शराब पीने से अपराधी प्रवृत्ति का हो सकता है बच्‍चा

एल्‍कोहल का सेवन स्‍वास्‍थ्‍य पर विपरीत असर डालता है। प्रतिदिन शराब पीने से कई प्रकार की गंभीर बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है। कई अध्‍ययनों से यह भी साफ हो चुका है कि गर्भावस्‍था के दौरान शराब पीने से गर्भ में पल रहे शिशु के स्‍वास्‍थ्‍य पर विपरीत असर पड़ता है।

alcohol during pregnancy

डेनमार्क में हुए एक शोध के आधार पर बताया गया कि प्रेग्‍नेंसी में एक या दो पैग पीने से शिशु के स्‍वास्‍थ्‍य पर कोई विपरीत असर नहीं पड़ता। शराब पीने वाली महिलाएं प्रेग्‍नेंसी टाइम में इस बात को लेकर भी असमंजस में रहती हैं कि वाइन का सेवन किया जाए या नहीं। यह 100 फीसदी सही है कि गर्भावस्‍था के दौरान ज्‍यादा शराब पीना पैदा होने वाले बच्‍चे के लिए नुकसानदेह होता है। इस लेख के जरिए हम आपको बता रहे हैं कि एल्‍कोहल के सेवन से गर्भ में पल रहे बच्‍चे पर किस तरह विपरीत असर पड़ता है।


भ्रूण के विकास में बाधा

ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक गर्भावस्‍था के दौरान शराब की थोड़ी सी भी मात्रा भ्रूण के विकास में बाधा उत्‍पन्‍न कर सकती है। इस शोध से यह भी पता चला कि प्रेग्‍नेंसी के शुरुआती तीन महीने यानी पहले ट्राइमिस्‍टर में भी शराब का सेवन नुकसानदे‍ह होता है।


बच्‍चे का वजन कम

गर्भावस्‍था के दौरान शराब के ज्‍यादा सेवन से बच्‍चे का वजन कम होने का खतरा बना रहता है। ब्रिटेन के ब्राडफोर्ड में 11 हजार माताओं पर किए गए अध्‍ययन से पता चला कि गर्भावस्‍था की दूसरी तिमाही में शराब के सेवन से बच्‍चे की लंबाई पर असर पड़ता है, जिससे उसका वजन सामान्‍य बच्‍चों के मुकाबले कम हो सकता है।


नवजात को मिर्गी का खतरा

ओंटारियो की क्वींस यूनिवर्सिटी के नेतृत्‍व में की गई शोध से पता चला कि गर्भावस्था के दौरान शराब पीने से पैदा होने वाले बच्‍चे को आगे चलकर मिरगी रोग होने का खतरा बना रहता है। एल्‍कोहल के सेवन से भ्रूण के मस्तिष्‍क विकास पर भी विपरीत असर पड़ता है। शोध से यह भी पता चला कि मां के शराब पीने से बच्‍चे को और भी कई तरह के खतरे हो सकते हैं।


गर्भपात का खतरा

गर्भावस्‍था में आपके शराब पीने से गर्भपात हो सकता है। एक शोध से यह भी स्‍पष्‍ट हो चुका है कि प्रेग्‍नेंसी के दौरान शराब पीने वाली महिलाओं के बच्‍चों को बड़े होने पर किसी चीज को सीखने, मंच पर भीड़ के सामने बोलने और किसी चीज पर ध्‍यान केंद्रित करने में दिक्‍कत होती है।


अपराधी हो सकता है बच्‍चा

डेनमार्क में हुए शोध से पता चला कि गर्भावस्‍था के दौरान हफ्ते में एक बार शराब पीने वाली महिलाओं के बच्‍चे भविष्‍य में आक्रामक और अपराधी प्रवृत्ति वाले हो सकते हैं।


दिमाग पर असर

गर्भावस्‍था के दौरान शराब का सेवन लड़कों के तुलना में लड़कियों पर ज्‍यादा विपरीत असर डालता है। शोध से पता चला कि यदि आपके गर्भ में लड़की का भ्रूण पल रहा है और आप शराब का सेवन करती हैं तो इससे बच्‍ची को मस्तिष्‍क संबंधी परेशानी हो सकती है।


उपरोक्‍त तथ्‍यों से साफ है कि गर्भावस्‍था के दौरान शराब पीना आपके होने वाले बच्‍चे के लिए नुकसानदेह हो सकता है। इसलिए कोशिश करें कि आप प्रेग्‍नेंट होने के बाद एल्‍कोहल के सेवन से खुद को दूर रखें और स्‍वस्‍थ शिशु को जन्‍म दें।

 

 

 

Read Next

गर्भावस्‍था में शराब पीने से अपराधी प्रवृत्ति का हो सकता है बच्‍चा

Disclaimer