
अगर आप भी दिवाली और कोरोना के बीच घर पर आने वाले मेहमानों से खुद को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो इन आसान तरीकों को जरूर अपनाएं।
दुनियाभर में कोरोना काल अभी भी जारी है और अब भी लाखों लोग इस महामारी का शिकार हो रहे हैं। इसी बीच अब दिवाली में लोगों को खुद को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है। भारतीयों की सदियों से परंपरा चलती आ रही है कि त्योहारों पर सभी एक दूसरे के घर जाकर उन्हें बधाई देते हैं। ऐसे ही दिवाली पर लोग एक-दूसरे के घर जाकर मिठाई देते हैं और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं। लेकिन इस बार की दिवाली हम सभी को सुरक्षित तरीके से बनानी चाहिए जिससे की हम कोरोना संक्रमण को खुद से दूर रखने में कामयाब रहें। इसके लिए जरूरी है कि घर आए मेहमानों से खुद को सुऱक्षित रखें और संक्रमण से बचाव के लिए सभी नियमों का पालन करें। अब आपका सवाल होगा कि त्योहार के दौरान कैसे संक्रमण पर रोकथाम की जाए जिसमें घर पर कई मेहमान आते हैं। तो इसके लिए आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको इस लेख में बताएंगे कि आप दिवाली और कोरोना के बीच घर आए मेहमानों से खुद को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं।
घर आए मेहमानों को सैनिटाइज करें
ये हम सभी को एक अनोखा तरीका लग सकता है, लेकिन अगर आपको कोरोना जैसे संक्रमण से अपना बचाव करना है तो इसके लिए जरूरी है कि आप इन तरीकों को जरूर अपनाएं। इसके लिए जब आपका कोई करीबी या फिर आपके घर आने वाला मेहमान आपके घर आए तो आप उनके लिए पहले से ही सैनिटाइजर का विकल्प रखें और उन्हें घर के अंदर आने से पहले ही सैनिटाइज कराएं। इसके साथ ही आप सिर्फ मेहमानों को ही नहीं वो अपने साथ ला रहे सभी सामानों को भी सैनिटाइज करें और उनके जूते और चप्पलों को एक जगह उतरवाकर उन्हें भी सैनिटाइज करें।
खुद भी और मेहमानों को मास्क की सलाह दें
कई एक्सपर्ट्स और डॉक्टर इस बात की सलाह लंबे समय से देते आ रहे हैं कि कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है मास्क को हमेशा पहनना। मास्क की मदद से हम वायरस को खुद तक आने से रोक सकते हैं। इसके साथ ही किसी भी व्यक्ति के मुंह से निकलने वाले ड्रॉप्लेट्स भी बाहर नहीं आते। इसलिए आप इस दौरान घर आने वाले मेहमानों के सामने भी मास्क लगाए और अपने मेहमानों को भी इसकी सलाह दें। जिससे वो इस महामारी की मजबूरी को समझते हुए इसका पालन करें।
इसे भी पढ़ें: इस दिवाली पटाखों की जिद कर रहा है आपका बच्चा, तो इन 4 तरीकों से बच्चे को समझाएं
लक्षण दिखने पर मेहमानों को घर न आने की सलाह दें
अगर आप अपने मेहमान को दिवाली के दौरान घर बुलाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि पहले आप उनके लक्षणों को जांचें। अगर आप अपने मेहमानों में किसी भी तरह के कोरोना के लक्षण देखते हैं तो आप उन्हें घर न आने की सलाह दें और किसी दूसरे के यहां भी न जाने की सलाह दें। ये आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है, जिसकी मदद से आप खुद को इस दिवाली और कोरोना के बीच सुरक्षित रख सकते हैं।
सामाजिक दूरी का पालन करें
दिवाली के दौरान लोग अक्सर एक-दूसरे के गले मिलकर दिवाली की बधाई देते हैं। लेकिन इस कोरोना काल में हमे इस गले मिलने वाली इस परंपरा पर रोक लगाने की जरूरत है। हमे मेहमानों के साथ भी सामाजिक दूरी का पालन करना चाहिए, जिससे की हम एक दूसरे से संक्रमित होने से बचे रहें।
इसे भी पढ़ें: हैंड सैनिटाइजर के प्रयोग में ज्यादातर लोग कर रहे हैं ये 7 गलतियां, फायदे के बजाय हो सकते हैं कई नुकसान
गिफ्ट के लेनदेन पर रोक लगाएं
किसी भी तरह के गिफ्ट के लेनदेन से आपको दूरी बनानी चाहिए, इससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। जिससे आप या आपके घर आए मेहमान खुद को कोरोना से दूर रख सकते हैं। इसलिए आप अपने मेहमानों को ये सलाह दें कि गिफ्ट की जगह आप ग्रीटिंग जैसे विकल्प को चुन सकते हैं और दिवाली को बेहतर तरीके से अच्छा बना सकते हैं।
Read More Article On Miscellaneous In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।