
Early Signs Of Kidney Damage In Hindi: किडनी हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है। यह शरीर से विषाक्त पदार्थों को यूरिन के जरिए बाहर निकालने का काम करती है। जब किडनी सही ढंग से काम नहीं कर पाती है, तो ये टॉक्सिन्स या अपशिष्ट पदार्थ शरीर से बाहर नहीं निकल पाते हैं। इससे कई गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए किडनी का हेल्दी रहना बहुत जरूरी है। लेकिन आजकल के गलत खानपान और खराब जीवनशैली के कारण लोगों में किडनी से जुड़ी समस्याएं काफी अधिक बढ़ गई हैं। किडनी में गड़बड़ी होने पर शरीर में कई संकेत और लक्षण नजर आते हैं। लेकिन जानकारी के अभाव के चलते अक्सर लोग इन्हें पहचान नहीं पाते हैं। सही समय पर इलाज ना होने की वजह से किडनी डैमेज होने का खतरा भी बढ़ जाता है। जब भी किडनी में खराबी आने लगती है, तो शरीर में कुछ शुरूआती लक्षण दिखाई देते हैं। इन लक्षणों को पहचानकर इलाज लेने से आप अपनी जान बचा सकते हैं। आइए, विस्तार से जानते हैं किडनी डैमेज होने के क्या लक्षण हैं?
किडनी डैमेज होने के शुरूआती लक्षण - Early Signs And Symptoms Of Kidney Damage In Hindi
भूख में कमी
शरीर में टॉक्सिन्स जमा होने से भूख में कमी आने लगती है। इस स्थिति में व्यक्ति को हर समय पेट भरा हुआ महसूस होता है और कुछ खाने का मन नहीं करता है। साथ ही, मितली और उल्टी की समस्या भी हो सकती है। इसकी वजह से आपका वजन घटने लगता है। अगर आपको भूख नहीं लग रही है, तो यह भी किडनी की बीमारी का शुरूआती लक्षण हो सकता है।
बार-बार पेशाब आना
अगर आपको बार-बार पेशाब आता है, तो यह भी किडनी खराब होने का एक संकेत हो सकता है। दरअसल, जब किडनी के फिल्टर डैमेज हो जाते हैं, तो बार-बार यूरिन पास करने की इच्छा होती है। इसके अलावा, पेशाब में खून आना या पेशाब करने पर जलन होना भी किडनी डैमेज होने के शुरूआती लक्षण हो सकते हैं। ऐसी कोई समस्या होने पर आपको डॉक्टर से संपर्क करके जांच करवानी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: कैसे पता करें आपकी किडनी स्वस्थ है या नहीं? जानें हेल्दी किडनी के संकेत
शरीर में सूजन
किडनी शरीर से विषाक्त पदार्थों और अतिरिक्त सोडियम को फिल्टर करने में मदद करती है। जब किडनी ठीक तरह से काम नहीं कर पाती है, तो इससे शरीर में सोडियम जमा होने लगता है। इसकी वजह से पिंडलियों, टखनों और हाथों में सूजन आ सकती है। इस स्थिति को एडिमा कहते हैं। किडनी में खराबी होने पर चेहरे पर या आंखों के आसपास भी सूजन दिखने लगती है।
कमजोरी और थकान
अगर आपको हर समय कमजोरी और थकान महसूस होती है, तो यह किडनी की खराबी का एक शुरूआती लक्षण हो सकता है। ऐसा किडनी में हानिकारक पदार्थों के जमा होने के कारण होता है। ऐसे में पर्याप्त नींद लेने के बाद भी आप दिनभर थका हुआ महसूस करते हैं। यहां तक कि थोड़ा चलना-फिरने में भी दिक्कत महसूस हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: किडनी को हेल्दी रखने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स
त्वचा में खुजली और रूखापन
त्वचा में खुजली और रूखापन भी किडनी डैमेज होने का एक शुरूआती लक्षण हो सकता है। दरअसल, जब किडनी ठीक तरह से काम नहीं करती है, तो खून में विषाक्त पदार्थ जमा होने लगते हैं। इसकी वजह से त्वचा ड्राई होने लगती है और खुजली की समस्या भी होती है।