अस्थमा होने पर दिख सकते हैं ये 5 शुरुआती लक्षण, बिल्कुल न करें नजरअंदाज

अस्थमा एक गंभीर समस्या है। अगर पहले से ही इसके लक्षणों को जान लिया जाए, तो गंभीर समस्या से बचा जा सकता है और समय पर उपचार करवाया जा सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
अस्थमा होने पर दिख सकते हैं ये 5 शुरुआती लक्षण, बिल्कुल न करें नजरअंदाज


अस्थमा एक ऐसी स्थिति है जिसमें व्यक्ति की सांस की नली सिकुड़ जाती है और अतिरिक्त बलगम बनने लगता है। इस दौरान उसे सांस लेना और छोड़ना मुश्किल लगने लगता है। सांस लेने के दौरान कई बार सींटी जैसी या घरघराहट की आवाज आती है। मौजूदा समय में बढ़ते प्रदूषण के कारण कोई भी इस बीमारी की चपेट में आता है। कुछ लोगों में अस्थमा के लक्षण सामान्य होते हैं, जबकि कुछ में यह बेहद खतरनाक स्थिति में पहुंच जाते हैं। खासकर महानगरों में रह रहे लोगों को अस्थमा के सभी लक्षणों के बारे में जान लेना जरूरी है, क्योंकि बड़े शहरों में प्रदूषण का स्तर बहुत खराब है। कई बार तो व्यक्ति को यह पता ही नहीं चल पाता है कि उसे अस्थमा है। आपको बता दें कि अस्थमा के मरीजों को निमोनिया और कोरोनावायरस होने का खतरा बहुत ज्यादा होता है। अस्थमा के शुरुआती समय में कुछ ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं, जिन्हें किसी को भी नजरंदाज नहीं करना चाहिए।

लगातार खांसी आना

early sign of asthama

अक्सर खांसी को सर्दी-जुकाम से जोड़ा जाता है। जबकि लंबे समय तक खांसना, विशेषकर सूखी खांसी होना अस्थमा का शुरुआती लक्षण हो सकता है। विशेषज्ञा भी यह सलाह देते हैं कि अगर आपको लगातार खांसी हो रही हो तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। खांसते हुए अगर गले से आवाज आने लगे, तो यह खतरनाक हो सकती है। इसलिए ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें : सर्दी-जुकाम और खांसी की समस्या से हैं परेशान? आजमाएं ये आसान घरेलू उपाय

सांस फूलना या बार-बार उबासी आना

सीढ़ी चढ़ते समय या तेज दौड़ने की वजह से सांस फूलना आम बात है। इसी तरह नींद आने पर या थकान होने पर उबासी आना भी कोई समस्या नहीं है। लेकिन विशेषज्ञ यह बताते हैं कि अस्थमा के लक्षण के तौर पर भी कभी-कभी आपकी सांस फूलने और बार-बार उबासी आने का खतरा हो सकता है। इसे विस्तार से समझिए, उबासी लेने या गहरी सांस लेने की वजह से शरीर में ज्यादा मात्रा में ऑक्सीजन जाता है और ऑक्सीजन निकलता है। कई बार ऐसा सांस नली में असंतुलन की वजह से भी हो सकता है।

इसे भी पढ़ें : सीने में कफ जमा होने के क्या कारण हो सकते हैं? डॉक्टर से जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय

सांस लेने में तकलीफ या सीने में जकड़न

सीने में जकड़न होना अस्थमा के गंभीर लक्षणों में से एक है। इसलिए अगर किसी को सीने में जकड़न मसहसूस हो और साथ ही सांस लेने में भी तकलीफ महसूस हो तो हेल्थ एक्सपर्ट्स को दिखाना चाहिए। इस संबंध में विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि अक्सर लोग सीने की जकड़न को हार्ट प्रॉब्लम से जोड़ देते हैं और गलत ट्रीटमेंट करने लगते हैं। कई बार अस्थमा अटैक होने की सिचुएशन भी ऐसी होती है। इसलिए जब भी ऐसी प्रॉब्लम महसूस हो तो बिना देर किए डॉक्टर के पास जाएं और ट्रीटमेंट करवाएं। 

थकान महससू करना

शुरुआती लक्षण के तौर पर यह भी देखा जाता है कि व्यक्ति बहुत ज्यादा थकान से भरा रहता है। दरअसल लगातार खांसी और गले से आ रही घरघराहट की आवाज की वजह से व्यक्ति रात को अच्छी तरह सो नहीं पाता। कई बार खांसी की वजह से वह पूरी रात जगा रहता है। इस वजह से पूरा दिन थकान बनी रहती है, जिससे एनर्जी कम महससू होती है। हालांकि अस्थमा को नियंत्रित कर इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।

Read Next

एलर्जिक अस्थमा का इलाज कैसे होता है? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version