Barish Me Baal Kyu Jhadte Hai: मॉनसून का सीजन शुरू हो गया है। धीरे-धीरे गर्मी की तपिश कम हो रही है। लोगों को चिलचिलाती धूप से थोड़ा सुकून मिलने लगा है। जिस तरह, धूप और तेज गर्मी की अपनी समस्याएं थीं, ठीक उसी तरह मॉनसून या प्री-मॉनसून की भी अपनी परेशानियां होती हैं। मॉनसून के दिनों में बालों से जुड़ी समस्याएं बहुत कॉमन हो जाती हैं। इन दिनों लोगों को हेयर केयर रूटीन को सही तरह से फॉलो करना होता है। अगर ऐसा न किया जाए, तो बालों से जुड़ी समस्या हो सकती है। यहां तक कि स्कैल्प से जुड़ी परेशानियां भी होने लगती है। लेकिन, यहां यह सवाल उठता है कि क्या वाकई मॉनसून के दिनों में बाल कमजोर हो जाते हैं? जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें। हम आगे यह भी बताएंगे कि बालों को मजबूत बनाने के लिए क्या कर सकते हैं। इस बारे में जानने के लिए हमने नई दिल्ली स्थित अभिवृत एस्थेटिक्स के कॉस्मेटोलॉजिस्ट और स्किन एक्सपर्ट डॉ. जतिन मित्तल से बात की है।
क्या मॉनसून के दिनों में बाल कमजोर होने लगते हैं?
मॉनसून के दिनों में लोग अक्सर हेयर फॉल की शिकायत करते हैं। असल में यह सच है कि मॉनसून के कारण बालों का झड़ना बढ़ जाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि मॉनसून की वजह से हवा में काफी ज्यादा मॉइस्चर होता है। वहीं, अगर आप कोई बारिश में भीग जाते हैं और बालों को प्रॉपर सुखाते नहीं हैं। ऐसे में बालों में नमी ब्लॉक हो जाती है, जो हेयर फॉल, बालों का कमजोर होना और बालों में डैंड्रफ की समस्या का मुख्य कारण बन सकते हैं। ऐसा खासकर महिलाओं के साथ होता है। वैस भी ह्यूमीडिटी होने की वजह बालों में चिपचिपापन बढ़ जाता है, जो बालों के लिए अपने आप में गंभीर समस्याएं क्रिएट कर सकता है। कुल मिलाकर, आप कह सकते हैं कि प्री-मॉनसून या मॉनसून के की वजह से बाल कमजोर हो सकते हैं। इससे बालों का झड़ना भी बढ़ जाता है।
इसे भी पढ़ें: मॉनसून में बालों से जुड़ी समस्याओं से रहते हैं परेशान, तो अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय
मॉनसून में हेयर फॉल कैसे रोकें
- अगर आप बारिश में भीग जाएं, तो बालों को तुरंत पोंछने और हेयर को ड्राई करने की कोशिश करें। सूखे बालों में नमी लॉक नहीं होती है, जिससे बालों का कमजोर हो टूटने का जोखिम कम हो जाता है।
- अगर कभी भी बारिश में भीग जाएं, तो घर जाकर प्रॉपर ट्रीटमेंट लें। इसका मतलब है कि बालों को सूखे तौलिए से कुछ देर के लिए लपेट लें। अच्छा होगा कि अगर बारिश में भीगने के बाद स्पा ट्रीटमेंट लें। इससे बालों कमजोर नहीं होंगे और हेयर फॉल भी कम होगा।
- मॉनसून के दिनों में ऐसा कोई काम न करें, जिससे बालों पर नेगेटिव असर पड़ सकता है। जैसे इन दिनों कलरिंग न करें, हेयर टूल यूज न करें। अगर बाल डैमेज हो रहे हैं, तो बालों के लिए सही हेयर ट्रीटमेंट लें।
- इन दिनों स्कैल्प को स्पेशल केयर की जरूरत पड़ती है। चाहे आप बारिश में भीगें या नहीं। सप्ताह में कम से कम दो से तीन बार हेयर वॉश जरूर करें। हेयर वॉश करने से पहले बालों में तेल लगाना न भूलें।
- बारिश के दिनों में आप अपने स्कैल्प पर नींबू रब कर सकते हैं। इससे स्कैल्प क्लीन होती है और डैंड्रफ की समस्या भी नहीं होती है।
All Image Credit: Freepik