Does Tapping Reduces Wrinkles: आजकल लोगों की त्वचा समय से पहले ही बूढ़ी नजर आने लगती है। इसका कारण है तनाव और खराब जीवनशैली। खराब जीवनशैली का असर त्वचा पर पड़ता है। इस वजह से फाइन लाइन्स और रिंकल्स की समस्या नजर आने लगती है। रिंकल्स या झुर्रियों की समस्या, एजिंग साइन है। झुर्रियों को कम करने के लिए बाजार में तमाम तरह के स्किन उत्पाद मौजूद हैं। लेकिन उन सभी के इस्तेमाल से केवल पैसे खर्च होते हैं। इन उत्पादों की मदद से झुर्रियों की समस्या को कम करने में मदद नहीं मिल पाती। ऐसे में लोग थेरेपी और मसाज की ओर भागते हैं। कुछ लोगों का मानना है कि टैपिंग तकनीक की मदद से झुर्रियों की समस्या को दूर किया जा सकता है। टैपिंग तकनीक को ईएफटी तकनीक के नाम से भी जाना जाता है। इस तकनीक में त्वचा के भीतर मौजूद बिन्दुओं पर हाथों से टैप करके प्रेशर डाला जाता है जिससे समस्या का निवारण हो सके। लेकिन क्या यह तकनीक झुर्रियों का इलाज कर सकती है? इस सवाल का जवाब हम एक्सपर्ट से जानेंगे। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ देवेश मिश्रा (Dr. Devesh Mishra) से बात की।
क्या फेस टैपिंग करने से वाकई झुर्रियां दूर होती हैं?- Does Face Tapping Reduces Wrinkles
कई वीडियोज और लोगों की ओर से यह दावा किया जाता है कि फेस टैपिंग तकनीक की मदद से झुर्रियां कम हो जाती हैं। लेकिन यह पूरा सच नहीं है। डॉ देवेश ने बताया कि फेस टैपिंग तकनीक की मदद से कुछ हद तक स्किन में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है लेकिन इससे झुर्रियां कम नहीं हो सकतींं हालांकि आप अपने स्किन केयर रूटीन में फेस टैपिंग तकनीक को शामिल कर सकते हैं। इस तकनीक की मदद से क्रीम या लोशन आसानी से स्किन में एब्सॉर्ब हो जाएंगे। फेस टैपिंग तकनीक की मदद से चेहरे का ब्लड सर्कुलेन बेहतर होता है और कोलाजन का उत्पादन बढ़ता है जिससे झुर्रियां समय से पहले नहीं आतीं। लेकिन झुर्रियों का इलाज करने के लिए इस तकनीक का प्रयोग नहीं किया जा सकता।
इसे भी पढ़ें- गर्दन की झुर्रियां कम करने के लिए इन 5 तेलों से करें त्वचा की मालिश, जानें इस्तेमाल का तरीका
झुर्रियां कम करने के लिए क्या करें?- Wrinkles Treatment in Hindi
उम्र, खानपान, मेडिकल और स्किन कंडीशन के आधार पर चेहरे की झुर्रियां बनती हैं। इन्हें बनने से रोका नहीं जा सकता। हालांकि कुछ तरीकों से आप झुर्रियों की समस्या को कम जरूर कर सकते हैं-
- झुर्रियां कम करने के लिए बोटोक्स करवाएं। इस ट्रीटमेंट की मदद से मांसपेशियों को आराम मिलता है और चेहरे की झुर्रियां कम हो जाती हैं।
- डर्मल फिलर्स की मदद से हायालूरोनिक एसिड, कैल्शियम हाइड्रॉक्सीलापेटाइट और पॉली-एल-लैक्टिक एसिड जैसे पदार्थों का उपयोग करके त्वचा को भरने और झुर्रियों को कम करने के लिए इंजेक्शन दिए जाते हैं।
- केमिकल पील्स त्वचा की ऊपरी परत को हटाने के लिए एसिडिक मिश्रण का इस्तेमाल करते हैं। इससे त्वचा चिकनी बनी रहती है और झुर्रियों को कम किया जा सकता है।
- लेजर थेरेपी की मदद से कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा मिलता है और झुर्रियों को कम करने में मदद मिलती है।
- माइक्रोडर्माब्रेशन प्रक्रिया की मदद से त्वचा की ऊपरी परत को हटाया जाता है और त्वचा की बनावट में सुधार होता है और झुर्रियां कम होती हैं।
- माइक्रोनीडलिंग में त्वचा की सतह पर छोटी-छोटी सुई से छेद बनाए जाते हैं, जिससे कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा मिलता है और झुर्रियां कम करने में मदद मिलती है।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।