हमारे शरीर में जितनी आवश्यकता उंगलियों की है, उतनी ही नाखूनों की भी है। नाखून आपकी उंगलियों को कुछ भी नुकीला लग पाने से बचा सकते हैं। यह आपके स्वास्थ्य के बारे में भी आप को काफी सारी चीजें बताते हैं। उजाला सिग्नस ग्रुप आफ हॉस्पिटल, फाउंडर डायरेक्टर इंटरनल मेडिसिन डॉक्टर शुचिन बजाज के अनुसार यदि आपके नाखून काफी पीले हो गए हैं तो इसका साधारण सा अर्थ है कि यह फंगल इंफेक्शन है। आपको एंटी बैक्टेरियल उपचार का प्रयोग करना चाहिए। अगर आपके नाखून काफी खुरदुरे और कमजोर हो गए हैं तो इसका अर्थ है आपको एनीमिया जैसी बीमारी है। आप विश्वास नहीं मानेंगे लेकिन नाखूनों पर होने वाली सफेद लाइन का मतलब आपकी किडनी या लीवर से जुड़ी बीमारी का संकेत हो सकता है। अगर आपके नाखून में दरार आ गई हैं तो यह सोरायसिस का लक्षण हो सकता है। इन सबके अलावा आपके नाखून अगर सामान्य से हट कर है, तो कुछ और संकेत देते हैं तो इसका मतलब हो सकता है आपके शरीर में पौषण की कमी हो। यहां तक कि नाखूनों के रंग से आप अपने शरीर में कैंसर का भी पता कर सकते हैं। जी हां आपके नाखूनों का रंग एक प्रकार के कैंसर की ओर इशारा करता है। यह संकेत दिखने पर आपको इसे नजर अंदाज करने की बजाए सीधा डॉक्टर के पास जाना चाहिए।
कभी-कभी कुछ मेडिकेशन के कारण भी नाखूनों में होता है बदलाव
यदि आप कैंसर का इलाज करवा रहे हैं तो उस केस में भी आपके नाखूनों का रंग बदल सकता है। या नाखूनों में खड़ी लाइने हो सकती हैं। जिसको बीयू भी कहा जाता है। अगर क्यूटिकल के आसपास गहरा रंग है तो उसका कारण एंटीएंड्रोजेनिक थेरेपी हो सकती है। यदि जरूरत से ज्यादा पिगमेंटेशन है तो उसका एक कारण कीमोथेरेपी या और कोई कैंसर का इलाज हो सकता है। नाखून नहीं बढ़ रहा तो भी इसकी वजह भी कीमो हो सकती है।
इसे भी पढ़ें : आपमें तो नहीं है पोषक तत्वों की कमी? इन 5 तरह के लोगों को पड़ती है सप्लीमेंट्स की ज्यादा जरूरत
टॉप स्टोरीज़
क्या नाखून का रंग कैंसर का संकेत भी हो सकता है?
अगर आपके नाखूनों का रंग ही बदल जाता है तो इसका अर्थ कैंसर भी हो सकता है। जी हां, सबिंगुअल मेलेनोमा एक प्रकार का स्किन कैंसर होता है। जो शरीर के रंग के बदलाव के कारण पता किया जा सकता है। खासकर नाखूनों के रंग में आने वाले बदलाव के कारण। आपके नाखूनों का रंग बदलना, नाखूनों के अंदर गहरी लाइन बन जाना और आप की क्यूटिकल्स के आस पास की स्किन का डार्क होना। इस प्रकार की कैंसर का एक संकेत हो सकता है। अगर आप पहले से ही कैंसर के मरीज हैं और इसे ठीक करने के लिए दवाइयां खा रहे हैं। तो उन दवाइयों के साइड इफेक्ट्स के कारण भी आपके नाखूनों का रंग बदल सकता हैं। कई बार रेडिएशन के कारण भी नाखूनों का रंग बदल सकता है। नाखूनों के आस पास होने वाली सूजन भी कैंसर का एक प्रतीक हो सकती है।
इसे भी पढ़ें : मानसिक सेहत खराब होने से शरीर में दिख सकते हैं ये 6 लक्षण
यह संकेत देखने के बाद आपको क्या करना चाहिए?
आपको कुछ अन्य संकेतों के बारे में देखना चाहिए जैसे नाखूनों से खून आना और यह लक्षण काफी समय तक ऐसे के ऐसे बने रहना। नाखूनों में काले और ब्राउन रंग की लाइन आना। अगर यह सारे लक्षण आपको दिख रहे हैं तो आपको इन्हें नजर अंदाज करना भारी पड़ सकता है। इसलिए डॉक्टर के पास जा कर बायोप्सी के मध्यम से आप इस प्रकार की कैंसर की पहचान कर सकती हैं। इसके तुरंत बाद आपको उपचार शुरू कर देना चाहिए। यह बीमारी जानलेवा हो सकती है। इसलिए आपको सर्जरी, कीमो थेरेपी, इम्यूनो थेरेपी जैसे उपचार लेना शुरू कर देना चाहिए।
आपको चाहे जैसा भी नाखूनों में बदलाव देखने को मिले, एक बार अपने शरीर का चेक अप जरूर करवायें। हो सकता है आपके शरीर के पोषण की कमी के कारण भी आपको ऐसे लक्षण देखने को मिल रहे हो। इसलिए आपको चेक अप के दौरान इसका ठोस कारण पता चल पाएगा। जिससे आप तुरंत उपचार लेना शुरू कर सकेंगे। कैंसर के केस में अगर उपचार जितनी जल्दी शुरू हो सके उतना ही ज्यादा आपके ठीक होने की संभावना बढ़ जायेगी। आपको रोजाना बदलावों को नोटिस करते रहना चाहिए।