आजकल की बदलती लाइफस्टाइल, जंक फूड, शराब का सेवन, प्रदूषण और तनाव के कारण लिवर से जुड़ी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। पहले जहां लिवर की बीमारियां उम्रदराज लोगों में ज्यादा देखी जाती थीं, वहीं अब युवा भी लिवर संबंधी समस्याओं का शिकार हो रहे हैं। हेपेटाइटिस, फैटी लिवर, लिवर सिरोसिस और लिवर फेल्योर जैसी गंभीर स्थितियां लोगों की सेहत के लिए खतरा बन रही हैं। जब लिवर बहुत ज्यादा खराब हो जाता है और सही से काम करना बंद कर देता है, तो लिवर ट्रांसप्लांट ही एकमात्र समाधान रह जाता है। इस लेख में अपोलो हॉस्पिटल्स की जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. संगीता रेड्डी (Dr. Sangita Reddy, Joint Managing Director of Apollo Hospitals)से जानिए, क्या लिवर ट्रांसप्लांट में पुराना लिवर हटा दिया जाता है?
क्या लिवर ट्रांसप्लांट में पुराना लिवर हटा दिया जाता है? - Does Liver Get Removed In Transplant
डॉ. संगीता रेड्डी बताती हैं कि लिवर ट्रांसप्लांट में दो प्रमुख प्रकार होते हैं। डिसीज्ड डोनर लिवर ट्रांसप्लांट (DDLT) और लिविंग डोनर लिवर ट्रांसप्लांट (LDLT)।
इसे भी पढ़ें: क्या है लाइव लिवर ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया, एक्सपर्ट ने बताया लिवर फेलियर के रोगियों के बड़ी राहत
1. डिसीज्ड डोनर लिवर ट्रांसप्लांट - Deceased Donor Liver Transplant
इस प्रक्रिया में, एक हाल ही में मृत व्यक्ति का पूरा लिवर लिया जाता है, जो जीवनदान देने के लिए अंगदान करने के लिए सहमत था। मृत व्यक्ति का लिवर पूरी तरह से हेल्दी होना चाहिए, ताकि यह ट्रांसप्लांट सफल हो सके। इस प्रक्रिया में, डॉक्टर पहले मरीज के शरीर में मौजूद खराब लिवर को हटा देते हैं और फिर उसे एक हेल्दी डोनर लिवर से बदल देते हैं। यह प्रक्रिया जीवन को बचाने में सहायक होती है, लेकिन इसकी सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि डोनर का लिवर कितना हेल्दी है और मरीज की शारीरिक स्थिति कैसी है।
इसे भी पढ़ें: फैटी लिवर से जुड़ी समस्याओं से राहत के लिए पिएं ये 3 ड्रिंक्स, मिलेंगे कई फायदे
2. लिविंग डोनर लिवर ट्रांसप्लांट - Living Donor Liver Transplant
लिविंग डोनर लिवर ट्रांसप्लांट में, जीवित व्यक्ति का लिवर लिया जाता है, यानी एक हेल्दी व्यक्ति जो दान देने के लिए तैयार होता है। इस प्रक्रिया में, डोनर के लिवर का हिस्सा निकालकर उसे मरीज के शरीर में प्रत्यारोपित किया जाता है। इसके बाद, दोनों, डोनर और रिसीपिएंट (मरीज) का लिवर समय के साथ बढ़कर अपनी पूरी आकार में लौट आता है। यह प्रक्रिया जटिल होती है क्योंकि इसमें डोनर को भी ऑपरेशन से गुजरना होता है, लेकिन यह एक सुरक्षित विकल्प हो सकता है जब मृत डोनर से लिवर उपलब्ध न हो।
लिवर ट्रांसप्लांट के बाद क्या होता है? - What Happens After A Liver Transplant
लिवर ट्रांसप्लांट के बाद, मरीज को एक लंबी रिकवरी प्रक्रिया से गुजरना होता है। ट्रांसप्लांट के बाद शरीर को नए लिवर के प्रति इम्यून रिएक्शन से बचाने के लिए इम्यूनोसप्रेसेन्ट दवाइयां दी जाती हैं। इसके साथ ही, मरीज को नियमित रूप से अस्पताल में चेकअप के लिए जाना पड़ता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि नया लिवर ठीक से काम कर रहा है। इसके अलावा, मरीज को हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने की सलाह दी जाती है।
निष्कर्ष
लिवर ट्रांसप्लांट की सलाह उनको दी जाती है, जिनका लिवर सही से काम करना बंद कर देता है। डिसीज्ड डोनर लिवर ट्रांसप्लांट में लिवर को हटाना जरूरी होता है। लिवर ट्रांसप्लांट एक जीवन रक्षक प्रक्रिया है, लेकिन इसके बाद मरीज को नियमित देखभाल और दवाइयों की जरूरत होती है।
All Images Credit- Freepik