शादी का दिन नजदीक आते ही महिलाएं स्किन और हेयर केयर को लेकर ज्यादा चितिंत रहने लगती हैं। अधिकतर महिलाएं अपनी शादी पर परफेक्ट लुक पाने के लिए महिनों पहले से कई तरह की तैयारियां शुरु कर देती हैं। लेकिन, शादी का दिन नजदीक आते-आते महिलाओं को कई तरह की चिंताएं होने लगती हैं। ऐसे में महिलाएं घर ही कुछ उपायों को अपनाकर अपनी स्किन को ग्लोइंग बना सकती हैं। आगे जानते हैं घर पर अपनाएं जाने वाले ब्यूटी ट्रीटमेंट जिससे शादी से पहले आपकी स्किन बेहतर हो सकती है।
निखार लाने के लिए शादी से पहले फॉलो करें ये ब्यूटी ट्रीटमेंट - DIY Beauty Treatment For Glowing Skin In Hindi
एक्सफोलिएट करें
किसी भी मेकअप, गंदगी या दिनभर स्किन पर जमा हुई धूल को साफ करने के लिए आप रात को सोने से पहले स्किन को एक्सफोलिएट करें। इसके लिए आप स्किन पर कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
त्वचा को हाइड्रेटिंग रखें
स्किन को साफ करने के बाद आप किसी माइल्ड फेस वॉश से चेहरे को धोएं। इसके बाद स्किन के हाईड्रेट रखने के लिए उसमें एलोवेरा जेल का उपयोग करें। इससे स्किन पर होने वाली किसी भी तरह की एलर्जी में आराम मिलता है। साथ ही, त्वचा हाइड्रेट रहती है।
होठों की देखभाल
होठों की स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए आप रात में ब्राउन शुगर और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे होठों की स्किन का रंग गुलाबी बनता है और त्वचा में नमी बनी रहती है।
शादी से पहले त्वचा को ग्लोइंग कैसे बनाएं - How To Make Mask For Glowing Skin In Hindi
आवश्यक सामग्री
- शहद - करीब एक चम्मच
- नींबू - एक चम्मच
- एलोवेरा - एक चम्मच
- कॉफी पाउडर - एक पाउडर
चेहरे की त्वचा के लिए स्किन मास्क
- इसे बनाने के लिए आप एक बाउल में एलोवेरा से जेल को निकालें।
- इसमें नींबू, शहद और कॉफी पाउडर को मिलाएं।
- इस मास्क को आप रात के समय 15 - 20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं।
- इसके बाद इसे हल्के गुनगुने पानी से साफ कर लें।
- इसे साफ करने के बाद आप स्किन पर मॉइश्चराइजिंग क्रीम का उपयोग करें।
इसे भी पढ़ें : नाखूनों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए फायदेमंद है जोजोबा ऑयल, जानें इस्तेमाल का तरीका
इस मास्क को सप्ताह में दो बार लगा सकते हैं। इस ट्रीटमेंट से आप त्वचा की समस्याओं को दूर कर सकते हैं। यह मास्क स्किन को हाइड्रेट और चमकदार बनाने में मदद करता है। इस ट्रीटमेंट को आप अपनी ब्यूटी एक्सपर्ट की सलाह के बाद इस्तेमाल कर सकती हैं।