DIY Face Masks: दिवाली तक बेदाग निखार पाने के लिए चेहरे पर लगाएं घर में बने ये फेस मास्क

DIY Face Mask: फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे में हम आपको बेदाग निखार पाने के लिए फेस मास्क बनाने के तरीके बताने वाले हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
DIY Face Masks: दिवाली तक बेदाग निखार पाने के लिए चेहरे पर लगाएं घर में बने ये फेस मास्क

फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है और घरों में इसकी तैयारियां भी होने लगी हैं। त्योहारों पर लोग नए कपड़े पहनते हैं और एक-दूसरे से मिलते हैं, ऐसे में सुंदर दिखने की होड़ में इन दिनों ब्यूटी पार्लर में भी खूब भीड़ होने लगी हैं। ऐसे में अगर आपके पास ब्यूटी पार्लर जाने का समय नहीं है तो यहां हम आपको घर में चेहरे पर बेदाग निखार पाने के लिए फेस मास्क कैसे तैयार करें ये बताने वाले हैं। घर में बने इन फेस मास्क (Face mask for flawless skin) के इस्तेमाल से दिवाली तक आपके चेहरे पर निखार (glowing skin secrets) आ सकता है और आपकी स्किन पहले से बेहतर दिख सकती है।

दिवाली तक ग्लो पाने के लिए फेस मास्क कैसे बनाएं? How To Make Face Mask At Home In Hindi

मोरिंगा-कॉफी फेस मास्क (Moringa-Coffee Face Mask)

मोरिंगा का इस्तेमाल खाने में कई तरीकों से किया जाता है लेकिन इसे चेहरे पर लगाने के भी अनेक फायदे हैं। एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर मोरिंगा (Moringa powder) चेहरे पर निखार लाता है। इस पैक को बनाने के लिए 1 चम्मच मोरिंग पाउडर, आधा चम्मच शहद और आधा चम्मच कॉफी की जरूरत होगी। तीनों को मिक्स करें और फिर जरूरत के मुताबिक इसमें गुलाबजल मिलाकर मास्क तैयार करें। इस मास्क के इस्तेमाल से डार्क सर्कल कम होते हैं और स्किन खिली-खिली दिखती है। दिवाली तक निखार पाने के लिए इस फेम मास्क का हफ्ते में कम से कम 3 बार इस्तेमाल जरूर करें।

इसे भी पढ़ें: चेहरे पर नेचुलर ब्लश के लिए इस तरह करें चुकंदर का इस्तेमाल, त्वचा पर आएगा गुलाबी निखार

ग्रीम टी फेस मास्क  (Green Tea Face Mask)

ग्रीन टी से बना फेस मास्क चेहरे को एक्सफोलिएट करता है, जिससे डेड स्किन निकल जाती है और चेहरा खिला हुआ नजर आता है। इस मास्क को बनाने के लिए आपको 2 चम्मच पकी हुई ग्रीन टी, चुटकीभर हल्दी, 1 चम्मच बेसन चाहिए होगा। सभी को अच्छे से ग्रीन टी के पानी की मदद से मिक्स कर के मास्क तैयार करें और इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर रखें। समय पूरा होने पर फेस मास्क को ताजे पानी से साफ करें। ग्रीन टी के इस्तेमाल किए हुए बैग्स को भी आप आंखों के ऊपर रख सकते हैं। इसके इस्तेमाल से डार्क सर्कल कम हो सकते हैं।

face mask

इसे भी पढ़ें: होंठों पर कैस्टर ऑयल लगाने से मिलते हैं कई फायदे, नैचुरली पिंक होंगे लिप्स

गुड़हल का फेस मास्क (Hibiscus Face Mask)

गुड़हल के फूल का चेहरे पर कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है, औषधीय गुणों से भरपूर गुड़हल चेहरे पर निखार ला सकता है। इसका फेस मास्क बनाने के लिए आपको 1 चम्मच गुड़हल का पाउडर और 1 चम्मच दही चाहिए होगा। दोनों को मिक्स करके पेस्ट तैयार करें और फिर इसे पूरे चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लगाकर छोड़ दें। इस फेस मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में कम से कम 3 से 4 बार करें। गुड़हल के फूलों में एंटी-एजिंग और एंटी-ऑक्सिडेंट गुण होते हैं, जो एजिंग की प्रक्रिया को धीमा कर सकते हैं। गुड़हल के फेस पैक के इस्तेमाल से चेहरे के दाग-धब्बे भी कम होते हैं।

 

Read Next

चेहरे पर गोल्डन ग्लो के लिए करवा चौथ से पहले करें ये गोल्ड फेशियल, मिलेगी दमकती त्वचा

Disclaimer