Delhi Air Quality: बिगड़ी दिल्ली की आबोहवा, AQI 300 के पार, जानें इससे बचने के उपाय

दिल्ली में एक बार फिर आबो हवा दूषित हो गई है। दिल्ली और इससे सटे इलाकों में एयर क्लालिटी इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Delhi Air Quality: बिगड़ी दिल्ली की आबोहवा, AQI 300 के पार, जानें इससे बचने के उपाय


दिल्ली में एक बार फिर से प्रदूषण ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। राजधानी की आबोहवा काफी दूषित हो गई है। दिल्ली समेत गाजियाबाद, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा और नोएडा की एयर क्वालिटी इंडेक्स भी काफी नीचे जा चुका है, जिस कारण दिवाली से पहले ही लोग दिल्ली की हवा के दमघोटूं होने का एहसास कर रहे हैं। एक्यूआई के अचानक नीचे गिरने से लोगों को स्वास्थ्य संबंथी समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है।  

पिछले 24 घंटों में 313 पहुंचा एक्यूआई 

दिल्ली में एक्यआई लेवल गिरने के बाद से प्रशासन और मौसम विभाग भी एलर्ट मोड पर हैं। मौसम विभाग ने इसे लेकर चेतावनी भी जारी की है। दरअसल, बीते 24 घंटों में एक्यूआई लेवल 313 तक पहुंच चुका है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक एक्यूआई का यह लेवल स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का कारण बन सकता है। दिल्ली में शनिवार को यह ग्राफ 248 तक पहुंच चुका था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा जारी किए गए एक आंकड़े के मुताबिक राजधानी में रविवार रात 8 बजे एक्यूआई लेवल 307 तक पहुंच चुका था। 

इसे भी पढ़ें - लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण से बढ़ सकता है इन रोगों का जोखिम, जानें कैसे रहें सुरक्षित?

दिल्ली से सटे इलाकों में भी खराब हुआ एक्यूआई 

केवल दिल्ली ही नहीं इससे सटे आस-पास के इलाके जैसे नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद आदि में भी आबोहवा पर काफी असर पड़ा है। CPCB के मुताबिक ग्रेटर नोएडा में एक्यू लेवल 354, गुरुग्राम में 255, नोएडा में 304, गाजियाबाद में 246 होने के साथ ही फरीदाबाद में एक्यूआई लेवल 322 तक पहुंच चुका है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में हवा की क्वालिटी को और खराब होने के लेकर चेतावनी भी जारी की है। 

airquality

GRAB को चार चरणों में बांटा गया 

एयर क्लालिटी इंडेक्स के लगातार गिरने को लेकर GRAB को 4 चरणों में बांटा गया है। दरअसल, इसके तहत प्रदूषण से बचने को लेकर कई नियम या बंदिशें लागू की जाती हैं। जिससे एक्यूआई के खराब होने के असर को कम किया जा सके। एक्यूआई 201 से लेकर 300 होने को ग्रैब के पहले स्टेज में रखा गया है। 301 से 400 पर दूसरा स्टेज, 401 से 450 को तीसरे स्टेज और 450 पार होने पर चौथे स्टेज को रखा गया है। 

Read Next

Study: विटामिन 12 की कमी बन सकती है शरीर में गंभीर सूजन का कारण, जानें इसके सोर्स

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version