भागदौड़ और व्यस्त जीवनशैली की वजह से आजकल कई लोग मानसिक बीमारियों का सामना कर रहे हैं। तनाव, चिंता, डिप्रेशन और एंग्जाइटी जैसी समस्याओं से कई लोग जूझ रहे हैं। कुछ लोग तनाव या चिंता महसूस करने पर मनोचिकित्सक से संपर्क कर लेते हैं। जबकि कई लोग अपनी मानसिक स्थिति को समझ नहीं पाते हैं। राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) द्वारा बनाया गया वेब पोर्टल इन लोगों के लिए मददगार साबित हो सकता है। आपको बता दें कि दिल्ली एम्स ने मेंटल हेल्थ की जांच करने के लिए एक वेब पोर्टल शुरू किया है। यह पोर्टल लोगों को मानसिक बीमारियों से बचाने और ठीक करने में मदद करेगा। इस पोर्टल की मदद से लोग अपने मेंटल हेल्थ की जांच खुद कर सकते हैं।
मेंटल हेल्थ फाउंडेशन ने एम्स के डॉक्टरों के साथ मिलकर बनाया पोर्टल
आपको बता दें कि आजकल अधिकतर लोग मानसिक समस्याओं से जूझ रहे हैं। ऐसे में मानसिक स्वास्थ्य में सुधार करने के लिए मेंटल हेल्थ फाउंडेशन ने एम्स के डाक्टरों के साथ मिलकर मेंटल हेल्थ की जांच करने के लिए एक वेब पोर्टल (happyfitindia.mhfindia.org) बनाया है। इस पोर्टल में कोई भी मोबाइल नंबर डालकर अपनी मेंटल हेल्थ की जांच कर सकता है।
इसे भी पढ़ें- World Mental Health Day 2023: क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे? जानें इसका इतिहास, महत्व और थीम
मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखना है उद्देश्य
दिल्ली एम्स के पोर्टल की मदद मानसिक स्वास्थ्य की ऑनलाइन जांच की जा सकती है। आपको बता दें कि मंगलवार को एम्स में मेंटल हेल्थ पर एक कार्यक्रम किया गया था, इसी मौके पर मेंटल हेल्थ पोर्टल को शुरू किया गया था। इस पोर्टल का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करना और मानसिक बीमारियों से बचाव है।
इसे भी पढ़ें- मानसिक समस्याओं से जूझ रहा है आपका कोई दोस्त या परिजन, तो जानें उसे इससे बाहर लाने के टिप्स
ऐसे करें मेंटल हेल्थ की जांच
- दिल्ली एम्स के द्वारा बनाए गए इस पोर्टल की मदद से लोग खुद ही अपनी मेंटल हेल्थ की जांच कर सकते हैं।
- इस पोर्टल में मेंटल हेल्थ की जांच के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मानक के अनुरूप कुछ सवाल पूछे जाते हैं।
- इसके लिए पोर्टल पर मोबाइल नंबर से लॉग इन करें।
- फिर पूछे गए सवालों के जवाब दें।
- इसके लिए आपको कुछ नंबर मिलेंगे। इसके आधार पर आप अपने मानसिक स्वास्थ्य का आकलन कर सकते हैं।
- इस प्रक्रिया को पूरा करने में आपको 3 मिनट लगेंगे।
- अगर किसी व्यक्ति का मानसिक स्वास्थ्य खराब निकलता है, तो वह डॉक्टर से फ्री ऑनलाइन परामर्श भी ले सकता है।
इस तरह से लोग अपने मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर कर सकते हैं।