
क्या आप जानते हैं कि बुढ़ापे में भी एक्सरसाइज करने से आपको लंबा जीवन जीने में मदद मिलती है? जी हां, रोजाना एक्सरसाइज करने से व्यक्ति को फिट और एक्टिव रहने में मदद मिलती है। इसके अलावा, यदि आप अपने बुढ़ापे के दिनों में भी एक्सरसाइज करते हैं, तो यह उस दौरान होने वाले मांसपेशियों के नुकसान को कम करने में भी सहायक है। ज्यादातर लोग मानते हैं कि बुढ़ापे के दिनों में हम सबको अधिक आराम की जरूरत है, जबकि ऐसा नहीं है। स्वस्थ और लंबा जीवन जीने के लिए इस दौरान शारीरिक रूप से सक्रिय रहना और हल्की-फुल्की एक्सरसाइज करना जरूरी है। ऐसा केवल हम नहीं, हाल में हुआ यह शोध भी कहता है।
बुढ़ापे में एक्सरसाइज से मांसपेशियों के नुकसान का खतरा होता है कम
जर्नल ऑफ द अमेरिकन गेरिएट्रिक्स सोसाइटी में प्रकाशित एक शोध के अनुसार , वृद्ध लोगों में शारीरिक गतिविधि या एक्सरसाइज से पुरानी बीमारियों, कमजोर मांसपेशियों और मांसपेशियों के नुकसान होने का खतरा कम हो जाता है। इसके अलावा, ऐसा देखा गया है, जो बुजुर्ग लोग शारीरिक रूप से निष्क्रिय हैं, उनमें कोरोनावायरस संक्रमित होने की भी अधिक संभावना हो सकती है। अध्ययन कहता है ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि एक्सरसाइज करने से आपकी प्रतिरक्षा मजबूत होती है। ब्राजील के साओ पाउलो विश्वविद्यालय के इस अध्ययन ने हाल ही में COVID-19 के लिए पुराने वयस्कों के लिए शारीरिक निष्क्रियता के खतरों पर रिपोर्ट की है। ।
इसे भी पढ़ें: भारत में अब शुरू हो चुका है कोरोनावायरस का कम्युनिटी स्प्रेड, IMA ने दिया बयान
अध्ययन में शोधकर्ताओं ने उल्लेख किया कि आपकी मांसपेशियों को सिकुड़ने और बर्बाद करने में केवल 5 से 10 दिनों की शारीरिक निष्क्रियता काफी है। यह सार्कोपेनिया (मांसपेशियों की हानि) की प्रगति को गति दे सकता है और पुरानी बीमारियों को जन्म दे सकता है।
रोजाना चलें कम से कम 1500 कदम
अध्ययन यह सुझाव देता है कि बुढ़ापे में मांसपेशियों के नुकसान को रोकने और स्वस्थ लंबे जीवन जीने के लिए बुजुर्गो को कम से कम रोजाना 1500 कदम चलने चाहिए। इसके अलावा वे हल्की स्ट्रेचिंग के साथ कुछ सरल अभ्यास कर सकते हैं। क्योंकि अध्ययन में पाया गया है कि जो बुजुर्ग प्रतिदिन 1500 से कम कदम चलते हैं, तो इससे केवल 2 ही हफ्तों में पैरों की मांसपेशियों के टिश्यु का 4 प्रतिशत खो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: शुरूआती जीवन में मौसमी फ्लू से लग सकता है भविष्य में इन्फ्लूएंजा या संक्रामक वायरस का अनुमान : शोध
इसलिए शोधकर्ताओं का सुझाव है कि आप बुढ़ापे में आपको कम बैठने और अधिक चलने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। इसके अलावा आप घर पर भी कुछ हल्की एक्सरसाइज कर सकते हैं, जिससे आपके मांसपेशियों के स्वास्थ्य और गतिशीलता को बनाए रखने में मदद मिले। व्यायाम आपको बुढ़ापे में गिरने और दूसरों पर निर्भर न रहने में मदद करेगा, जो कि बुढ़ापे में एक सामान्य समस्या होती है।
Read More Article On Health News In Hindi