
दिल्ली समेत बाकि देश में कोविड के केस बढ़ रहे हैं और स्कूल-कॉलेज में कोविड मामले तेजी से बढ़ रहे हैं ऐसे में कई स्कूल दोबारा स्कूल बंद करने का विचार कर रहे हैं। कोविड के मामले तेजी से बढ़़ रहे हैं, ऐसे में बच्चों के लिए एक बार फिर चिंंता का विषय बन चुका है कि क्या कोविड में माता-पिता को बच्चों को स्कूल भेजना चाहिए। दिल्ली एनसीआर में कई स्कूलों में बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं जिससे माता-पिता की चिंता बढ़ गई है। इस लेख में हम ऐसे 7 लक्षणों की बात करेंगे जिनके बारे में पता चलते ही बच्चे को डॉक्टर के पास लेकर जाएं और इलाज करवाएं।
image source: hopkinsmedicin
लक्षण दिखने पर स्कूल न भेजें
आपको इस बात का खास ख्याल रखना है कि अगर आपका बच्चा बीमार है या उसमें कोविड के लक्षण नजर आ रहे हैं तो आपको उसे स्कूल भेजने से पूरी तरह से परहेज करना है। इस बात का भी ध्यान रखें कि कोविड, फ्लू आदि के लक्षण एक जैसे नजर आते हैं इसलिए लापरवाही न करें। आपको लक्षण नजर आते ही डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। लक्षण नजर आने पर आपको बच्चे को स्कूल भेजना अवॉइड करना चाहिए। कोविड मामले बढ़ने के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने हेल्पलाइन आई cmogbnr@gmail.com की सुविधा रखी है, अगर आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना करना पड़ता है तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना है।
इसे भी पढ़ें- World Hemophilia Day 2022: हीमोफीलिया क्या है? जानिए इसके लक्षण, कारण और इलाज
बच्चों में कोविड के लक्षण (Covid symptoms in kids)
image source: hopkinsmedicin
अगर बच्चे में कोविड के ये लक्षण नजर आते हैं तो गौर करें और डॉक्टर से सलाह लें-
1. अगर बच्चे को बुखार, थकान महसूस हो रही है या वो लो एनर्जी महसूस कर रहा है तो उसे स्कूल न भेजें, ये कोविड के लक्षण हो सकते हैं।
2. अगर आंखें लाल हो रही हैं या आपको त्वचा में लाल चकत्ते नजर आ रहे हैं तो भी ये कोविड के लक्षण हो सकते हैं।
3. अगर जीभ लाल है या सूजन है तो ये भी कोविड के लक्षण हो सकते हैं, ऐसी स्थिति में आप डॉक्टर के पास जाएं।
4. बच्चे को उल्टी या दस्त होने की समस्या होना भी कोविड का एक लक्षण हो सकता है, आप सबसे पहले जांच किट से चेक करें।
5. अगर आपके बच्चे को सांस लेने में कठिनाई हो रही है या भ्रम जैसी स्थिति बन रही है तो ये कोविड के लक्षण हो सकते हैं।
6. अगर बच्चे के पेट में दर्द हो रहा है या उसके होंंठ या नाखून का रंग पीला हो रहा है तो भी कोविड के लक्षण हो सकते हैं।
7. अगर बच्चे को लगातार खांसी आ रही है, उसकी मांसपेशिया में दर्द है, स्मेल और टेस्ट चला गया है तो भी आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- क्या डायबिटीज में ब्राउन शुगर का सेवन कर सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें फायदे, नुकसान और सावधानियां
इन सावधानियों को बरतें (Precautions to prevent covid in kids)
- बच्चों को इम्यूनिटी बूस्टिंग फूड्स खिलाएं।
- बच्चों को हैंडवॉशिंग की हैबित बनाएं।
- आप बच्चे को बाहर निकलते समय मास्क लगाने की आदत डालें।
- छोटे बच्चों को कुछ भी खाने से पहले और बाद में हैंडवॉश से हाथों की सफाई करनी चाहिए।
कोरोना के मामले दूसरी लहर के मुकाबले कम हैं पर खतरा अभी टला नहीं है। आपको बच्चों को टीका लगवाना है और उनमें मास्क और सैनेटाइजर के इस्तेमाल की आदत डालनी है।
main image source: https://s.w-x.co