मुंबई, दिल्‍ली समेत कोरोना से इन 5 राज्‍यों की हालत सबसे खराब, जानिए आपके राज्‍य की क्‍या है स्थिति

Coronavirus In India: कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में जरूरी है कि आप जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर कदम रखें।
  • SHARE
  • FOLLOW
मुंबई, दिल्‍ली समेत कोरोना से इन 5 राज्‍यों की हालत सबसे खराब, जानिए आपके राज्‍य की क्‍या है स्थिति

भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रतिदिन हजारों की संख्‍या में COVID-19 संक्रमितों के मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों पर नजर डाला जाए तो ज्‍यादातर राज्‍य बड़ी ही मुस्‍तैदी के साथ जनता को कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाने का के काम में जुटे हैं। मगर कुछ राज्‍य ऐसे भी हैं, जहां स्थिति अभी भी सबसे ज्‍यादा खराब है। भारत में कोरोना वायरस से सबसे ज्‍यादा प्रभावित राज्‍यों की सूची में आर्थिेक राजधानी मुंबई और देश की राजधानी दिल्‍ली है। इसके अलावा भी कुछ अन्‍य राज्‍य हैं जहां स्थिति नाजुक बनी हुई है।

coronavirus-in-india

भारत में कोरोना संक्रमितों और मौतों के आंकड़े

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्‍या 4,41,706 पर पहुंच गई है। इनमें से 1,83,022 लोग अभी भी कोरोना से लड़ रहे हैं, जबकि 2,58,684 लोगों ने COVID-19 को मात देकर अस्‍पताल से अपने घर जा चुके हैं। भारत में कोरोना वायरस से मौतों की संख्‍या 14 हजार 474 पहुंच गई है। मंत्रायल के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस का Recovery Rate बढ़कर 56.71% हो गया है।

दिल्‍ली और मुंबई की हालत सबसे खराब

पिछले 24 घंटों की बात करें तो राजधानी दिल्ली में 3,788 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही शहर में COVID-19 से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा करीब 70,000 पहुंच चुका है। हालांकि इनमें 39 हजार मरीज ठीक भी हुए हैं। दिल्‍ली में अब तक कोविड-19 से 2,301 लोगों की मौत हुई है। मुंबई में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामले 1,39,010 है, इनमें 69,631 ठीक हुए हैं, जबकि 62 हजार से ज्‍यादा लोगों का इलाज चल रहा है। 6531 लोग मर चुके हैं।

coronavirus-in-india

कोरोना से संक्रमित भारत के राज्‍यों की स्थिति 

राज्‍यों की बात करें तो मुंबई अभी भी कोरोना के मामलों में टॉप पर है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, यहां कुल मामले 139010 है। अब तक 6531 मौतें हुई हैं। 69631 लोग ठीक हुए हैं। दिल्‍ली में कुल मामले 66602 पहुंच चुके हैं। कुल मौतें 2301 और ठीक हुए मरीजों की संख्‍या 39313 है। वहीं कोरोना के मामले में तीसरे नंबर पर तमिलनाडु है। यहां कुल संक्रमितों की संख्‍या 64603 हो गई है। जबकि 833 लोगों की मौत हुई है। 35339 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस का इलाज करने में कारगर हो सकती है इन्‍फ्ल्‍यूएंजा की फेवीपिरवीर दवा, इस्‍तेमाल को मिली मंजूरी

चौथे पायदान पर गुजरात है। यहां कुल मामले 28371 हैं। 1710 लोगों की मौत हुई है। ज‍बकि  20513 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। हालांकि, यहां मौतों का आंकड़ा मुंबई के बाद सबसे ज्‍यादा है। सबसे घनी आबादी वाला राज्‍य उत्‍तर प्रदेश पांचवे नंबर पर है। यहां कुल मामले 18893 पहुंच चुके हैं। 588 लोगों मौत हुई है। जबकि 12116 लोग ठीक हो चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: ब्लड ग्रुप A वालों को कोरोना वायरस का खतरा ज्यादा गंभीर, जानें किस ब्लड ग्रुप वाले लोग हैं ज्यादा सुरक्षित?

इन राज्‍यों के बाद क्रमश: राजस्‍थान, पश्चिम बंगाल, मध्‍य प्रदेश, हरियाणा, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तेलंगना, बिहार, जम्‍मू कश्‍मीर, उड़ीसा, असम और बाकी अन्‍य राज्‍य और केंद्र शासित प्रदेश हैं। इन राज्‍यों में टॉप 5 राज्‍यों की तुलना में कोरोना वायरस के मरीज कम हैं।

Read More Health News In Hindi

Read Next

कितनी कारगर है कोरोनावायरस के 100 % इलाज वाली दवा कोरोनिल? बालकृष्ण ने बताया सभी मानकों पर खरी उतरी है कोरोनिल

Disclaimer