मेकअप प्रोडक्ट्स को एप्लाई करते समय अगर आप सही क्रम न फॉलो करें तो मेकअप चेहरे को अच्छा दिखाने के बजाय खराब लगने लगने लगता है और कम समय में ही मेकअप चेहरे से निकलने लगता है। इस समस्या से बचने के लिए मेकअप प्रोडक्ट्स को एप्लाई करने का सही तरीका आपको जान लेना चाहिए। अगर आप मेकअप प्रोडक्ट्स एप्लाई करने का सही क्रम फॉलो करेंगे तो आपका मेकअप लंबे समय तक चेहरे पर टिका रहेगा और प्रोफेशनल सिलेब्रिटी टाइप का लुक भी फील होगा। चलिए जानते हैं मेकअप प्रोडक्ट्स एप्लाई करने का सही क्रम।
image source:google
1. क्लींजर (Cleanser)
सबसे पहले क्लींजर एप्लाई करें, इससे चेहरे पर जमी गंदगी निकल जाएगी। आप कच्चे दूध को नैचुरल क्लींजर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. टोनर (Toner)
क्लींजर के बाद आप टोनर एप्लाई करें, टोनर से स्किन का पीएच लेवल कंट्रोल होता है। टोनर के लिए आप एलोवेरा जेल को स्प्रे बॉटल में डालकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. सीरम (Serum)
आपकी स्किन ड्राय है तो आप सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं। सीरम से आपकी स्किन मेकअप के लिए प्रीप्येर हो जाएगी और स्किन को एक शाइन मिलेगी, सर्दियों के दिनों में स्किन को ज्यादा हाइड्रेशन की जरूरत होती है, नमी के लिए आप पसंदीदा सीरम लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- सर्दियों में मेकअप कैसे करें? जानें ड्राई स्किन से बचने के लिए मेकअप करने के 5 टिप्स
4. मॉइश्चराइजर (Moisturizer)
त्वचा को मॉइश्चराइज करना न भूलें, आप अपनी पसंद का माइल्ड मॉइश्चराइजर चेहरे पर एप्लाई करें। आप शिया बटर के इस्तेमाल से भी क्रीम बना सकते हैं।
5. सनस्क्रीन (Sunscreen)
यूवी रेज़ से स्किन को बचाने के लिए आप सनस्क्रीन एप्लाई करना न भूलें, अगर आपके पास सनस्क्रीन नहीं है तो आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
6. प्राइमर (Primer)
प्राइमर से आपका मेकअप बेस अच्छे से सेट होगा और लंबे समय तक मेकअप टिका रहेगा, आप अपनी स्किन टाइप के मुताबिक प्राइमर का चुनाव करें। अगर आपकी स्किन ड्राय है तो आप ऑयल बेस्ड प्राइमर का चुनाव करें।
7. फाउंडेशन (Foundation)
image source:google
प्राइमर के बाद बारी आती है फाउंडेशन की। आपको फाउंडेशन को डॉट-डॉट कर स्किन पर एप्लाई करना चाहिए, एक साथ ज्यादा फाउंडेशन लगाने से बचें। फाउंडेशन के लिए आप अपनी स्किन टोन से एक टोन लाइट शेड चुनें।
8. कंसीलर (Concealer)
अब आप डॉर्क एरिया को ढकने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल करें, आप अंडरआई में भी कंसीलर एप्लाई कर सकते हैं पर उससे पहले आप अंडरआई क्रीम एप्लाई करें।
9. पाउडर (Powder)
कंसीलर के बाद बारी आती है पाउडर एप्लाई करने की। आप प्लेन पाउडर या टिंटेड पाउडर एप्लाई कर सकते हैं। पाउडर एप्लाई करने से स्किन का एक्सट्रा ऑयल एब्सॉर्ब हो जाता है और मेकअप टिका रहता है।
इसे भी पढ़ें- फाउंडेशन लगाने के नुकसानों से बचना है तो, अपनी स्किन के अनुसार चुनें फाउंडेशन
10. ब्रॉन्जर (Bronzer)
अब बारी आती है ब्रॉन्जर एप्लाई करने की, फाउंडेशन लगाने के कारण पूरा चेहरा एक समान नजर आता है, चेहरे को शेप देने के लिए ब्रॉन्जर एप्लाई करना जरूरी है।
11. ब्लश (Blush)
ब्रॉन्जर के बाद ब्लश की बारी आती है, आप गुलाबी गाल चाहती हैं तो ब्लड एप्लाई कर सकती है पर ब्लश को गाल की जगह चीकबोन के ऊपर एप्लाई करें।
12. अंत में आई मेकअप करें (Eye makeup)
ऊपर बताए प्रोडक्ट्स को एप्लाई करने के बाद बारी आती है आई मेकअप की जिसमें आप सबसे पहले आईशैडो, फिर आईलाइन और मस्कारा एप्लाई कर सकते हैं।
13. अंत में लिप्सटिक (Lipstick)
मेकअप के अंत में आप अपनी पसंदीदा लिप्सटिक एप्लाई करें, हालांकि लिप बॉम आप स्किन केयर रूटीन के दौरान ही लगा लें।
14. सेटिंग स्प्रे (Setting spray)
लॉन्ग लॉस्टिंग मेकअप के लिए आप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें, इससे मेकअप लंबे समय तक चेहरे पर टिका रहेगा।
इस क्रम में आप मेकअप एप्लाई करें तो आपका लुक प्रोफेशनल भी रहेगा और लंबे समय तक स्किन पर टिका रहेगा।
main image source:google