कोरोना की एंटीबॉडीज डेंगू को अधिक गंभीर बना सकती है, जानें क्या कहती है स्टडी

ट्रांसलेशन हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट द्वारा की गई एक स्टडी के मुताबिक कोरोना की एंटीबॉडीज डेंगू के लक्षणों को और भी गंभीर कर सकता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
कोरोना की एंटीबॉडीज डेंगू को अधिक गंभीर बना सकती है, जानें क्या कहती है स्टडी


डेंगू के मामले पिछले कुछ समय से दुनियाभर मे तेजी से बढ़े हैं। इसी बीच कोविड 19 के भी तरह-तरह के वेरिएंट्स देखे गए हैं। कोविड होने के बाद लोगों में अन्य स्वास्थ्य समस्याएं भी देखी जा रही हैं। हाल ही में ट्रांसलेशन हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (Translational Health Science and Technology Institute) द्वारा की गई एक स्टडी के मुताबिक कोरोना की एंटीबॉडीज डेंगू के लक्षणों को और भी गंभीर कर सकता है। 

क्या कहती है स्टडी? 

शोधकर्ताओं के मुताबिक कोविड की एंटीबॉडीज डेंगू के साथ क्रॉस रिएक्ट करके डेंगू के लक्षणों को और भी बढ़ा सकता है। इससे इंफेक्शन होने का खतरा और भी ज्यादा बढ़ जाता है। पिछले कुछ महीनों में खासकर डेंगू के मामले भारत में तेजी से बढ़े हैं। इंस्टीट्यूट के कुल 24 वैज्ञानिकों द्वारा यह स्टडी पूरी की गई है। दरअसल, कोरोना की एंटीबॉडीज डेंगू के नए स्ट्रेन DENV-2  के साथ मिलकर डेंगू को बढ़ने के लिए प्रेरित कर सकता है। 

dengue symptoms

भारत में पिछले कुछ दिनों में बढ़े डेंगू के मामले 

भारत में पिछले दो महीनों में डेंगू के मामले तेजी से बढ़े हैं। ऐसे में डेंगू के DENV 1, DENV 2 और DENV 3 जैसे स्ट्रेन पाए गए थे। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक डेंगू की स्थिति को नजरअंदाज करना कई बार प्लाजमा लीकेज, लो प्लेटलेट काउंट के साथ ही हेमरेज फीवर होने का कारण भी बन सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबि पश्चिम बंगाल, दिल्ली, गाजियाबाद, झारखंड, बिहार और मुंबई आदि में इसके मामले तेजी से बढ़े हैं। 

इसे भी पढ़ें- पुरुषों में पेशाब से जुड़ी समस्याओं का कारण बन सकता है कोरोना इंफेक्शन, इस तरह से करें बचाव

डेंगू से बचने के तरीके 

  • डेंगू से बचने के लिए आप घर की साफ सफाई रखें।
  • इसके लिए घर की टंकियां, बर्तन और गमलों आदि को साफ रखें। 
  • डेंगू से बचने के लिए आप मॉस्किटा कॉयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • इसके लिए आप घर से निकलने से पहले फुल बाजू के कपड़े पहनें। 
  • मच्छरों से बचने के लिए आप मच्छरदानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

Read Next

Delhi Air Quality: बिगड़ी दिल्ली की आबोहवा, AQI 300 के पार, जानें इससे बचने के उपाय

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version