Doctor Verified

इन 6 सब्जियों की तासीर होती है ठंडी, गर्मी में खाने से शरीर को मिलेगी ठंडक

Cooling Vegetables: गर्मियों में ठंडी तासीर की सब्जियों का सेवन किया जाता है। लेकिन, ठंडी तासीर वाली सब्जी कौन सी हैं?

Anju Rawat
Written by: Anju RawatUpdated at: Apr 02, 2023 08:00 IST
इन 6 सब्जियों की तासीर होती है ठंडी, गर्मी में खाने से शरीर को मिलेगी ठंडक

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Cooling vegetables for Summers in Hindi: गर्मियों में हमेशा ठंडा खाने की इच्छा होती रहती है। ऐसे में शरीर को ठंडक देने के लिए कोई फ्रिज का पानी पीता है, तो कोई कोल्ड ड्रिंक्स आदि का सहारा लेता है। वहीं, कई लोग गर्मियों में शरीर को ठंडा रखने के लिए जूस, स्मूदी या शेक जैसे हेल्दी ड्रिंक्स पीते हैं। इतना ही नहीं, कुछ लोग तो गर्मियों में सत्तू, जौ, पुदीने और धनिया का पानी पीना भी पसंद करते हैं। इसके अलावा, गर्मियों में ठंडी तासीर की चीजों को खाने की सलाह दी जाती है। जैसे कि ठंडी तासीर का आटा, ठंडी तासीर के फल और ठंडी तासीर सब्जियां। इस लेख में हम आपको ठंडी तासीर की सब्जियों (Body Cooling Vegetables in Hindi) के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं-

ठंडी तासीर वाली सब्जी कौन सी हैं?- Body Cooling Vegetables in Hindi

lauki for summer

1. लौकी या घीया

लौकी एक ऐसी सब्जी है, जिसे अधिकतर लोग खाना पसंद नहीं करते हैं। लेकिन सभी लोगों को लौकी का सेवन जरूर करना चाहिए। खासकर, गर्मियों में लौकी का सेवन करना काफी फायदेमंद होता है। आयुर्वेदिक डॉक्टर श्रेय शर्मा बताते हैं कि लौकी की तासीर ठंडी होती है। ऐसे में अगर आप लौकी का सेवन करेंगे, तो पेट में ठंडक बनी रहेगी। साथ ही, पानी की कमी भी दूर होगी। लौकी खाने से शरीर हाइड्रेटेड रहता है। लौकी में विटामिन्स और मिनरल्स की मात्रा भी अधिक होती है। इसलिए अगर आप गर्मियों में लौकी की सब्जी खाएंगे, तो इससे शरीर में ठंडक बनी रहेगी और सभी जरूर पोषक तत्व भी मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें- गर्मियों में खाएं ठंडी तासीर वाली ये 4 तरह की दाल, पाचन भी रहेगा दुरुस्त

3. सीताफल

सीताफल पोषक तत्व से भरपूर होता है। सीताफल में कैल्शियम और फाइबर की मात्रा काफी अधिक होती है। साथ ही, सीताफल की तासीर भी ठंडी होती है। ऐसे में अगर गर्मी के मौसम में सीताफल का सेवन किया जाए, तो इससे स्वास्थ्य को कई लाभ मिल सकते हैं। इसलिए आपको अपनी डाइट में सीताफल को जरूर शामिल करना चाहिए। अगर आप गर्मियों में सीताफल की सब्जी बनाकर खाएंगे, तो इससे पेट को ठंडक मिलेगी और आप स्वस्थ महसूस करेंगे।

4. पालक

पालक प्रोटीन, आयरन और विटामिन सी का अच्छा सोर्स होता है। पालक की तासीर बेहद ठंडी होती है। इसलिए गर्मियों में पालक का सेवन करना फायदेमंद माना जाता है। पालक का नियमित सेवन करने से एनीमिया के लक्षणों को कम करने में मदद मिल सकती है। साथ ही, पालक को पचाना भी काफी आसान होता है। आप पालक का साग बनाकर खा सकते हैं।

tori for summer

2. तोरी

आयुर्वेद में तोरी की सब्जी को भी ठंडा बताया गया है। तोरी की सब्जी पचने में आसान होती है। यह पित्त को भी शांत करती है। इसलिए आप चाहें तो गर्मियों में तोरी की सब्जी को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा, तोरी में कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, पोटैशियम और फॉस्फोरस जैसे पोषक तत्व भी पाए जाते हैं। गर्मियों में तोरी की सब्जी खाना बेहद फायदेमंद होता है। तोरी की सब्जी खाने से आपको एनर्जी मिलेगी, वजन कंट्रोल में रहेगा और पेट में भी ठंडक बनी रहेगी। 

5. खीरा

खीरे में पानी की मात्रा काफी अधिक होती है। साथ ही, खीरे की तासीर भी ठंडी होती है। इसलिए आप चाहें तो अपनी समर डाइट में खीरे को भी शामिल कर सकते हैं। खीरे को आप सलाद के रूप में खा सकते हैं या फिर इसकी सब्जी बनाकर भी खाई जा सकती है।

इसे भी पढ़ें- गर्मी में खाएं ये 9 फल और सब्जियां, पेट में बनी रहेगी ठंडक 

6. टिंडा

गर्मियों में टिंडा भी खाया जाता है, क्योंकि इसकी तासीर ठंडी होती है। लौकी की तरह टिंडा भी पाचन में आसान होता है। इसमें पानी की मात्रा भी अधिक होती है। अगर आप गर्मी में टिंडे की सब्जी खाएंगे, तो इससे शरीर को ठंडक मिलेगी और पाचन भी सही रहेगा।

Disclaimer