What Causes Diabetic Blisters On Feetin Hindi: डायबिटीज से पीड़ित लोगों को अपनी सेहत का खास ध्यान रखने की जरूरी होती है। डायबिटीज में व्यक्ति के शरीर में ब्लड शुगर लेवल काफी बढ़ जाता है, जिसका असर उनके ओवरऑल हेल्थ पर पड़ता है। डायबिटीज के मरीजों को डायबिटीज के कारण पैरों में छाले होने की समस्या भी बढ़ सकती है, जिसे बुलोसिस डायबिटिकोरम या डायबिटिक ब्लिस्टर(What causes diabetic blisters) कहा जाता है। डायबिटीज के मरीजों में यह एक आम समस्या है, जो आपके पैर में काफी असुविधा का कारण बन सकती है और इंफेक्शन के जोखिम को बढ़ा सकता है। लेकिन डायबिटीज के कारण पैरों में छाले होने के कारणों के बारे में जानकर आप इस समस्या को होने से रोक सकते हैं। ऐसे में आइए नई दिल्ली के लाजपत नगर के एलांटिस हेल्थकेयर के एमबीबीएस, एमडी डर्मेटोलॉजिस्ट और एस्थेटिक फिजिशियन डॉ. चांदनी जैन गुप्ता से जानते हैं कि डायबिटीज के कारण पैरों में छाले क्यों होते हैं? (Causes Of Diabetic Blisters On Feet)
डायबिटीज में पैरों में छाले क्यों हो जाते हैं? - What Causes Diabetic Blisters in Hindi?
1. नर्व डैमेज होना
शरीर में हाई ब्लड शुगर का स्तर आपके पैरों की नसों को नुकसान पहुंचाा सकता है, जिस कारण आपके पैर की स्किन पर दबाव पड़ सकता है और पैरों पर छोटे या बड़े छाले हो सकते हैं। नर्व डैमेज होने से आपको दर्द और बैचेनी महसूस नहीं होती है, इसलिए छाले होने का पता लगाना मुश्किल हो जाता है।
इसे भी पढ़ें: प्री-डायबिटीज का पता चलते ही तुरंत उठाएं ये 5 कदम, डायबिटीज में नहीं बदलेगी बीमारी
टॉप स्टोरीज़
2. खराब ब्लड सर्कुलेशन
डायबिटीज के मरीजों के पैरों में कम ब्लड फ्लो के कारण स्किन ड्राई और फटी हुई हो सकती है, जिससे छाले होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है। इतना ही नहीं खराब ब्लड सर्कुलेशन आपके पैर के छाले को ठीक होने में ज्यादा समय लग सकता है।
3. हाई ब्लड शुगर लेवल
डायबिटीज में हाई ब्लड शुगर लेवल आपकी स्किन में ग्लूकोज के बढ़ने का कारण बनता है, जिससे पैरों की स्किन ड्राई और बेजान हो जाती है। ऐसे में हाई ब्लड शुगर लेवल के कारण पैरों में छाले होने की संभावना बढ़ जाती है। हाई ब्लड शुगर लेवल आपके शरीर को बेहतर तरीके से काम करने से भी रोक सकता है, जिससे आप इंफेक्शन की चपेट में आसानी से आ सकते हैं।
4. इंफेक्शन
डायबिटीज के मरीजों के पैरों में बैक्टीरिया या फंगल इंफेक्शन पैरों पर छाले होने करने का कारण बन सकते हैं। डायबिटीज के मरीजों के शरीर में इंफेक्शन होने का जोखिम जितना है, उतनी ही तेजी से इसके फैलना का खतरा भी होता है, जिससे बचाव के लिए छाले होने पर तुंरत ट्रीटमेंट की जरूरत होती है।
5. दवाएं
डायबिटीज में कुछ दवाएं मरीजों के पैरों में छाले का कारण बन सकता है। इतना ही नहीं ये दवाएं आपके ट्रीटमेंट को भी धीमा कर सकता है, जिससे छाले ठीक होने में समय लग सकता है या इन्हें ठीक करना मुश्किल हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: क्या डायबिटीज के मरीजों के लिए घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी सुरक्षित है? डॉक्टर से जानें
डायबिटीज में छाले से बचाव के उपाय - How To Prevent Diabetic Blisters in Hindi
- अपने शरीर में ब्लड शुगर लेवल मैनेज रखें।
- पैरों की अच्छी देखभाल करें।
- सही जूते पहनें।
- खुद को हाइड्रेटेड रखने की कोशिश करें।
- नियमित रूप से अपने पैरों की जांच करवाएं।
- वजन कंट्रोल में रखें।
निष्कर्ष
डायबिटीज के कारण पैरों में छाले होने के कारणों को जानकर आप इसे होने से रोक सकते हैं। इसके साथ ही अपने पैरों को हाइड्रेटेड रखने, सही देखभाल करने और सही जूते पहनने से पैरों पर छाले के जोखिम को होने से रोका जा सकता है।
Image Credit: Freepik