स्किन इंफेक्शन की समस्या एक आम बात है, आए दिन हमें फंगल इंफेक्शन या बैक्टीरियल इंफेक्शन के चलते स्किन में रैशेज, खुजली, चकत्ते, रेडनेस आदि समस्याएं होती हैं, अगर आप संक्रमण को दूर करने का आसान उपाय ढूंढ रहे हैं तो आपको कैरेट सीड ऑयल यानी गाजर के बीज के तेल के बारे में जान लेना चाहिए। गाजर के बीज के तेल में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं इससे इंफेक्शन दूर होता है। अगर आपको चोट लगने के कारण इंफेक्शन हुआ है तो भी गाजर के बीज का तेल जख्म को जल्दी भरने में आपकी मदद करता है। इस लेख में हम कैरेट सीड ऑयल को स्किन इंफेक्शन दूर करने के लिए इस्तेमाल करने के तरीके पर बात करेंगे।
image source: https://www.zliving.com
कैरेट सीड ऑयल के गुण (Carrot seed oil properties)
- गाजर के बीज के तेल को स्टीम मेथड से निकाला जाता है। मुख्य रूप से ये तेल जंगली गाजर के बीज से निकाला जाता है।
- गाजर के बीज के तेल में एंटी एजिंग गुण होते हैं।
- गाजर के बीज के तेल में लिमोनिन, कैरोटोल, विटामिन ए आदि गुण पाए जाते हैं।
- कैरेट सीड ऑयल में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, टिटनेस जैसी बीमारी को रोकने में भी गाजर के बीच का तेल फायदेमंद है।
- कैरेट सीड ऑयल में एंटीऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा होती है, आप स्किन को हेल्दी रखने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- घर पर ऐसे बनाएं कपूर का तेल, बालों और स्किन को मिलेंगे कई जबरदस्त फायदे
टॉप स्टोरीज़
स्किन के लिए क्यों फायदेमंद है कैरेट सीड ऑयल? (Benefits of carrot seed oil)
- स्किन का पीएच बैलेंस मेनटेन करने के लिए कैरेट सीड ऑयल का इस्तेमाल फायदेमंद होता है।
- झुर्रियों और फाइन लाइंस को दूर करने के लिए आप गाजर के बीज का तेल यूज कर सकते हैं।
- ड्राय और ऑयली स्किन दोनों के लिए कैरेट सीड ऑयल फायदेमंद माना जाता है।
- अगर आपको सनबर्न हुआ है तो आप कैरेट सीड ऑयल का इस्तेमाल करें, इससे नई कोशिकाओं को हेल्दी रहने में मदद मिलेगी।
- कैरेट सीड ऑयल बालों के लिए भी फायदेमंद होता है, इससे बालों की चमक बढ़ती है, ये बालों के लिए नैचुरल कंडीशनर का काम करता है।
स्किन इंफेक्शन कैसे दूर करता है कैरेट सीड ऑयल? (Carrot seed oil in hindi)
image source:theearthelement
- स्किन इंफेक्शन की समस्या को दूर करने के लिए आप कैरेट सीड ऑयल को इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अगर आपके खुले घाव में इंफेक्शन हो गया है तो आप कैरेट सीड ऑयल का इस्तेमाल संक्रमण से बचने के लिए कर सकते हैं।
- गले, मुंह, पेट आदि के संक्रमण को दूर करने के लिए भी कैरेट सीड ऑयल फायदेमंद माना जाता है।
- अल्सर, चकत्ते या छाल रोग आदि समस्याओं को दूर करने के लिए भी आप कैरेट सीड ऑयल यूज कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- चिया सीड्स के फेस पैक से दूर हो जाएंगी आपके चेहरे की ये 5 समस्याएं, जानें कैसे बनाएं पैक
गाजर के बीज के तेल का इस्तेमाल कैसे करें? (How to use carrot seed oil)
स्किन इंफेक्शन दूर करने के लिए आप गाजर के तेल के बीज का इस्तेमाल कई तरीके से कर सकते हैं-
- गाजर के बीज के तेल की 2 से 3 बूंद आप एलोवेरा में मिलाकर स्किन पर लगाएं इससे इंफेक्शन दूर होगा।
- गाजर के बीज के तेल का इस्तेमाल करने के लिए आप हल्दी में दही और ऑयल मिलाएं और स्किन पर लगा लें।
- अगर आपको चोट लगी है और इंफेक्शन दूर करना है तो आप गाजर तेल को कॉटन पर लगाकर उससे चोट साफ करें और उसपर हल्दी का लेप लगाएं।
- कैरेट सीड ऑयल में टी ट्री ऑयल मिक्स करें और उसमें नारियल तेल मिलाएं और इसे स्किन पर एप्लाई कर सकते हैं।
आप कैरेट सीड ऑयल को एवोकाडो, नींबू, ऑरेंज के साथ मिक्स करके भी लगा सकते हैं। अगर आप गर्भवती हैं तो आपको डॉक्टर की सलाह पर ही गाजर के बीज के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए।
main https://res.feednews.com, squarespace