Doctor Verified

क्‍या यूटीआई के कारण योनि से बदबू आती है? डॉक्‍टर से जानें

यूटीआई होने पर यूर‍िन पास करने पर तेज दर्द होता है। लेक‍िन कुछ मह‍िलाओं को यूटीआई होने पर योन‍ि से बदबू भी आती है। जानें दोनों में क्‍या संंबंध है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
क्‍या यूटीआई के कारण योनि से बदबू आती है? डॉक्‍टर से जानें

Can UTI Cause Vaginal Odour: यूर‍िनरी ट्रैक्‍ट इन्‍फेक्‍शन को यूटीआई भी कहते हैं। यूटीआई होने पर क‍िडनी, मूत्राशय, गर्भाशय और मूत्रमार्ग जैसे अंग संक्रम‍ित हो सकते हैं। पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में यह समस्‍या ज्‍यादा होती है। यह इन्‍फेक्‍शन आमतौर पर मूत्राशय में व‍िकस‍ित होता है लेक‍िन यह क‍िडनी में भी फैल सकता है। यूटीआई होने पर बुखार, यूर‍िन पास करते समय तेज दर्द या जलन, पेट के न‍िचले ह‍िस्‍से में दर्द महसूस हो सकता है। इस दौरान कुछ मह‍िलाएं वजाइना से बदबू आने की श‍िकायत करती हैं। लेक‍िन क्‍या बदबू आना, यूटीआई का ही लक्षण है? इसका जवाब हम आगे जानेंगे। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के झलकारीबाई अस्‍पताल की गाइनोकॉलोज‍िस्‍ट डॉ दीपा शर्मा से बात की।  

does UTI cause vaginal odour

क्‍या यूटीआई में योन‍ि से बदबू आती है?- Does UTI Cause Vaginal Odour

डॉ दीपा शर्मा ने बातचीत के दौरान बताया क‍ि यूटीआई होने पर योन‍ि से बदबू आ सकती है। यूटीआई होने पर यूर‍िन पास करने पर कुछ मह‍िलाओं को दर्द और जलन के साथ-साथ मछली जैसी स्‍मेल आने की श‍िकायत करती हैं। ऐसा यूटीआई के हर केस में हो, ऐसा जरूरी नहीं है। यूटीआई एक तरह का बैक्‍टीर‍ियल इन्‍फेक्‍शन है। बैक्‍टीर‍िया जब यूर‍िन के संपर्क में आते हैं, तो बदबू का कारण बनते हैं। यूटीआई होने पर वजाइनल ड‍िस्‍चार्ज की समस्‍या होती है। इसके कारण भी बदबू आ सकती है। वजाइनल ड‍िस्‍चार्ज में ब्‍लड या सफेद पदार्थ न‍िकल सकता है ज‍िससे जलन, खुजली भी महसूस होती है। इस दौरान क‍िसी भी तरह के वजाइनल स्‍प्रे या उत्‍पाद का इस्‍तेमाल नहीं करना चाह‍िए। जैसे-जैसे इन्‍फेक्‍शन ठीक होगा, योन‍ि की बदबू दूर हो जाएगी।  

योन‍ि से बदबू आने के अन्‍य कारण- Vaginal Odour Causes

यूटीआई के अलावा योन‍ि से बदबू आने के अन्‍य कारण ये हो सकते हैं- 

  • योन‍ि से बदबू आने का कारण बैक्टीरियल वेजिनोसिस हो सकता है।
  • खराब हाइजीन के कारण भी योन‍ि से बदबू (Vaginal Odour) आ सकती है।
  • हार्मोनल असंतुलन के कारण योन‍ि से बदबू आ सकती है। 
  • पीर‍ियड्स के दौरान भी वजाइनल स्‍मेल की समस्‍या होती है। 

इसे भी पढ़ें- वजाइना से आ रही है अमोनिया जैसी बदबू? डॉक्टर से जानें इसका कारण और बचाव के तरीके

यूटीआई में योन‍ि की बदबू से कैसे बचें?- How To Prevent Vaginal Odour

  • यूटीआई में ज्‍यादा से ज्‍यादा पानी प‍िएं। इस दौरान क्रैनबेरी जूस पीने की सलाह दी जाती है। ज‍ितना ज्‍यादा पानी प‍िएंगे उतना जल्‍दी इन्‍फेक्‍शन दूर होगा।
  • जो मह‍िलाएं साफ-सफाई का ख्‍याल नहीं रखतीं, उन्‍हें योन‍ि से बदबू आने की समस्‍या (Vaginal Odour Treatment) हो सकती है।
  • गर्मी के मौसम में ज्‍यादा पसीना आने के कारण बैक्‍टीर‍िया पनपने लगते हैं और वजाइनल स्‍मेल का कारण बनते हैं। इसल‍िए कपड़े और अंडरगार्मेंट्स को जरूरत महसूस होने पर बदल लें।     
  • टाइट कपड़ों से परहेज करें। ढीले और सूती कपड़े ही पहनें। सूती कपड़े पसीना सोख लेते हैं।
  • अपनी डाइट में फल, सब्‍ज‍ियां, साबुत अनाज, प्रोटीन युक्‍त आहार आद‍ि को शाम‍िल करें।

यूटीआई होने पर योन‍ि से बदबू आ सकती है। इससे बचने के ल‍िए ज्‍यादा से ज्‍यादा पानी का सेवन करें और साफ-सफाई का ख्‍याल रखें। यूटीआई के इलाज के ल‍िए डॉक्‍टर से जल्‍दी संपर्क करना चाह‍िए। उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।  

Read Next

सिजेरियन डिलीवरी के बाद हड्डियों में दर्द क्यों होता है? जानें इसके कारण और बचाव के उपाय

Disclaimer