क्या टाइफाइड में नींबू पानी पी सकते हैं? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Can Typhoid Patient Drink Lemon Water: टाइफाइड में नींबू पानी पीना कितना सुरक्षित हैं? आइए जानते हैं इस बारे में क्या कहते हैं एक्सपर्ट। 

 

Vikas Arya
Written by: Vikas AryaUpdated at: Feb 18, 2023 12:30 IST
क्या टाइफाइड में नींबू पानी पी सकते हैं? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Can Typhoid Patient drink Lemon water : टाइफाइड होने पर लोगों को खाना पचाने में समस्या का सामना करना पड़ता है। साथ ही डॉक्टर उन्हें आसानी से पचाने वाले आहार खाने की सलाह देते हैं। इस समय मरीज को मुख्य रूप से डिहाइड्रेशन होने का खतरा अधिक होता है। डिहाइड्रेशन से बचने के लिए मरीज को इस समय पर्याप्त मात्रा में पानी और फलों का जूस पीने को कहा जाता है। दरअसल टाइफाइड एक बैक्टीरियल इंफेक्शन है जो एक से दूसरे व्यक्ति को आसानी से हो सकता है। इसमें व्यक्ति को दस्त और उल्टी जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। टाइफाइड होने पर क्या मरीज को नींबू पानी का सेवन करना चाहिए? इसको लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इस विषय पर हमने एक्सपर्ट से बात कि और जाना कि क्या वाकई में टाइफाइड के मरीज को नींबू पानी पीना चाहिए? आइए जानते हैं इस विषय को विस्तार से। 

इसे भी पढ़ें : क्या टाइफाइड में रोटी खा सकते हैं? जानें एक्सपर्ट की राय 

tyhopid lemon drink

क्या टाइफाइड में नींबू पानी पी सकते हैं?- Can We Drink Lemon Water In Typhoid In Hindi

डायटीशियन के मुताबिक टाइफाइड में नींबू पानी का सेवन किया जा सकता है। दरअसल टाइफाइड में मरीज को दस्त और उल्टी होती है। इसके अलावा भी मरीज को बुखार, भूख कम लगना, सिरदर्द, गले में खराश, पेट में दर्द आदि लक्षण महसूस होते हैं। लेकिन मुख्य रूप से दस्त व उल्टी की वजह शरीर में पानी का स्तर तेजी से कम होने लगता है। ऐसे में नींबू पानी पीने से शरीर को डिहाइड्रेशन के खतरे से बचाया जा सकता है। इसमें विटामिन सी होता है, जो शरीर में इम्यूनिटी पावर को मजबूत बनाता है। इससे संक्रमित होने की संभावना कम होती है और मरीज को रोग से रिकवरी करने में मदद मिलती है। 

इसे भी पढ़ें : टाइफाइड बुखार आपको लंबे समय तक रख सकता है अस्वस्थ, इन तरीकों से करें अपना बचाव

एक्सपर्ट क्या सलाह देते हैं

डायटीशियन की मानें तो अगर आप नियमित रूप से नींबू पानी पीते हैं इससे आपको रोग से मुक्त होने में कम समय लगता है। नींबू साइट्रिक एसिड और हाइड्रोक्लोरिक एसिड पाया जाता है, ये दोनों ही तत्व पाचन को बेहतर करने का कार्य करते हैं। इससे पेट संबंधी विकारों का खतरा कम होता है। दस्त होने पर पानी की कमी को पूरा करने के लिए मरीज को नींबू और थोड़ा सा नमक मिक्स करके पीना चाहिए। इससे पेट को आराम मिलता है। 

Disclaimer