Can Tuberculosis Cause Hair Loss In Hindi: टीबी यानी ट्यूबरक्लॉसिस (Tuberculosis) फेफड़ों से जुड़ी एक बीमारी है। यह संक्रामक है। अगर घर में किसी एक व्यक्ति को हुआ है, तो जरूरी है कि बाकी सदस्य उसके संपर्क में न रहें। हां, टीबी के मरीज को प्रॉपर देखभाल और अच्छी केयर की जरूरत होती है। आमतौर पर माना जाता है कि ट्यूबरक्लॉसिस सिर्फ फेफड़ों को प्रभावित करता है। जबकि, यह शरीर के अन्य हिस्सों को भी प्रभावित कर सकता है, जैसे रीढ़, ब्रेन या किडनी। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जरूरी नहीं है कि जिसे टीबी है, वह बीमार पड़े। असल में, टीबी कई प्रकार के होते हैं, इसमें एक्टिव और इनएक्टिव के अलावा भी पल्मोनरी टीबी भी शामिल है। अगर इसके लक्षण नजर आने लगे, तो तुरंत इलाज की जरूरत होती है। अगर यह लाइलाज रह जाए, तो मरीज के शरीर के कई अंग प्रभावित हो सकते हैं और मृत्यु तक हो सकती है। बहरहाल, टीबी के लक्षणों के तौर पर वजन घटना, खांसी और रात को पसीना आना जैसी कुछ चीजें देखी जाती हैं। हां, कुछ लोगों को यह शिकायत करते भी देखा गया है कि इस बीमारी के होने पर उनके बाल भी झड़ते हैं। तो क्या सही में टीबी की वजह से बाल झड़ (Kya TB Hone Par Baal Jhadte Hain) सकते हैं? इस बारे में हमने शारदा अस्पताल में जनरल मेडिसिन के प्रोफेसर और एचओडी डॉ. आदेश के. गड़पायले से बात की।
क्या टीबी की वजह से बाल झड़ सकते हैं- Can Tuberculosis Cause Hair Loss In Hindi
आमतौर पर बाल झड़ना एक सामान्य समस्या होती है। हर व्यक्ति के बाल झड़ते हैं। किसी के कम, तो किसी के ज्यादा। हालांकि, कई बार यह किसी गंभीर बीमारी की ओर भी इशारा करता है। लेकिन, जहां तक टीबी रोग होने पर बाल झड़ने की बात है, तो यह बात सही नहीं है। इस बात की पुष्टि National Institutes of Health (NIH) (.gov) में प्रकाशित एक लेख से होती है। इसके अनुसार, "अमूमन टीबी रोग होने पर बाल नहीं झड़ते हैं। हां, टीबी रोग होने पर जिस तरह की मेडिसिन मरीज को दी जाती है, उसके साइड इफेक्ट के तौर पर एलोपेसिया हो सकता है। यह एक तरह की बाल झड़ने की बीमारी है। जैसे ही मरीज की सेहत में सुधार होने लगता है और दवा देनी बंद हो जाती है, तो एलोपेसिया भी रिवर्स होने लगता है यानी बाल वापिस आ जाते हैं। इस लिहाज से देखा जाए, तो व्यक्ति के बाल टीबी रोग के कारण नहीं झड़ते हैं। अब तक कोई ऐसे साक्ष्य भी मौजूद नहीं है, जिससे यह साबित हो सके कि टीबी के कारण बाल झड़ सकते हैं।"
इसे भी पढ़ें: क्या होती है टीबी की बीमारी? शरीर में कैसे होती है शुरुआत? जानें आसान भाषा में
टीबी का कारण- Causes Of Tuberculosis
टीबी माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस के कारण होता है। यह बीमारी संक्रामक है। यह छींकने या खांसने से हवा में फैले बैक्टीरिया से फेल सकता है। हालांकि, स्वस्थ व्यक्ति जब लंबे समय तक संक्रामक व्यक्ति केस साथ रहता है, तभी उसके बीमार होने का रिस्क बढ़ता है। बहरहाल, टीबी को फेफड़ों के संक्रमण से जोड़कर देखा जाता है। लेकिन, यह शरीर के कई हिस्सों को प्रभावित कर सकता है। इसलिए इसके लक्षण नजर आने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। इसके अलावा, संक्रमित व्यक्ति से दूर रहने की कोशिश करनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: टीबी की गांठ के लक्षण : लिम्फ नोड ट्यूबरक्लोसिस क्या है? जानें इसके कारण और लक्षण
टीबी के लक्षण- Symptoms Of Of Tuberculosis
आमतौर पर जिन लोगों को इनएक्टिव टीबी है, उनमें इसके लक्षण दिखाई नहीं देते हैं। हालांकि, उनमें स्किन रिएक्शन टेस्ट या ब्लड टेस्ट का रिजल्ट पॉजिटिव आ सकता है। एक्टिव टीबी के लक्षणों की बात करें, तो इसमें शामिल हैं-
- दो सप्ताह से ज्यादा दिनों तक चलने वाली बुरी खांसी
- सीने में दर्द
- खांसी के साथ खून या बलगम आना
- थकान या कमजोरी महसूस करना
- भूख में कमी आना
- अचानक वजन का घटना
- सर्दी न होने पर भी ठंड लगना
- बुखार होना
- रात का पसीना आना।
All Image Credit: Freepik