Doctor Verified

क्या टीबी (Tuberculosis) की वजह से बाल झड़ सकते हैं? जानें सच्चाई

Can Tuberculosis Cause Hair Loss In Hindi: टीबी होने पर बाल नहीं झड़ते हैं। हालांकि, ट्रीटमेंट के प्रोसेस में इस तरह की समस्या हो सकती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या टीबी (Tuberculosis) की वजह से बाल झड़ सकते हैं? जानें सच्चाई


क्या टीबी की वजह से बाल झड़ सकते हैं- Can Tuberculosis Cause Hair Loss In Hindi

Can Tuberculosis Cause Hair Loss In Hindi

आमतौर पर बाल झड़ना एक सामान्य समस्या होती है। हर व्यक्ति के बाल झड़ते हैं। किसी के कम, तो किसी के ज्यादा। हालांकि, कई बार यह किसी गंभीर बीमारी की ओर भी इशारा करता है। लेकिन, जहां तक टीबी रोग होने पर बाल झड़ने की बात है, तो यह बात सही नहीं है। इस बात की पुष्टि National Institutes of Health (NIH) (.gov) में प्रकाशित एक लेख से होती है। इसके अनुसार, "अमूमन टीबी रोग होने पर बाल नहीं झड़ते हैं। हां, टीबी रोग होने पर जिस तरह की मेडिसिन मरीज को दी जाती है, उसके साइड इफेक्ट के तौर पर एलोपेसिया हो सकता है। यह एक तरह की बाल झड़ने की बीमारी है। जैसे ही मरीज की सेहत में सुधार होने लगता है और दवा देनी बंद हो जाती है, तो एलोपेसिया भी रिवर्स होने लगता है यानी बाल वापिस आ जाते हैं। इस लिहाज से देखा जाए, तो व्यक्ति के बाल टीबी रोग के कारण नहीं झड़ते हैं। अब तक कोई ऐसे साक्ष्य भी मौजूद नहीं है, जिससे यह साबित हो सके कि टीबी के कारण बाल झड़ सकते हैं।"

इसे भी पढ़ें: क्या होती है टीबी की बीमारी? शरीर में कैसे होती है शुरुआत? जानें आसान भाषा में

टीबी का कारण- Causes Of Tuberculosis

Causes Of Tuberculosis

टीबी माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस के कारण होता है। यह बीमारी संक्रामक है। यह छींकने या खांसने से हवा में फैले बैक्टीरिया से फेल सकता है। हालांकि, स्वस्थ व्यक्ति जब लंबे समय तक संक्रामक व्यक्ति केस साथ रहता है, तभी उसके बीमार होने का रिस्क बढ़ता है। बहरहाल, टीबी को फेफड़ों के संक्रमण से जोड़कर देखा जाता है। लेकिन, यह शरीर के कई हिस्सों को प्रभावित कर सकता है। इसलिए इसके लक्षण नजर आने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। इसके अलावा, संक्रमित व्यक्ति से दूर रहने की कोशिश करनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: टीबी की गांठ के लक्षण : लिम्फ नोड ट्यूबरक्लोसिस क्या है? जानें इसके कारण और लक्षण

टीबी के लक्षण- Symptoms Of Of Tuberculosis

आमतौर पर जिन लोगों को इनएक्टिव टीबी है, उनमें इसके लक्षण दिखाई नहीं देते हैं। हालांकि, उनमें स्किन रिएक्शन टेस्ट या ब्लड टेस्ट का रिजल्ट पॉजिटिव आ सकता है। एक्टिव टीबी के लक्षणों की बात करें, तो इसमें शामिल हैं-

  • दो सप्ताह से ज्यादा दिनों तक चलने वाली बुरी खांसी 
  • सीने में दर्द
  • खांसी के साथ खून या बलगम आना
  • थकान या कमजोरी महसूस करना
  • भूख में कमी आना
  • अचानक वजन का घटना
  • सर्दी न होने पर भी ठंड लगना
  • बुखार होना
  • रात का पसीना आना।

All Image Credit: Freepik

Read Next

Mpox Virus in India: मंकीपॉक्‍स से र‍िकवर होने में क‍ितना समय लगता है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer